कल्याण आयुर्वेद- चक्कर आना कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह दूसरी बीमारियों के कारण उत्पन्न होने वाला लक्षण मात्र है. कम रक्तचाप, खून की कमी होना, शरीर की मांसपेशियों की बीमारी, मस्तिष्क संबंधी विकार, एलर्जी, कम रक्त शर्करा, एनीमिया, गर्मी स्ट्रोक, माइग्रेन, कान में संक्रमण, आंखों से जुड़ी बीमारी, टिनिटस, चोट लगना, चिंता ( तनाव ) में रहना और सिरदर्द जैसी अन्य बीमारियों के लक्षण है. चक्कर आना हमें गिरने के डर से प्रतिदिन के कामों में बाधक बन सकता है.
![]() |
चक्कर आने की बीमारी से तुरंत निजात कैसे पाएं ? जानिए घरेलू उपाय |
इसके अलावा शरीर में पानी की कमी, गति की बीमारी, शरीर में हार्मोनल बदलाव, अधिक व्यायाम करना, तनाव में रहना और दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण चक्कर आने की समस्या हो सकती है. साथ ही बेहोशी भी पैदा कर सकता है.
पोषण से भरपूर है यह साग, सर्दियों में दिलाएगा दिक्कतों से आराम, कब्ज-पेट दर्द भी हो जाएगा छूमंतर
आज हम इस लेख के माध्यम से चक्कर से निजात पाने की कुछ उपाय बताने की कोशिश करेंगे जिसे अपनाकर आप तत्काल चक्कर आने की समस्या से राहत पा सकते है हालांकि इसका उचित इलाज के लिए आपको डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए.
चक्कर आने के लक्षण क्या हैं ?
जब किसी व्यक्ति को चक्कर आता है तो उसे ऐसा महसूस होता है जैसे उसके चारों तरफ की चीजें घूम रही है. दरअसल, जब हमें चक्कर आते हैं तो हमें अपने आसपास की चीजें घूमती हुई नजर आती है जबकि चीजें नहीं घूमती है बल्कि हमारा दिमाग और सिर घूमता है. अधिकतर यह समस्या तब होती है जब हम एक ही जगह बहुत देर तक खड़े और बैठे रहते हैं या एकदम से बैठे होने पर खड़े होते हैं.चक्कर आने की बीमारी से तुरंत निजात कैसे पाएं ? जानिए घरेलू उपाय
यदि आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको कुछ प्राकृतिक घरेलू उपाय का उपयोग कर सकते हैं.
हाई बीपी को कैसे करें कंट्रोल ? जानिए जबरदस्त उपाय
चक्कर की बीमारी तुरंत निजात पाने के उपाय-
कभी-कभी चक्कर मतली या उल्टी के साथ भी हो सकती है. चक्कर आना एक चिकित्सा स्थिति नहीं है बल्कि इसके बजाय एक अंतर्निहित कारण का लक्षण है. यदि इन तरीकों और घरेलू उपचार से आपको लाभ ना मिले तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
1 .पानी पिएं-
![]() |
चक्कर आने की बीमारी से तुरंत निजात कैसे पाएं ? जानिए घरेलू उपाय |
2 .करें शहद का सेवन-
![]() |
चक्कर आने की बीमारी से तुरंत निजात कैसे पाएं ? जानिए घरेलू उपाय |
3 .कुछ खाने का प्रयास करें-
![]() |
चक्कर आने की बीमारी से तुरंत निजात कैसे पाएं ? जानिए घरेलू उपाय |
4 .नींबू पानी पिएं-
![]() |
चक्कर आने की बीमारी से तुरंत निजात कैसे पाएं ? जानिए घरेलू उपाय |
5 .आंवला-
![]() |
चक्कर आने की बीमारी से तुरंत निजात कैसे पाएं ? जानिए घरेलू उपाय |
दूध में हींग मिलाकर पीने से क्या फायदे मिलते हैं ? जानिए जबरदस्त हेल्थ टिप
6 .अदरक-
![]() |
चक्कर आने की बीमारी से तुरंत निजात कैसे पाएं ? जानिए घरेलू उपाय |
7 .गहरी सांस लें-
![]() |
चक्कर आने की बीमारी से तुरंत निजात कैसे पाएं ? जानिए घरेलू उपाय |
8 .स्वस्थ भोजन का सेवन करें-
![]() |
चक्कर आने की बीमारी से तुरंत निजात कैसे पाएं ? जानिए घरेलू उपाय |
अतिरिक्त सुझाव-
अगर आप चक्कर आने की समस्या से परेशान है तू और सी बीयर और शराब जैसी आयरन और उसके पदार्थों का सेवन न करें
1 .जब भी आपको चक्कर आए तो आपको तुरंत बैठ जाना चाहिए या लेट जाए. इससे चक्कर के राहत मिलेगी.
2 .अचानक खड़े होने या चलने से बचें.
3 .शरीर में रक्त परिसंचरण में सुधार करने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार पूरे शरीर की मालिश करें.
4 .अधिक ऊंचाई पर ना जाएं और गाड़ी चलाने से भी आपको बचना चाहिए.
5 .इसके अलावा चक्कर काम करने के लिए अपने जीवन में तनाव की मात्रा को कम करने की कोशिश करें. पानी अधिक पिएं और भरपूर नींद लें. अधिक नमक, शराब और तंबाकू से बचने की कोशिश करें.
नोट- अगर आपको कभी-कभी चक्कर आ जाए तो कोई खास बात नहीं है लेकिन हमेशा चक्कर आने की समस्या है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. उनसे अच्छी दवा लें और उस दवा का नियमित सेवन करें. धन्यवाद.
0 Comments