गर्दन पर जम गई है जिद्दी मैल ? अपनाएं ये 4 अचूक उपाय, मिलेगा छुटकारा

कल्याण आयुर्वेद - गर्मियों के मौसम में हमें त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि तेज धूप और पसीने की वजह से त्वचा में कालापन आना आम बात है. ऐसे में दिक्कत की बात तब होती है, जब हम अपने चेहरे पर तो काफी ध्यान देते हैं और अपने चेहरे पर मौजूद मेल को साफ भी करते हैं. परंतु शरीर के बाकी कई हिस्सों पर ध्यान देना भूल जाते हैं. जिनमें से गर्दन भी है. कई बार जब कोई व्यक्ति अपने मनपसंद का कपड़ा पहनता है और अपने आप को शीशे में देखता है, तब अचानक उनकी नजर अपने गर्दन पर जाती है और वह काफी चिंतित हो जाते हैं.

गर्दन पर जम गई है जिद्दी मैल ? अपनाएं ये 4 अचूक उपाय, मिलेगा छुटकारा

गर्दन पर कई बार इतनी जिद्दी मैल जम जाती है कि वह साफ होने का नाम नहीं लेती है. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू और अचूक उपाय बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

गर्दन की मैल से किस तरह पाएं छुटकारा -

1.नींबू और शहद -

एक प्याली में एक चम्मच नींबू के रस और इतनी मात्रा में शहद मिला लें और अच्छी तरीके से पेस्ट तैयार कर लें अब इस पेस्ट को अपने गर्दन पर जमी हुई महल पर लगाकर अच्छे से रख लें. इस उपाय के जरिए आप अपने गर्दन की मैल को काफी आसानी से छूटा सकते हैं. इससे आपकी त्वचा पर कोई नुकसान भी नहीं होगा और आपको फायदे भी गजब की मिलेंगे. दो-तीन बार इस उपाय को अपनाने से गर्दन में मौजूद दाग और मेल आसानी से छूट जाएंगे.

2.दूध, हल्दी और बेसन -

इस खास पेस्ट को तैयार करने के लिए एक-एक चम्मच दूध और बेसन लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिक्स कर लें. इस पेस्ट को गर्दन के अफेक्टेड एरिया में लगाएं और सूखने का इंतजार करते हुए साफ पानी से धो लें. कुछ दिनों तक ऐसा करने पर आपको मनचाहा रिजल्ट दिखने लगेगा.

3.नींबू और बेसन -

एक कटोरी एक-एक चम्मच नींबू का रस और बेसन को मिक्स करके तैयार हुए पेस्ट का इस्तेमाल करें. इससे अच्छी तरीके से लगा ले और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. जब यह अच्छे से सूख जाए तो अपनी गर्दन को झगड़ते हुए पानी से साफ कर लें.

4.दही और कच्चा पपीता -

सबसे पहले कच्चे पपीते को अच्छी तरीके से पीस लें. इसके बारे में दही और गुलाब जल को मिस करते हुए पेस्ट बना लें इसके बाद पेस्ट को प्रभावित जगह में मले और सूखने के लिए छोड़ दें फिर इसे धो लें गर्दन की मैल छूटने लगेगी.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments