बच्चों का आईक्यू लेवल है कमजोर ? बूस्ट करने के लिए आजमाएं ये तरीके

कल्याण आयुर्वेद - कुछ बच्चों का आईक्यू लेवल काफी तेज होता है. वहीं कई बच्चे ऐसे भी हैं, जिनका आईक्यू लेवल थोड़ा कमजोर और सुस्त होता है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि किसी का भी आई क्यू लेवल गॉड गिफ्ट नहीं होता है. जी हां अगर आप चाहे तो कुछ स्मार्ट तरीके अपनाकर अपने बच्चे को तेज बना सकते हैं. और उनका आईक्यू लेवल आसानी से बूस्ट कर सकते हैं.

बच्चों का आईक्यू लेवल है कमजोर ? बूस्ट करने के लिए आजमाएं ये तरीके

दरअसल आईक्यू लेवल साफ करने के लिए बच्चों को मेंटल एक्सरसाइज करवाना जरूरी होता है. ऐसे में पैरेंट्स और टीचर्स अगर चाहे, तो कुछ टिप्स और ट्रिक्स को अपनाकर ना केवल बच्चों का आईक्यू लेवल बढ़ा सकते हैं.बल्कि उन्हें इस्मार्ट और शार्प माइंड पर्सनालिटी भी दे सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं आईक्यू लेवल बूस्ट करने के कुछ आसान टिप्स -

1.म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से कराएं दोस्ती -

बच्चों का आईक्यू लेवल तेज करने के लिए उन्हें एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में इंवॉल्व करना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में अपने बच्चे को नई स्कील सिखाने पर फोकस कर सकते हैं. इसी कड़ी में बच्चों को गिटार, गिटार, हारमोनियम और मैथमेटिकल स्किल की ट्रेनिंग देना भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इन सभी चीजों से बच्चों का आईक्यू लेवल तेज होता है और उनके सोचने समझने की शक्ति बढ़ती है.

2.खेलकूद में बनाए एक्टिव -

खेलने से बच्चे फिजिकली फिट रहने के साथ-साथ मेंटली स्ट्रांग बनते हैं. कुछ पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो बच्चों को खेलने नहीं देते और उन्हें केवल पढ़ाई करने को कहते हैं. लेकिन आपको बता दे अगर अपने बच्चे को तेज बनाना चाहते हैं और उनके आइक्यू लेवल को बढ़ाना चाहते हैं तो बच्चे को खेलकूद करने की सलाह दें. साथ ही खेल खेल में बच्चों को अलग-अलग गेम्स से जुड़ी जानकारी भी देते रहें. इससे बच्चे अवेयर और को सेंड रहेंगे.

3.मैथ्स में दिलाएं दिलचस्पी -

मैथ्स भी बच्चों का माइंड शार्प करने का विषय माना जाता है. ऐसे में आप बच्चों को हर रोज 10 से 15 मिनट तक मैथ के कैलकुलेशन सॉल्व करने का टास्क दे सकते हैं. इससे बच्चों का आईक्यू लेवल तेज होता है. इस दौरान प्लस, माइनस, मल्टीप्लाई और डिवाइड सीखने से बच्चों का आईक्यू लेवल स्ट्रांग होने लगता है.

4.एक्सरसाइज करवाएं -

बच्चों का आईक्यू लेवल बढ़ाने के लिए उनका फोकस और काउंसट्रेशन बूस्ट करने की जरूरत होती है. ऐसे में बच्चों का काउंसट्रेशन बढ़ाने के लिए आपको डीप ब्रीडिंग जैसी एक्सरसाइज करवानी चाहिए. उनके शेड्यूल्ड में इन एक्सरसाइज को शामिल करें, जिससे कि उनका मानसिक स्वास्थ अच्छे से काम करें और उनका आईक्यू लेवल बड़े.

5.माइंड गेम खिलाए -

माइंड गेम खेलने सभी बच्चों के मेंटल ग्रोथ तेजी से होती है. ऐसे में आप बच्चों को पगल शतरंज और सुडो को जैसे माइंड गेम खेलना सिखा सकते हैं. इससे बच्चों का आईक्यू लेवल अपने आप बढ़ने लगता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments