कल्याण आयुर्वेद - पिछले कुछ समय से स्तन कैंसर के मामले काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. हम सभी को यह पता है कि स्तन कैंसर महिलाओं में होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पुरुषों को भी हो सकता है. यह बहुत ही दुर्लभ है और इस पर यकीन कर पाना भी मुश्किल है लेकिन यह सच्चाई है, कि पुरुषों को भी स्तन कैंसर हो सकता है. पुरुषों के स्तन पूरी तरह से महिलाओं की तरह विकसित नहीं होते हैं, क्योंकि उनमें स्तन टिशु होते हैं, पुरुष के दूध में निगाहों में स्तन कैंसर विकसित होने की सबसे अधिक संभावना है. इसे डक्टल कार्सिनोमा कहा जाता है. बहुत कम पुरुषों में ही दूध बनाने वाली ग्रंथियों में कैंसर शुरू होता है, जिसे कार्सिनोमा कहते हैं.
![]() |
पुरुषों को भी हो सकता है स्तन कैंसर, जानिए लक्षण और रिस्क फैक्टर |
स्तन कैंसर के सभी मामलों में से केवल 1% ही पुरुषों में होते हैं. 2015 में पुरुषों में स्तन कैंसर के लगभग 2350 नए मामले सामने आए. जिनमें से लगभग 440 पुरुषों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई थी. क्योंकि यह सामान्य होती है. इसलिए पुरुष स्तन कैंसर के चेतावनी संकेतों को अनदेखा कर देते हैं और बहुत देर के बाद डॉक्टर के पास जाते हैं जिनमें ज्यादातर लोगों की मौत हो जाती है.
किन्हें रहता है खतरा -
1.युवा पुरुषों को स्तन कैंसर हो सकता है. लेकिन जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती है जोखिम और भी बढ़ने लगता है .
2.अंडकोष की सूजन जिसे ऑर्काइटिस कहा जाता है, यह भी पुरुषों में स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा देती है. इसके अलावा अंडकोष का ऑपरेशन करके हटाने से भी स्तन कैंसर हो सकता है.
3.यदि आपके किसी करीबी रिश्तेदारों को स्तन कैंसर हुआ है, तो आपको स्तन कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है. वही आपके पूर्वजों में मिले वह तो परिवर्तित जी ने आपके स्तन और प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं.
4.एस्ट्रोजन के फैलने से भी स्तन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम नामक जेनेटिक कंडीशन वाले पुरुष अक्सर एस्ट्रोजन के हाई लेवल का उत्पादन करते हैं. अन्य चीजें जो एस्ट्रोजन के लेवल को बढ़ा सकती हैं उनमें हार्मोन थेरेपी लीवर का सिरोसिस और मोटापा शामिल है.
पुरुषों में स्तन कैंसर के लक्षण -
पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण महिलाओं की तरह ही होते हैं.
एक स्तन गांठ जिसे आप देख या महसूस कर सकते हैं.
एक स्तन का बढना, निप्पल में दर्द, निपनिया, एरोला पर घाव, एक उल्टा निप्पल.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments