कल्याण आयुर्वेद - बदलती लाइफस्टाइल गलत खानपान और बढ़ते प्रदूषण की वजह से हमारी सेहत के साथ-साथ बालों और त्वचा को नुकसान भी होने लगा है. आज के जमाने में सफेद बालों की दिक्कत होना या फिर बालों का झड़ना कोई बड़ी बात नहीं है. पहले के जमाने में सफेद बाल होने का मतलब होता था, बुढ़ापा आना. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब युवाओं को भी सफेद बालों की दिक्कत हो रही है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आज का यह पोस्ट आपके काम का है. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने बालों को दोबारा से काला कर सकते हैं.
![]() |
इस तेल को लगाने से 1 हफ्ते में ही सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा, मिलेंगे ये गजब के फायदे |
तो चलिए जानते हैं विस्तार से -
आपको बता दें हम जिस तेल के बारे में बात कर रहे हैं वह है अजवाइन का तेल. अजवाइन का सेवन करना हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह हमारे पाचन शक्ति को बढ़ाता है. साथ ही वजन कम करने में भी मदद करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजवाइन का सेवन करने से आपकी त्वचा और बालों दोनों को फायदा मिलता है. वहीं इस तेल को आप घर पर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बालों से जुड़ी समस्याएं आसानी से दूर हो जाएंगी.
अजवाइन का तेल बनाने की विधि -
अजवाइन का तेल बनाने के लिए आप सबसे पहले अच्छी तरह से नारियल का तेल गर्म हो जाए, तो फिर उसमें अजवाइन डालकर आंच बंद कर दें. ठंडा होने के लिए छोड़ दें.+ उसके बाद में इसका इस्तेमाल करें. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सप्ताह में दो बार लगाने से ही आपके बालों की ग्रोथ बहुत अच्छी हो जाएगी. इसके साथ-साथ इससे आपके बाल मजबूत भी हो जाएंगे.
बालों के लिए अजवाइन के तेल के जबरदस्त फायदे -
1.बालों को काला करता है -
अजवाइन का तेल लगाने से आपके बालों के सफेद होने की आशंका कम हो जाती है. आपको बता दें कि करी पत्ता और नारियल तेल के मिश्रण में कलरिंग एजेंट पाया जाता है, जो आपके बालों को काला रखने में मदद करता है. साथ ही यह बालों को घना भी बनाता है. ऐसे में अगर आप बालों को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
2.ग्रोथ में मदद करता है -
आजकल लोग झड़ते बालों की वजह से परेशान है, झड़ते बालों की वजह से बालों का वॉल्यूम ना केवल कम हो जाता है. बल्कि बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है और बाल छोटे हो जाते हैं. ऐसे में अजवाइन का तेल इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद है. यह बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और इसका उपयोग करने से बालों का झड़ना कम हो जाता है. आपको बता दें कि अजवाइन में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.
3.बालों में जान लाता है -
बाल झड़ने और ज्यादा प्रदूषण तथा हेयर प्रोडक्ट और एक्सेसरीज का इस्तेमाल करने की वजह से बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी यह दिक्कत हो रही है, तो अजवाइन का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, कि यह नारियल के तेल में बना होता है और उसमें मोइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो आपके बालों के लिए फायदेमंद है. साथ ही यह बालों में नमी बनाए रखने में भी मदद करता है, जिससे बाल हेल्दी होते हैं और ग्लो भ करते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments