क्या आपके होंठ भी हैं पतले ? इन घरेलू उपायों से बनाएं गुलाबी और प्लंपी

कल्याण आयुर्वेद - होंठ आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं. आपके होंठ चेहरे को कंप्लीट लुक देते हैं. आजकल लोगों को मोटे होंठ काफी पसंद आते हैं. इसलिए वह सर्जरी भी करवा लेते हैं. लेकिन यह सर्जरी काफी महंगी होती है. सर्जरी करवाने के लिए हर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते हैं. इतना ही नहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है, जिन्हें सर्जरी से होने वाले नुकसान नहीं चाहिए होते हैं और वे सर्जरी नहीं करवाना चाहती हैं. ऐसी स्थिति में सर्जरी करवाना लिस्ट की भी होता है. ऐसे में आप सर्जरी की जगह कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर भी अपने होठों को खूबसूरत बना सकते हैं.

क्या आपके होंठ भी हैं पतले ? इन घरेलू उपायों से बनाएं गुलाबी और प्लंपी

आज के इस पोस्ट में हम आपको गुलाबी और खूबसूरत मोटे होंठ पाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप बिना सर्जरी के काफी अच्छे परिणाम पा सकती हैं.

1.लौंग का तेल -

सबसे पहले हम बात करेंगे लौंग के तेल के बारे में. लौंग के तेल इस्तेमाल करके आप अपने होठों को प्लंपी बना सकती हैं, इस तेल को इस्तेमाल करते वक्त थोड़ी सी सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. लौंग के तेल का इस्तेमाल हमेशा लिप बाम में डालकर करना चाहिए. इसके अलावा एक टी स्पून शहद में भी लॉन्ग का तेल डालकर इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.

2.होठों पर मोइस्चराइजर क्रीम लगाएं -

होठों को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए आप उस पर मोस्ट चराइजर्ड क्रीम लगा सकती हैं. इससे आपके होंठ फटे नहीं और होठों की नमी भी बनी रहेगी. इसके लिए आप लिपबाम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपके होठों पर नमी बरकरार रहती है और आपके होंठ काफी आकर्षक दिखते हैं.

3.मेंथॉल ट्रिक -

होठों को मोटा दिखाने के लिए आप अपने होठों पर मेंथॉल ट्रिक को अपना सकते हैं. इससे आपके होठों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. इसके साथ ही आपके होंठ काफी मुलायम और सुंदर भी दिखाई देते हैं.

4.दालचीनी -

आप अपने होठों की त्वचा के लिए दालचीनी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आप पर दालचीनी के तेल को लिप बाम या फिर किसी पैट्रोलियम जेली में मिक्स करके अपने लिप पर लगाकर इस्तेमाल करें. परंतु आप ध्यान रखें कि डायरेक्ट से अपने लिप्स पर लगाने से बचें. क्योंकि दालचीनी का तेल लगाने पर आपको जलन की समस्या हो सकती है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments