कल्याण आयुर्वेद - चेहरे पर काले दाग धब्बे और झाइयां हमारी त्वचा का ग्लो कम कर देते हैं. इसे दूर करने के लिए आपके कई सारे जतन किए होंगे. लेकिन फिर भी यह जिद्दी निशान हटने का नाम नहीं लेते हैं. कई सारे उपाय और इलाज करने के बाद भी आपको फायदा मिले नहीं होंगे, तो आज का यह पोस्ट आपके काम आ सकता है.
![]() |
चेहरे से पुराने दाग धब्बे हो जाएंगे गायब, इस तरह करें शहद का इस्तेमाल |
यह घरेलू उपाय आपके चेहरे के दाग धब्बों को हमेशा के लिए दूर कर देंगे. शहद को आप ब्यूटी सीक्रेट भी कह सकते हैं. क्योंकि इससे त्वचा को फायदा पहुंचाने वाले तत्व होते हैं. आइए जानते हैं शहद को चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करना है जिससे कि दाग धब्बे हट जाए.
शहद में विटामिन ए, बी, सी, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, मैग्निशियम, कैलशियम, फास्फोरस, आयरन, पोटेशियम, सोडियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. कार्बोहाइड्रेट का नेचुरल सोर्स होने के कारण इससे शरीर में शक्ति स्फूर्ति और एनर्जी मिलती है. यह रोगों से लड़ने के लिए शरीर को मजबूत बनाता है. जलने के बाद पड़े निशान को हटाने में भी शहद का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुण पाए जाते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से दाग जल्दी गायब हो जाते हैं.
चेहरे पर दाग धब्बे को हटाने के लिए आप शहर के का फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए आप शहर को बेसन, मलाई और चंदन के साथ मिला ले. अब आपका फेस पैक तैयार हो जाएगा. आप अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें. इससे चेहरे की सफाई हो जाती है और त्वचा मुलायम तथा चिकनी बन जाती है. इसके साथ ही चेहरे पर पड़े कोई पुराना दाग या झाइयां भी दूर हो जाती है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments