दो मुंहे बालों से हो चुकी हैं परेशान ? बस गुलाब जल के साथ मिला दें यह चीज, फायदे देखकर रह जाएंगे हैरान

कल्याण आयुर्वेद - लंबे बालों की देखभाल करना आसान नहीं होता है. अगर इसकी पोषण और प्रोटेक्शन का ख्याल में रखा गया, तो यह खराब रूखे और बेजान भी हो जाते हैं. जिन महिलाओं के लंबे बाल होते हैं. उनके साथ अक्सर दो मुंहे बालों की समस्याएं देखने को मिलती है. इसके कारण आपस में उलझ जाते हैं. इतना ही नहीं बाल बढ़ने भी बंद हो जाते हैं और बालों की क्वालिटी बहुत खराब हो जाती है. इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं अक्सर बाल काटते हैं या फिर केमिकल बेस्ट महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता है. बल्कि नुकसान होता है. बेहतर है कि यह प्राकृतिक तरीकों को अपनाएं. एक्सपर्ट का मानना है कि गुलाब जल की मदद से दो मुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके साथ कुछ चीजों को मिक्स करना होगा.

दो मुंहे बालों से हो चुकी हैं परेशान ? बस गुलाब जल के साथ मिला दें यह चीज, फायदे देखकर रह जाएंगे हैरान

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको गुलाब जल के साथ कुछ चीजों को मिक्स करके बालों में लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप दो मुंहे बालों से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं.

दो मुंहे बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें गुलाब जल -

1.गुलाब जल और ग्लिसरीन -

जरूरी सामग्री -

एक बड़ा चम्मच गुलाबजल, एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन, एक छोटा चम्मच नारियल का तेल

इसके लिए आप गुलाब जल ग्लिसरीन और नारियल के तेल को मिला लें और फिर इसे बालों पर हल्के हाथों से मालिश करें. कोशिश करें कि यह मीटर स्केल पर लेकर बालों के लिए तक पहुंच गया हो. अब आधे घंटे से ज्यादा वक्त के लिए बालों को फोल्ड कर ले. अब पानी से बालों को साफ करें. इस बात का ख्याल रखें कि आपको शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है. आप बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दे सकती हैं. क्योंकि यह बहुत ही कारगर उपाय होता है. दूसरे दिन आप बालों को माइल्ड शैंपू से धो सकते हैं. अगर नियमित तौर पर इस विधि को अपनाएंगे तो दो मुंहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा.

2.शहद और गुलाब जल -

जरूरी सामग्री -

एक बड़ा चम्मच गुलाबजल, एक बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच ऑलिव आयल.

दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप गुलाब जल शहद और ऑलिव ऑयल को एक कटोरी में रख कर मिला लें. अब इस मिश्रण को बालों में हल्के हाथों से लगाए. इसके बाद करीब 5 से 10 मिनट तक बालों को हॉट वॉटर ट्रीटमेंट दें. इस मिश्रण को करीब आधे घंटे बालों में लगा रहने दें. उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें और उसे बिना हेयर ड्रायर लगाए सुखा लें और आखिर में सीरम लगाएं. अगर एक महीने में दो बार इस प्रोसेस को दोहराएंगे तो मनचाहे नतीजे मिलने लगेंगे.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments