कल्याण आयुर्वेद- अंजीर एक ड्राई फूट है, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. अंजीर में प्रचूर मात्रा में प्रोटीन, जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर सहित कई अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं. अंजीर का सेवन प्रतिदिन करने से हमारे शारीर को कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. इसका सेवन हर मौसम में किया जा सकता है.
![]() |
अंजीर के क्या- क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से |
तो चलिए जानते हैं पोषक तत्वों से भरपूर अंजीर के और क्या- क्या फायदे हैं ?
1 .सूखे अंजीर को उबालकर अच्छी तरह पीसकर यदि गले की सूजन या गांठ पर बांधा जाए तो बहुत जल्दी लाभ होता है।
2 .साधारण कब्ज की अवस्था में गरम दूध में सूखे अंजीर उबालकर खाने से सुबह दस्त साफ आता है.
3 .ताजे अंजीर खाकर ऊपर से दूध पीना अत्यंत शक्तिवर्धक एवं वीर्यवर्धक होता है.
4 .खून की खराबी में सूखे अंजीर को दूध एवं मिश्री के साथ प्रतिदिन एक सप्ताह सेवन करने से खून के विकार नष्ट हो जाते हैं.
5 .मधुमेह रोग में अन्य फलों की तुलना में अंजीर का सेवन अधिक फायदेमंद होता है.
6 .किसी प्रकार का बाह्य पदार्थ यदि पेट में चला जाए तो उसे निकालने के लिए अंजीर को अधिक मात्रा में सेवन करना फायदेमंद होता है. क्योंकि यह पेट को साफ करने में अहम् भूमिका निभाता है.
7 .दमे (अस्थमा) की बीमारी में सुबह खाली पेट सूखे अंजीर का सेवन लाभदायक होता है.
8 .क्षय रोग (टी.बी.) में कफ की उत्पत्ति रोकने के लिए ताजे अंजीर खाना बहुत लाभदायक होता है.
9 .श्वेत प्रदर में भी अंजीर का सेवन करना गुणकारी है.
10 .किसी भी प्रकार के बुखार में खासकर पेट की खराबी से होने वाले बुखार में अंजीर का सेवन काफी फायदेमंद होता है.
11 .कमर दर्द में अंजीर के फायदे-
अंजीर के क्या- क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से |
12 .बवासीर में अंजीर के फायदे-
![]() |
अंजीर के क्या- क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से |
13 .नींद की समस्या में अंजीर के फायदे-
![]() |
अंजीर के क्या- क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से |
14 .शक्तिवर्धक-
![]() |
अंजीर के क्या- क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से |
15 .स्टेमिना बढ़ाने में मददगार-
![]() |
अंजीर के क्या- क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से |
16 .स्वस्थ त्वचा को देता है बढ़ावा-
![]() |
अंजीर के क्या- क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से |
17 .बालों के के लिए अंजीर के फायदे-
![]() |
अंजीर के क्या- क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से |
18 .उच्च रक्तचाप में अंजीर के फायदे-
![]() |
अंजीर के क्या- क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से |
19 .वजन घटाने में अंजीर के फायदे-
![]() |
अंजीर के क्या- क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से |
अंजीर का सेवन कैसे करें ?
* अंजीर के जैम को ब्रेड में लगाकर सेवन कर सकते हैं.
* अंजीर का सेवन सुबह या शाम को स्नैक्स के रूप में भी कर सकते हैं.
* 2-3 अंजीर को रात में पानी में भिगोकर रख दें और सुबह खा लें.
* अंजीर को दूध के साथ पीसकर खाने से अधिक लाभ होता है.
* पानी में उबालकर इसका अर्क भी पिया जा सकता है.
* शहद और अंजीर का पेस्ट बनाकर भी सेवन कर सकते हैं.
* एक्सपर्ट, अंजीर के 5-6 पीस का सेवन रोजाना करना सेहत के लिए सही बताते हैं.
निष्कर्ष - इसके अलावा भी अंजीर खाने से कई शारीरिक फायदे होते हैं. इसलिए हर किसी को अपनी डाइट में अंजीर का सेवन जरूर करना चाहिए. लेकिन कुछ लोगों को अंजीर से एलर्जी होती है इसलिए इसके सेवन के बाद शरीर में कोई परेशानी महसूस हो तो डॉक्टर की सलाह पर ही अंजीर का सेवन करें. धन्यवाद.
0 Comments