कल्याण आयुर्वेद - बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या हैं जिससे महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी परेशान रहते हैं. लेकिन जहां महिलाएं अपने बालों की देखभाल में लग जाते हैं. वहीं पुरुष को उनके हाल पर ही छोड़ देते हैं. जिसका नतीजा यह निकलता है, कि सिर पर बाल बचा ही नहीं है और समय से पहले ही गंजापन आ जाता है. अगर आप भी उन पुरुषों की गिनती में आते हैं, जिनके बाल तेजी से गिर रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके बाल झड़ने के पीछे आप कुछ ऐसे काम कर रहे हैं, जो इसका कारण बन रहा है.
![]() |
इन 3 गलतियों के कारण झड़ते हैं पुरुषों के बाल, हो जाते हैं गंजेपन का शिकार |
आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर पुरुष करते हैं और इसकी वजह से उनके बाल झड़ने लगती हैं. यह वह गलतियां हैं जिनकी वजह से हेयर डैमेज होता है और बालों के झड़ने की गति बढ़ जाती है.
चलिए जानते हैं विस्तार से -
1.स्कैल्प साफ ना करना -
कई बार लड़कों का मजाक उड़ाते हुए कहा जाता है, कि यह तो एक ही साबुन से ही हाथ, पैर, मुंह, बाल सब कुछ तो लेते हैं. लेकिन असल में यह बड़ी गलती भी साबित हो सकती है. सही तरह से शैंपू से बाल ना देने पर स्कैल्प की सफाई नहीं हो पाती है. इसके ऊपर खुजली, डैंड्रफ, और build-up जमने लगता है और बालों को ज्यादा ऑइली स्कैल्प तो बहुत ज्यादा ड्राई बना देता है. जिससे बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं.
2.रोजाना सिर धोना -
रोज रोज सिर धोने का मतलब है, कि बाल ऊपर रोजाना शैंपू या साबुन का इस्तेमाल करना पुरुषों के बाल छोटे होते हैं. इसलिए उन्हें लगता है कि जब नहा ही रहे हैं तो बालों को भी धो लेते हैं. लेकिन ऐसा करने पर बालों के नेचुरल ऑयल खत्म हो जाते हैं. जिससे बाल सूखकर बिना पोषण के टूटना शुरु कर देते हैं. बालों को रोजाना धोना बालों की सेहत के लिए सही नहीं होता है . इसलिए बालों को 2 से 3 दिनों के अंतराल पर धोना सही रहता है.
3.स्टाइलिंग प्रोडक्ट -
महिलाओं के ज्यादा पुरुष स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. बालों को सेट करने के लिए के तरह के स्टाइलिंग प्रोडक्ट लगाना उनके हेयर केयर रूटीन और कहीं हद तक जीवनशैली का हिस्सा बन जाता है. स्टाइलिंग प्रोडक्ट में फ्रेगरेंस और केमिकल अत्यधिक मात्रा में उपयोग होते हैं और यह बालों को सख्त भी बना देते हैं. इसके ऊपर जो गंदगी जमती है और बिल्डअप नजर आता है. वह भी बालों को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने बालों पर कम से कम प्रोडक्ट पर स्टाइल करें और जब जरूरत ना हो, तो कुछ ना लगाएं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments