शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को पुरुष भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, करना पड़ेगा पछतावा

कल्याण आयुर्वेद - कई बार ऐसा होता है कि बिस्तर से उठते ही हमें तेज बुखार या फिर शरीर में तेज दर्द होने लगता है. जिससे हम आम तौर पर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए. इन समस्याओं को आम समझकर नजरअंदाज करना 1 दिन इन्हें बड़ी बीमारी बनने का मौका देता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को कोई ना कोई बीमारी या समस्या जरूर है. खैर, आज हम बात करेंगे पुरुषों के बारे में.

शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को पुरुष भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, करना पड़ेगा पछतावा

आजकल की भागदौड़ भरी इस जिंदगी में पुरुषों का लाइफस्टाइल भी खराब हो चुका है. जिसकी वजह से कई बीमारियां आपकी बॉडी को अपने चपेट में ले रही हैं. महिलाओं के मुकाबले पुरुष डॉक्टर के पास जाने से परहेज करते हैं. ऐसे में पुरुषों को अपने सेहत पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है. चलिए जानते हैं कि शरीर में किन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

पुरुष इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज -

1.अचानक सिर दर्द होना -

अगर आपको ऑफिस में काम करते वक्त, सुबह उठने के बाद, किसी और समय अचानक सिर में दर्द होता है तो इसे एक सामान्य कारण समझने की गलती ना करें. जी हां ज्यादातर पुरुषों को यह दिक्कत होती है. जिसे भी नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह दर्द माइग्रेन का हो सकता है और आंतों में तकलीफ भी हो सकता है. इसलिए अगर आपको अचानक पर सिर में दर्द हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज करने की बजाय डॉक्टर से संपर्क करें. वरना बाद में यह समस्या बहुत बढ़ सकती है.

2.सीने में दर्द -

देखा जाए तो ज्यादातर पुरुषों को हार्टअटैक आता है. महिलाओं के मुकाबले में पुरुष हार्टअटैक के ज्यादा शिकार होते हैं. इसका मुख्य कारण यह भी हो सकता है कि पुरुष इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. कई बार पुरुष अचानक सीने में होने वाले दर्द को आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. यही दर्द के कारण आप सब सही से काम नहीं कर पाते हैं, तो यह आपकी हार्ट अटैक का कारण बन सकता है इसलिए सीने में दर्द होने पर डॉक्टर से चेकअप जरूर करें.

3.टांगों में सूजन -

कई बार पूरे दिन ऑफिस में बैठे रहने की वजह से टांगों में सूजन आ सकती है. लेकिन जरूरी नहीं है कि केवल बैठे रहने की वजह से ही आपको यह समस्या हो, अगर आप ज्यादा बैठकर काम नहीं करते हैं. उसके बावजूद भी आपके साथ यह समस्या हो रही है, तो यह आपको इस बात का भी संकेत दे सकता है, कि आपकी बॉडी में खून की कमी हो गई है. इसलिए टांगों में लंबे समय तक सूजन रहने पर आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इसे एक आम समस्या समझने की गलती ना करें वरना बाद में यह बड़ी दिक्कत बन जाएगी.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments