जीवनसाथी चुनते समय ना करें ये 5 गलतियां, जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

कल्याण आयुर्वेद - किसी भी इंसान के लिए शादी उसके जीवन का एक ऐसा पढ़ाव होता है, जिसकी शुरुआत में अगर गलतियां हो जाए तो पूरी जिंदगी केवल पछतावा रह जाता है. इसलिए कहा जाता है कि शादी करना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल होता है. अच्छे पार्टनर की तलाश कर पाना अगर लाइफ पार्टनर ठीक नहीं है तो छोटी-छोटी बातें बड़ी हो जाती हैं और अगर लाइफ पाटनर आपकी पसंद का है, तो जिंदगी का लंबा सफर भी छोटा महसूस होने लग जाता है.

जीवनसाथी चुनते समय ना करें ये 5 गलतियां, जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

शादी होने के बाद यू तो कहा जाता है कि यह जीवन भर का साथ है. लेकिन अगर आपका पार्टनर नहीं मिला है तो शादी को टूटने के लिए समय भी नहीं लगता है. इसलिए बेहतर है कि आप शादी से पहले पार्टनर को ढूंढने में उन गलतियों को न करें, जो अक्सर लोग करते हैं और उन्हें जिंदगी भर पछताना पड़ता है.

तो चलिए जानते हैं विस्तार से -

1.दबाव में आए, तो समझो पड़ेगा पछताना -

शादी से पहले सबसे खतरनाक चीज होती है. शादी करने का दबाव, जी हां इसी दबाव के कारण कई लोग जिंदगी भर अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं रह पाते हैं. इसलिए अगर आपको एक अच्छे पार्टनर की तलाश है तो सबसे पहले यह दबाव खत्म कर दीजिए. अब दबाव किसी का भी हो चाहे, वह आपके परिवार का हो या फिर आपके दोस्तों का.

हालांकि सिर्फ भारत की बात करें, तो यहां अधिकतर मामलों में दबाव परिवार रिश्तेदार या समाज के उन लोगों का होता है, जिनका संबंध पर है लेकिन आपको शादी से पहले किसी भी तरह का दबाव अपने सिर पर नहीं रखना चाहिए और मन को शांत तथा समय लेकर ही अपने पार्टनर को तलाश करना चाहिए.

अगर किसी में हो सब नजर आ रहा है, जो सब आपको एक पार्टनर के रूप में चाहिए तो आप सफल हुए. लेकिन कहीं भी अगर आपको लग रहा है, कि जो इंसान आपने पसंद किया है. उसके पीछे किसी तरह का दबाव है तो तुरंत अपने फैसले पर विचार करना शुरू कर दीजिये कहते हैं 'दुर्घटना से देर भली' बस यही सोचकर आपको पार्टनर का चुनाव करना है.

2.सिर्फ लुक पर ना जाएं, कैरेक्टर भी देखें -

कई बार जब आप शादी के लिए पार्टनर की तलाश करते हैं, तो किसी की सुंदरता आपका मन मोह लेती है. कई बार सुंदरता देखकर आप शादी के लिए हां कर देते हैं. अगर आप भी ऐसा करने जा रहे हैं तो रुक जाइए. हो सकता है कि यह फैसला आपको जीवन भर नुकसान पहुंचाए. किसी भी इंसान को सिर्फ लुक ही नहीं उसके कैरेक्टर को भी आलंकन करें. हो सकता है कि वह देखने में तो सुंदर हो, लेकिन उनकी आदतें ऐसी हो कि शादी के बाद आप की गाड़ी पटरी पर दौड़ पाए.

जब आप किसी पार्टनर की तलाश में हैं तो वहां खूबसूरती के साथ-साथ यह भी देखें, कि आपका उनके साथ तालमेल बन पाएगा या नहीं. अगर आपको लगता है कि हां यह ऐसी चीजें हैं जो हर चीज में परफेक्ट है तो फिर शादी करने में देर ना करें.

3.घरवालों की नहीं, अपनी खुशी को देखिए -

वह दिन बीत गया, जब मां अपने बेटे या बेटी के लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढ लेती थी और शादी के बाद दोनों का रिश्ता मजबूत होकर टिक जाता था. अब जमाना बदल गया है. अगर घर वालों की खुशी देने के चक्कर में रहोगे तो उनके लिए कुछ तो परफेक्ट बहू या दामाद तो मिल जायेगा. लेकिन अगर आपका मन उस परफेक्ट पार्टनर से नहीं मिला, तो गई भैंस पानी में. इसलिए जीवनभर दुख मनाने से बेहतर है कि जब घरवाले किसी को आपके लिए तलाशते हैं तो खुद आप ही उनसे मिले तो वह सब खासियतओं को ढूंढने की कोशिश करें जो आपको चाहिए.

4.जल्द से जल्द पाटनर की आदतों को समझ लें -

दरअसल, शादी कोई ट्रायल नहीं होता है कि कुछ दिन साथ रहेंगे, अच्छा लगेगा तो ठीक, नहीं तो छोड़ देंगे. शादी का तो मतलब यही होता है कि आप दोनों एक साथ जीवन भर एक साथ समय काटने के लिए तैयार है. ऐसे में अगर आपको शादी करनी है तो जिससे कर रहे हैं. उसके बारे में जानने में देखना लगाएं. जितनी जल्दी हो सके उसकी पसंद और नापसंद को जान लीजिए. क्योंकि आपको पूरी जिंदगी उनके साथ बितानी है. इसलिए उसे जानने में देर न करें. उदाहरण के तौर पर कई बार ऐसा होता है, कि इंसान जल्दबाजी में जिस से शादी करना चाहता है उसे पूरी तरीके से जान नहीं पाता है.

वह सोचता है कि शादी के बाद एक दूसरे को समय के साथ समझ लेंगे. लेकिन यही सोच कई बार गलत भी साबित हो जाती है. बाद में पछताने से अच्छा है कि पहले ही थोड़ा समय लगा कर आलस ना करते हुए, किसी को समझ लेंगे तो सब अच्छा रहेगा.

5.शादी के बाद बदलने की सोच, विनाशकरी -

शादी से पहले अगर पार्टनर की कोई आदत ठीक नहीं लगती है, तो सोचते हैं कि शादी के बाद इसे बदलवा देंगे. ऐसा सोचना गलत नहीं है कि आपका पार्टनर उस आदत को नहीं बदलेगा, जो आपकी पसंद नहीं. लेकिन आदत वाकई बदल जाएगी यह बात भी पक्की नहीं है. इसलिए शादी से पहले किसी को भी लेकर यह बिल्कुल ना सोचे की शादी होगी, तो यह बदल जाएंगे. अगर ना बदले तो नुकसान आपको ही होगा. इसलिए बेहतर है कि शादी से पहले ही आप उनसे इस बारे में बात कर ले.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments