सफेद बालों से छुटकारा दिलाएगी इमली की पत्तियां, इस तरह करें इस्तेमाल

कल्याण आयुर्वेद - अक्सर सिर से नहाते समय और बालों में कंघी करते समय उनके बाल झड़ने और टूटने की समस्या रहती है. लेकिन आजकल उम्र से पहले ही बालों के सफेद होने की समस्या भी आम होती जा रही है. इसका मुख्य कारण है खराब लाइफ़स्टाइल. हमारे खाने पीने का सीधा असर हमारे बालों और त्वचा पर पड़ता है. अगर आप भी बालों के सफेद होने से परेशान है, तो इमली की पत्तियां आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं, जानिए इसे किस तरीके से इस्तेमाल करना है.

सफेद बालों से छुटकारा दिलाएगी इमली की पत्तियां, इस तरह करें इस्तेमाल

इमली की पत्तियों का ऐसे करें इस्तेमाल -

अगर आपकी उम्र 20 से 22 साल है और बाल पकने लगे हैं, यानी कि बाल सफेद होने लगे हैं, तो इसके लिए इमली की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इमली की पत्तियों का इस्तेमाल करने से बाल सेहतमंद होते हैं. वह आपको बता दें कि इसमें अच्छी खासी मात्रा में विटामिन, मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. इससे शरीर से जुड़ी तमाम परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. इमली के पत्तों को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है. इसके लिए आप इमली की पत्तियों को पीसकर एक हेयर पैक बना ले, इसका रस निकालकर इस पर बनाकर भी यूज कर सकते हैं.

इस तरह बनाए इमली की पत्तियों का स्प्रे -

अगर आपको इमली की पत्तियों का स्प्रे बनाना नहीं आता है, तो आप यहां से सीख सकते हैं. इसके लिए आप 4 कप पानी ले. इसमें आधा कप इमली की पीसी भी पतिया मिला लें. अब इसे उबालकर ठंडाकर ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे की बोतल में भरकर बालों में स्प्रे करें. स्प्रे करते समय क्या ध्यान रखें कि इससे पूरे बालों में अच्छी तरीके से लग जाए. इस तरह के करीब 20 मिनट बाद बालों को धो लें. इसे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करें. कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क नजर आएगा. इसके साथ ही बालों का रूखापन भी दूर हो जाएगा. इसका रेगुलर इस्तेमाल करने से बालों का सफेद होना बंद हो जाएगा.

इमली के फायदे बालों के लिए -

1.डैंड्रफ को कहें गुड बाय -

इमली में मौजूद विटामिन स्कैल्प को साफ करते हुए डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है. इसके लिए थोड़ी सी इमली को पानी में भिगोकर रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. सुबह इमली को अच्छी तरह से उबालें और इस पानी को बालों और स्कैल्प में लगाएं. आधे घंटे के बाद साफ पानी से बालों को धो लें. कुछ दिनों तक लगातार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा.

2.मुलायम बनते हैं बाल -

बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप इमली के पानी की मदद ले सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में इमली का पानी ले. इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करके बालों पर लगाएं. जब यह हेयर मास्क सूख जाए, तो बालों में शैंपू कर लें. यह नुस्खा गर्मियों में भी वालों को हाइड्रेट रखकर सॉफ्ट और शाइनी बनाता है.

3.बालों का झड़ना कम करता है -

अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है, तो इमली का पानी आपकी मदद कर सकता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट जिंक और आयरन बालों को जड़ों से मजबूत बनाकर हेयर फॉल को रोकने का काम करते हैं.

4.हेयर ग्रोथ में फायदेमंद -

बालों की ग्रोथ के लिए भी इमली का पानी बहुत कारगर होता है. नियमित रूप से इमली के पानी का इस्तेमाल करने से स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं.

5.दो मुंहे बालों से छुटकारा -

बालों की ड्राइनेस अक्सर दो मुंहे बालों का कारण बन जाती है. ऐसे में इमली का पानी बालों को मोइस्चराइज करके दो मुंहे बालों को खत्म करने का काम करता है. इसके लिए इमली के पानी को मेहंदी या एलोवेरा जेल में मिक्स करके बालों पर लगाएं और सूखने के बाद बालों को धो लें. इससे बालों में नमी बरकरार रहती है. साथ ही रूखे बाल की समस्या नहीं होती है, जिनकी वजह से दो मुंहे बालों की समस्या भी कम होती है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments