कल्याण आयुर्वेद - खुशी और दुख के साथ-साथ बीमारियां भी हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है. कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे या तो कोई बीमारी नहीं है या फिर जिंदगी में कभी कोई बीमारी नहीं हुई हो. आजकल बीमारियां इतनी ज्यादा बढ़ गई है. जिसकी गिनती भी नहीं की जा सकती. बात करें पुरुष और महिलाओं की तो दोनों के शरीर में अलग-अलग प्रकार की बीमारियां होती है. पुरुषों और महिलाओं का शरीर कई मामलों में एक-दूसरे से बिलकुल अलग होता है. इसलिए उनकी सेहत से जुड़ी समस्याएं भी अलग हो सकती है. जहां तक बीमारियों का सवाल है. यह दोनों जेंडर को अपने अपने तरीके से सतर्क रहना पड़ता है. वरना स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है.
![]() |
महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए ज्यादा खतरनाक है ये 5 बीमारियां, हल्के में लेने की न करें गलती |
परंतु कुछ बीमारियां ऐसी भी है, जो पुरुष और महिलाओं दोनों में खतरनाक होती है. परंतु देखा जाए तो महिलाओं के मुकाबले पुरुष इस बीमारी से ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं और उन्हें ज्यादा नुकसान होता है. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं.
तो चलिए जानते हैं इन बीमारियों के बारे में -
1.डिप्रेशन -
सबसे पहले हम बात करेंगे, डिप्रेशन के बारे में आमतौर पर माना जाता है, कि महिलाएं इमोशनली वीक होती है लेकिन उनकी तुलना में पुरुषों में डिप्रेशन की समस्या ज्यादा पाई जाती है. इसकी वजह यह है कि महिलाएं अपनी परेशानियों को ज्यादा एक्सप्रेस कर पाती है. लेकिन पुरुष अपनी फीलिंग किसी को नहीं बताते हैं और वे अपने अंदर ही उसे छुपा कर रखते हैं. जिसकी वजह से वह अंदर ही अंदर घुट रहे होते हैं. बेहतर है कि जब भी आप परेशान हो तो अपने करीबियों से या फिर अपने पार्टनर से उस बात के बारे में शेयर करें. इससे टेंशन और तनाव दूर हो जाता है और अब डिप्रेशन की बीमारी से बच सकते हैं कि के डिप्रेशन एक बहुत ही खतरनाक समस्या है, जो आपको मानसिक रोगी बना देता है.
2.हार्ट डिजीज -
यह बात आप सभी जानते होंगे कि ज्यादातर पुरुषों को हार्ट डिजीज देखा जाता है. अपने बहुत कम महिलाओं के बारे में सुना होगा कि उन्हें हार्ट डिजीज है या फिर उन्हें हार्ट अटैक की समस्या हुई है, दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में काफी ज्यादा होता है. क्योंकि ज्यादातर हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल से पुरुष परेशान रहते हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपने हेल्थ का चेकअप वक्त वक्त पर करवाते रहें.
3.डायबिटीज -
महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादातर बाहर की ऑइली फूड का सेवन करते हैं. क्योंकि उन्हें बार ज्यादा रहना पड़ता है और कई बार काम के प्रेशर की वजह से उन्हें घर का खाना खाने के लिए समय नहीं मिल पाता है और भी बाहर का खाना खाना प्रेफर करते हैं, जो कि जल्दी पच भी जाता है. लेकिन यह सेहत के लिए हानिकारक होते हैं. इनकी वजह से उनका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है, जो आगे चलकर डायबिटीज का खतरा पैदा करता है. इसलिए जरूरी है कि आप हेल्दी फूड का सेवन करें. साथ ही नियमित तौर पर अपने ब्लड शुगर लेवल की जांच करवाएं. जिससे कि इसके बढ़ते ही आप इसे कंट्रोल कर ले और डायबिटीज से बच जाएं.
4.लिवर डिजीज -
शराब पीने से व्यक्ति का लीवर खराब होने लगता है. यह बात आप सभी सुनते आ रहे होंगे. इसके साथ-साथ शराब पीने से कई प्रकार के कैंसर और अन्य प्रकार की समस्या भी होती है. यदि आप गौर करें तो पाएंगे कि पुरुषों में शराब पीने की लत महिलाओं के मुकाबले ज्यादा होती है. जिसकी वजह से उनके लिवर पर ज्यादा असर पड़ता है. और इस अंग से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. इतना ही नहीं लीवर फेल होने का डर भी बना रहता है. ऐसे में देखा जाए तो लिवर डिजीज महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा देखने को मिलते हैं.
5.लंग्स डिजीज -
अक्सर आपने देखा होगा कि महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा धूम्रपान करते हैं. शराब के साथ साथ धूम्रपान का सेवन करना भी हमारे सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है. यह भी अन हेल्थी और बैड हैबिट्स में आता है. लेकिन यह बात जाने के बावजूद भी ज्यादातर पुरुष और युवा है सिगरेट पीते हैं और धूम्रपान करते हैं. आजकल यह सब चीज फैशन बन चुका है. ऐसे में सेहत को लोग नजरअंदाज कर रहे हैं जो आगे चलकर फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां भी पैदा कर सकता है. इसके साथ-साथ जो पुरुष घर से बाहर ज्यादा रहते हैं, वह ज्यादा धूल और प्रदूषण का शिकार होते हैं, जो फेफड़ों से जुड़ी बीमारी पैदा कर सकता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर ले. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments