कल्याण आयुर्वेद - हम में से शायद ही कोई होगा, जिसे कभी हिचकी ना आई हो. ऐसा होना नॉर्मल बात है, जो ज्यादा देर तक टिकती नहीं है. थोड़े इंतजार के बाद यह खुद ब खुद गायब हो जाती है. लेकिन कई बार आपने महसूस किया होगा कि जब एक बार हिचकी आती है, तो वापस जाने का नाम नहीं लेती है. ऐसा आमतौर पर पानी कम पीने या तीखा ज्यादा खाने की वजह से होता है. जब इस तरह की स्थिति आ जाती है तो इंसान काफी परेशान हो जाता है. क्योंकि कई बार कई उपाय करने के बावजूद भी हिचकी रुकने का नाम नहीं लेती है. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप इसकी से छुटकारा पा सकते हैं.
![]() |
रुकने का नाम नहीं ले रही हिचकी, इस तरह चुटकियों में पाएं छुटकारा |
हिचकी से कैसे पाएं छुटकारा -
1.पानी पिए-
![]() |
रुकने का नाम नहीं ले रही हिचकी, इस तरह चुटकियों में पाएं छुटकारा |
2.सांस रोकना-
![]() |
रुकने का नाम नहीं ले रही हिचकी, इस तरह चुटकियों में पाएं छुटकारा |
3.बर्फ के पानी से गरारा करें -
![]() |
रुकने का नाम नहीं ले रही हिचकी, इस तरह चुटकियों में पाएं छुटकारा |
4.जीभ को खींचे-
![]() |
रुकने का नाम नहीं ले रही हिचकी, इस तरह चुटकियों में पाएं छुटकारा |
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments