कितनी खतरनाक होती है योनि में गाँठ ? ऐसे पहचानें वेजाइनल सिस्ट के लक्षण

कल्याण आयुर्वेद - महिलाओं में कई ऐसे हेल्थ इश्यू हैं, जिन्हें अक्सर नजर अंदाज कर देती है. महिलाएं घर परिवार का तो अच्छे से ख्याल रखते हैं. लेकिन जब सेल्फ केयर की बात आती है, तो वह लापरवाह हो जाती है. कुछ जेनिटल प्रॉब्लम है जो लेडीस में देखने को मिलती है. उन्ही में से एक है वेजाइनल सिस्ट यह एक ऐसी हेल्थ प्रॉब्लम है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है. लेकिन लापरवाही करने पर यह बड़ा रूप ले सकती है. वेजाइनल सिस्ट क्या है ? इसमें किस तरह के लक्ष्ण होते हैं और यह कितना खतरनाक हो सकता है ? आपको इसके बारे में क्या जानने की जरूरत है ? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आज का यह पोस्ट पूरा पढ़ें.

कितनी खतरनाक होती है योनि में गाँठ ? ऐसे पहचानें वेजाइनल सिस्ट के लक्षण

वेजाइनल सिस्ट क्या है ?

वेजाइनल सिस्ट वेजाइना में होती है और वेजाइनल सिस्ट आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखाती है. इस कारण से महिलाओं को इस बीमारी के बारे में पता नहीं चल पाता है. इसको तब महसूस किया जाता है जब सेक्सुअल इंटर कोर्स में प्रॉब्लम होती है जो महिलाएं टेंपोर्न इस्तेमाल करती है या जब इसमें इंफेक्शन होता है, तभी इसका पता चल पाता है. इंफेक्शन की वजह से कभी कभी दर्द तो कभी डिस्चार्ज भी होता है.

वेजाइनल सिस्ट के प्रारंभिक लक्षण -

1.अगर आपको कुछ गांठ जैसा अंदर की तरफ महसूस होती है या कभी आपको दर्द होता है या फिर लगातार डिस्चार्ज हो रहा है, जिसका कारण आप समझ नहीं पा रही है या आपको इंटरकोर्स में प्रॉब्लम हो रही है तो आपको इस वेजाइनल सिस्ट के बारे में सोचना चाहिए.

2.योनि में गांठ के लक्षण महिलाओं में नजर नहीं आते हैं लेकिन महिलाएं महसूस कर सकती है. फुंसी के आकार के हिसाब से लक्षण महसूस होता है या नहीं भी हो सकता है.

3.महिलाओं को साल में एक बार स्त्री विशेषज्ञ से जांच जरूर करवाना चाहिए. फुंसी का आकार के हिसाब से बढ़ते हैं और दर्द का अनुभव होता है.

4.अधिकतर महिलाओं में से अधिक दर्द और पीड़ा नहीं रहता है. लेकिन संभोग करना असुविधा उत्पन्न कर सकता है. इसके अलावा व्यायाम करने, पैदल चलना, टैम्पॉन के दौरान परेशानी आ सकती है.

5.यदि योनि में से संक्रमण फैल जाता है, तो दर्द की संभावना अधिक हो जाती है. त्वचा में संक्रमण अन्य रोग का कारण हो सकता है. अक्सर वजाइना संक्रमण में थोड़ा ऊपर की तरह निकलता है.

योनि में गांठ के कारण -

1.अगर छोटी फुंसी होती है तो अपने आप ठीक हो जाती है. इसके अलावा वेजाइनल सिस्ट तब होती है, जब अन्य तरल पदार्थ बहने से जम जाते हैं, योनि में संक्रमण फैलाने का कारण बनती है.

2.महिलाओं को आमतौर पर संक्रमण के कारण, खुजली की समस्या होती है. वह बैक्टीरियल संक्रमण के बढ़ने का मुख्य कारण होता है.

3.नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिलाओं की योनि में चीरा लगाते हैं, उसकी ठीक से देखभाल ना होने के कारण संक्रमण हो सकता है. इसके अलावा सर्जरी हुई जगह का ध्यान नहीं देने पर संक्रमण होने लगता है.

योनि में गांठ का उपचार -

1.चिकित्सक आमतौर पर संक्रमण को कम करने के लिए कुछ एंटीबायोटिक दवाओं की खुराक देते हैं, जो संक्रमण को दूर करता है. अगर आपकी योनि में किसी तरह का पूरा हुआ है, तो उसे सुखाने के लिए दवा देते हैं. इसके अलावा थोड़ा सुखा हुआ है तो एंटीबायोटिक नहीं देते हैं.

2.महिलाओं को संक्रमण होने पर दो से तीन बार थोड़े गर्म पानी से स्नान करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने पर सिर्फ संक्रमण आसानी से कम हो जाता है .दवा की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर किसी महिला को मारसुपियलिजेशन की समस्या है. चिकित्सक के उपचार करवाना चाहिए क्योंकि यह बार-बार हो सकती है.

3.संक्रमण को बाहर निकालने के लिए चिकित्सक सर्जरी करवाने की सलाह भी दे सकते हैं. यह खासतौर कर एनेस्थिसिया है, सिडेशन की क्रिया के माध्यम से किया जाता है. इस सर्जरी में चिकित्सक एक छोटा सा चीरा सिस्ट में लगाते हैं, जिसे बाद में सुखा दिया जाता है. इसके बाद चीरे में एक छोटी ट्यूब डालते हैं .यह खुले रहकर सूखने व ठीक होने में मदद करती है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments