कल्याण आयुर्वेद - टाइप टू डायबिटीज के कारण किसी इंसान का ब्लड शुगर लेवल बहुत ज्यादा हो जाता है, जो आगे चलकर और भी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है. इससे उन्हें और भी कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. भारत समेत दुनिया भर में भारी तादाद में लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. यह बीमारी धीरे धीरे बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है. इस बीमारी का हमारे शरीर पर धीरे-धीरे हमला होता है और शुरुआती स्टेज में लक्षण हल्के हो सकते हैं .नतीजतन बहुत से लोगों को यह एहसास नहीं होता है, कि उनकी ऐसे मेडिकल कंडीशन है, इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको पांच शुरुआती लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिनका पहचान करके आप इस बीमारी से बच सकते हैं.
![]() |
टाइप टू डायबिटीज के इन 5 शुरुआती लक्षणों को तुरंत पहचानें, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने |
तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
1.बार बार यूरिन आना -
जब ब्लड में शुगर लेबल बढ़ जाता है तो किडनी खून से एक्स्ट्रा शुगर को छानकर निकालने की कोशिश करने लगता है. इसलिए पीड़ित इंसान को बार-बार यूरिन के लिए वॉशरूम जाने की जरूरत पड़ती है. खासकर रात के वक्त ऐसा ज्यादा होता है. ऐसे में अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने के लिए उठना पड़ता है, तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है.
2.ज्यादा प्यास लगना -
खून से एक्स्ट्रा शुगर को हटाने के लिए बार-बार पेशाब आने की वजह से आपकी शरीर में पानी की काफी कमी हो जाती है. साथ ही यह डिहाइड्रेशन का कारण भी बन सकता है और पीड़ित शख्स को सामान्य से ज्यादा प्यास लगने लगता है. डायबिटीज में व्यक्ति को ज्यादा प्यास लगता है और बार-बार यूरिन पास करना पड़ता है ऐसे में इस लक्षण को नजरअंदाज ना करें.
3.बार बार भूख लगना -
डायबिटीज के मरीजों को अक्सर अपने भोजन से पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिलती है. पाचन तंत्र भोजन को ग्लूकोस नामक एक साधारण शुगर में बदल देता है, जिसे शरीर इंधन के रूप में उपयोग करता है. मधुमेह से पीड़ित लोगों में इस ग्लूकोस की पर्याप्त मात्रा में रक्त प्रवाह से शरीर की कोशिकाओं में नहीं जाती है. टाइप टू डायबिटीज वाले लोगों को अक्सर भूख लगती है. भले ही उन्होंने हाल में ही कितना भी क्यों ना खाया हो, लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें भूख लगता है.
4.थकान -
टाइप टू डायबिटीज किसी व्यक्ति के ऊर्जा स्तर को प्रभावित कर सकता है और उन्हें थका हुआ महसूस कर सकता है. शरीर की कोशिकाओं में रक्त प्रवाह में अपर्याप्त शुगर के जाने के कारण थकान होती है.
5.नजरों का कमजोर होना -
खून में शुगर की अधिक मात्रा हो जाने की वजह से आंखों में मौजूद छोटे ब्लड वेसल्स को नुकसान होने लगता है. जिससे नजरें कमजोर होने लगती हैं. यह एक या दोनों आंखों में हो सकता है. ब्लड शुगर का हाई लेवल भी आंखों के लेंस की सूजन का कारण बन सकता है. अगर वक्त रहते ध्यान ना दिया जाए तो यह खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments