यह है होठों के फटने की असली वजह, इन टिप्स को अपनाएं और सर्दियों में बनाए मुलायम

कल्याण आयुर्वेद - सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा प्रॉब्लम भी शुरू हो जाती है. इन दिनों में होंठ फटना भी एक बड़ी परेशानी है. सबसे पहले सर्दी का कहर होठों पर ही बरसता है और यह रूखे होकर फट जाते हैं. होंठ फटने से चेहरा तो बेकार लगता ही है. साथ ही रुके और फटे हुए होठों की वजह से काफी चिड़चिड़ापन भी होता है. इतना ही नहीं कई बार हॉट ऐसे फट जाते हैं, कि उनमें से खून भी आने लगता है जो काफी दर्दनाक भी होते हैं.

यह है होठों के फटने की असली वजह, इन टिप्स को अपनाएं और सर्दियों में बनाए मुलायम

होठों के फटने के पीछे कई वजह हो सकती है. अगर होंठ फटने के कारणों को जान लिया जाए तो इस परेशानी को दूर किया जा सकता है और इस परेशानी से बच भी सकते हैं. होठों को फटने से बचाने के लिए हम कुछ घरेलू नुस्खों को भी आजमा सकते हैं. अगर होठों को मुलायम बनाए रखना है तो होठों के फटने के कारण और भी ठीक करने के नुस्खे जाना जरूरी है. आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

होठों के फटने की वजह -

सर्दियों के दिनों में चलने वाली शुष्क हवा होठों के फटने की वजह बनती है. ज्यादा धूप भी होंठ फटने की वजह हो सकती है. ऐसी हवा से बचना चाहिए. शरीर में पानी की कमी होने पर भी होंठ फटने लगते हैं. क्योंकि सर्दियों में हम पानी कम पीते हैं. इसलिए होंठ फटते' हैं सर्दियों में लिपस्टिक की तरह हार्ड प्रोडक्ट होने के कारण भी होंठ फट जाते हैं. सर्दियों में ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने से बचें. अगर होंठ माश्चरांस नहीं है तो वह जल्दी फट जाते हैं. इसलिए होठों पर मॉइश्चराइजर या फिर लिप बाम लगाते रहे.

होठों को मुलायम रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे -

1.बादाम का तेल -

बादाम के तेल में मौजूद गुण आपके होठों को खूबसूरत और मुलायम बनाने का काम करते हैं. रात को सोने से पहले होठों पर बादाम का तेल लगाकर 5 मिनट तक होठों की मसाज करें. इस तरीके से होठों की त्वचा मुलायम हो जाती है. इतना ही नहीं बादाम के तेल का इस्तेमाल करने से आपके होंठ गुलाब भी भी हो जाएंगे.

2.दूध की मलाई -

मलाई लगाने से होठ मलाई की तरह मुलायम बन जाते हैं. रोजाना सोने से पहले आपको अपने होठों पर मलाई लगाकर सोना चाहिए. इसे फटे हुए होठों की परेशानी दूर हो जाती है और होंठ मुलायम बन जाते हैं. खुशबू के लिए मलाई में गुलाब जल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

3.हल्दी और दूध -

हल्दी को दूध में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और होठों पर लगाएं. रोजाना रात को इसी तरह से होठों पर हल्दी का इस्तेमाल करने से फटे हुए होठों का घाव भी भर जाता है.

4.नारियल का तेल -

नारियल का तेल फटे हुए होठों को ठीक करने का काम करता है. नारियल का तेल लिप बाम की तरह दिन में दो से तीन बार लगाए. इस तरह से होठों की त्वचा मुलायम होती है और दर्द से भी छुटकारा मिलता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments