कल्याण आयुर्वेद- आजकल डायबिटीज बहुत ही आम बीमारी बन चुकी है. इससे पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी ग्रसित हो रही है. डायबिटीज से ग्रसित लोगों को हमेशा ही सावधानियां बरतने की जरूरत होती है क्योंकि खान-पान में अनियमितता होने पर ब्लड शुगर लेवल असंतुलित होने लगता है जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज के इस लेख में हम डायबिटीज के मरीजों को सर्दियों में किन सावधानियों को बरतना चाहिए, के बारे में बताने की कोशिश करेंगे.
![]() |
डायबिटीज है तो सर्दियों में बरतें ये सावधानियां, रहेंगे स्वस्थ |
चलिए जानते हैं विस्तार से-
सर्दियों के मौसम में मधुमेह के साथ जी रहे लोगों के शरीर में कुछ असंतुलन होने की संभावना रहती है क्योंकि उनकी दिनचर्या एवं खानपान की आदतों में बदलाव आ जाता है. तापमान में लगातार गिरावट ब्लड ग्लूकोज के स्तर को असंतुलित कर सकती है. इसलिए डायबिटीज के साथ जी रहे लोगों को विशेष रूप से अपने संपूर्ण स्वास्थ्य और ब्लड ग्लूकोज स्तर का ध्यान रखना चाहिए. दरअसल, तापमान में परिवर्तन हमारे लिए कई बदलाव लेकर आता है विशेष रूप से यह हमारी दिनचर्या और हमारी खानपान की आदतों को बहुत प्रभावित करता है. सर्दियों में हमारी सुबह की सैर और अन्य व्यायाम बहुत ही अनियमित हो जाते हैं. साथ ही हमारे खाने में गरिष्ठ भोज्य पदार्थों का भी मिश्रण होने लगता है जैसे- गुड़, गजक, हलवा, घी इत्यादि.
सर्दियों के मौसम की एक और चुनौती जिसका हम सबको सामना करना पड़ता है वह है धुआं मिश्रित प्रदूषण. जिसकी वजह से अन्य बीमारियों की गंभीरता और अधिक बढ़ जाती है.
इन दिनों कुछ छोटे-छोटे बदलाव एवं सामान्य उपाय से मधुमेह की गंभीरता से अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता है.
1 .पैरों की देखरेख-
![]() |
डायबिटीज है तो सर्दियों में बरतें ये सावधानियां, रहेंगे स्वस्थ |
सूजन, त्वचा में सूखी दरारें, फफोले, खरोच या कट जैसी असामान्य चीजें देखने पर तुरंत ही इलाज करें. पैरों को नियमित रूप से मोस्चराइज करें. अपने पैरों को साफ और सूखा रखना जरूरी है क्योंकि नम होने पर अवांछित बैक्टीरिया और संक्रमण को आमंत्रित कर सकते हैं. पैर के नाखूनों को क्रीम करें. पैर के नाखूनों को कभी भी बहुत छोटा ना करें. उचित फुटवियर पहनें. ऐसे फुटवेयर पहने जो गर्माहट प्रदान करें. पर्याप्त पेडिंग प्रदान करें. पैरों की नमी बनाए रखें. सूती मोजे और आरामदायक जूतों का इस्तेमाल करें.
2 .विटामिन डी-
![]() |
डायबिटीज है तो सर्दियों में बरतें ये सावधानियां, रहेंगे स्वस्थ |
3 .पर्याप्त पानी पिएं-
![]() |
डायबिटीज है तो सर्दियों में बरतें ये सावधानियां, रहेंगे स्वस्थ |
4 .योग और व्यायाम-
![]() |
डायबिटीज है तो सर्दियों में बरतें ये सावधानियां, रहेंगे स्वस्थ |
5 .हरी सब्जियां एवं रेशे युक्त भोजन करें-
![]() |
डायबिटीज है तो सर्दियों में बरतें ये सावधानियां, रहेंगे स्वस्थ |
6 .नियमित जांच करें-
![]() |
डायबिटीज है तो सर्दियों में बरतें ये सावधानियां, रहेंगे स्वस्थ |
नोट- उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखकर डायबिटीज को नियंत्रण में रख सकते हैं यह लेख शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है अधिक जानकारी के लिए योग्य चिकित्सक की सलाह लें धन्यवाद
0 Comments