क्या आप भी बिना डॉक्टरी सलाह के पीते हैं कफ सिरप ? तो हो सकता है खतरनाक, बच्चे की जा सकती है जान

कल्याण आयुर्वेद - अक्सर लोग जुकाम और खांसी होते ही मेडिकल स्टोर से कफ सिरप लेकर पीना शुरू कर देते हैं. इसके अलावा बच्चों को भी खांसी होने पर बिना कुछ सोचे समझे कफ सिरप पिलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कितना खतरनाक हो सकता है. यह अफ्रीकी देश गांबिया में 66 बच्चों की मौत के बाद सामने आया है. गांबिया में कथित तौर पर भारत में बने कफ सिरप पीने के बाद 66 बच्चों की जान चली गई. इस घटना के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भारत की मैडम फार्मास्युटिकल्स कंपनी को कफ एंड कोल्ड सिरप को लेकर चेतावनी जारी की है.

क्या आप भी बिना डॉक्टरी सलाह के पीते हैं कफ सिरप ? तो हो सकता है खतरनाक, बच्चे की जा सकती है जान

बिना डॉक्टर की सलाह के मेडिकल स्टोर से लेकर काफी ना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. इतना ही नहीं बड़े और बच्चों को दी जाने वाली कफ सिरप में भी अंतर होता है. इसलिए सर्दी होते ही कफ सिरप ना पिए. अगर आपको या बच्चे को पांच से 7 दिन से ज्यादा सर्दी खांसी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाओ चेकअप कराने के बाद अगर डॉक्टर आपको कफ सिरप लिखते हैं तभी पीयें.

कफ सिरप में पाया जाता है कोडीन -

क्या आप जानते हैं कि कुछ कफ सिरप यानी खांसी की दवाई में को कोडिन नाम का केमिकल मिलाया जाता है, जो अफीम ग्रुप का है और लंबे समय तक इसे पीने से इसका गलत असर भी हो सकता है. शरीर में बार-बार कोडीन जाने से यह धीमा जहर यानी स्लो प्वाइजन की तरह काम करता है.

अक्सर आपने सुना होगा कि कफ सिरप नशे के लिए भी लोग इस्तेमाल करते हैं. इस में पाया जाने वाला कोडीन लगातार पीने से इसकी लत लग जाती है. इसे पीने के बाद जैसे ही आप इसे छोड़ने की कोशिश करेंगे तो इसकी वजह से आपको एंग्जाइटी, डिप्रेशन, लगातार नींद आना, भूख ना लगना, पेट दर्द और वेट लॉस जैसी समस्याएं होने लगेंगी. जान लीजिए कि अचानक शरीर को कोदिन सप्लाई मिलनी बंद हो जाए तो यह जानलेवा हो सकता है.

इसलिए कभी भी अपने मन से कफ सिरप नहीं पीना चाहिए. डॉक्टर आपको सही डायग्नोसिस, उम्र और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर बताएंगे कि आपके लिए कौन सा सिरप सही है.

6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हो सकता है खतरनाक -

एक रिसर्च के मुताबिक, 6 साल से कम उम्र के बच्चों को over-the-counter यानी बिना डॉक्टर की सलाह से कफ सिरप देना नुकसानदायक हो सकता है. कफ सिरप में मौजूद एंटी हिस्टामिन, जो आमतौर पर नाक और गले में कफ से राहत देने का काम करता है. वह बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है.

बच्चों को दिन में दो चम्मच से ज्यादा कफ सिरप का केवल नहीं करवाना चाहिए. इससे बहुत ज्यादा नींद आना, सांस लेने में परेशानी, उल्टी होना, ह्रदय गति बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के लंबे समय तक कफ सिरप पिलाने से हिर्दय, किडनी और लीवर जैसे अंगों का डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments