कल्याण आयुर्वेद- सर्दियों में ज्यादातर लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं क्योंकि इससे नहाते समय ठंड से बचा जा सकता है. वैसे आपको बता दें कि अगर आप ज्यादा देर तक बहुत गर्म पानी से नहाते हैं तो इससे आपकी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे आपकी त्वचा रूखी हो जाती है, जिससे त्वचा रोग हो जाता है. यह असर तभी होता है जब आप गर्म पानी से नहाते हैं लेकिन अगर आप 32 डिग्री सेल्सियस से कम गर्म पानी से नहाते हैं तो यह आपको नुकसान पहुंचाने के बजाय फायदा पहुंचाता है. इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर पहले आप ठंडे पानी से नहाते थे तो इन फायदों के बारे में जानकर आप भी गर्म पानी से नहाने लगेंगे.
![]() |
सर्दियों में गर्म पानी से नहाने के 5 बेहतरीन फायदे |
तो आइए जानते हैं सर्दियों में गर्म पानी से नहाने से क्या फायदे होते हैं ?
1. पहला फायदा यह है कि गर्म पानी आपके शरीर में गर्मी पैदा करता है, जो सर्दियों में बहुत जरूरी है. यह आपको ठंड से बचाता है और शरीर और सेहत को ठंड से होने वाले नुकसान से भी बचाता है.
फेशियल के बाद बिल्कुल न करें ये काम, हमेशा के लिए छिन सकता है चेहरे का ग्लो
2. ठंड के दिनों में ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो जाती है, लेकिन अगर आप गर्म पानी से नहाते हैं तो इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है. साथ ही यह शरीर को ठंड से होने वाले स्किन इंफेक्शन से भी बचाता है.
3. सर्दी के कारण शरीर में सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार आदि कई बीमारियां होने लगती हैं. अगर आप नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर का तापमान सामान्य बना रहता है जिससे आपका शरीर कई बीमारियों से बचा रहता है.
क्या आप भी हैं गंजेपन का शिकार ? तो जरूर पढ़ें यह खबर
4. अगर किसी व्यक्ति को सांस से संबंधित कोई बीमारी है तो उसे ठंडे पानी से नहाने से बचना चाहिए, इसके अलावा ठंड के दिनों में काफी सतर्कता बरतनी चाहिए. ऐसे में सांस के रोगी को शरीर का तापमान सामान्य रखने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.
![]() |
सर्दियों में गर्म पानी से नहाने के 5 बेहतरीन फायदे |
5. सर्दियों में शरीर के अंगों में दर्द होना एक आम समस्या है. इस दर्द से निजात पाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कारगर साबित होता है, इसके अलावा यह मानसिक रूप से तनावमुक्त रहने में भी मदद करता है.
![]() |
सर्दियों में गर्म पानी से नहाने के 5 बेहतरीन फायदे |
0 Comments