सर्दियों में बार बार टूट रहे हैं नाखून ? तो अपनाएं ये उपाय, फिर देखें कमाल

कल्याण आयुर्वेद - हर किसी को खूबसूरत नाखून पसंद होते हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह हेल्दी और स्ट्रांग भी हो. कई बार ऐसा होता है, कि आप अपने पसंद रंग के नेलपेंट लगाती हैं या फिर कोई नेल आर्ट करती है, लेकिन कमजोर होने के कारण आपके नाखून टूट जाते हैं. इससे आपका मन तो उदास हो ही जाता है. साथ ही हाथों की खूबसूरती भी कम हो जाती है. सर्दियों के मौसम में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. क्योंकि सर्दियों में हमारे नाखून ठंडे और ड्राई होते हैं. ऐसे में नाखूनों की ठीक से देखभाल नहीं होती है. विंटर में नाखूनों का ध्यान रखने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे.

सर्दियों में बार बार टूट रहे हैं नाखून ? तो अपनाएं ये उपाय, फिर देखें कमाल

तो चलिए जानते हैं विस्तार से -

1.नाखूनों को कभी भी खुला ना रहने दे -

जब आपके नाखूनों में बेसकोट पॉलिश और टॉप कोट के नाम पर कवच का कोट होता है. वे पानी से सुरक्षित रहते हैं. उनके टूटने और खिलने की संभावना भी कम हो जाती है. क्योंकि वह सुरक्षित होते हैं. इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि सर्दियों के मौसम में आप नाखूनों को कभी भी खुला ना रहने दें.

2.नाखूनों को तेल में डीप करें -

हमारे बालों और शरीर के साथ-साथ हमारे नाखूनों को भी तेल से मालिश करने की आवश्यकता होती है. इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच बादाम और अरंडी का तेल लीजिए. इसमें थोड़ी सी मोइस्चराइज क्रीम मिलाएं और अपने अपने नाखूनों को करीब 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें. अपने हाथों को बाहर निकालें और मिश्रण को अपने हाथों में लगा कर अच्छे से मसाज करें. इससे आपके नाखूनों के साथ-साथ हाथों को भी भरपूर पोषण मिलेगा और नमी मिलेगी.

3.नमी की कमी -

सर्दियों के मौसम में जब तापमान गिरना शुरू होता है, तो शरीर के हिस्से की तरह नाखून भी नमी होने लगती है. इसलिए नमी की कमी के कारण नाखून सूखने लगते हैं. इसलिए ठंड के मौसम में नमी के नुकसान को रोकने के लिए अपने हाथों की उँगलियों और नाखूनों को मोइस्चराइज रखें और अपने नाखूनों को टूटने और छीलने से बचाए. एक अच्छी हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें और ध्यान रखें कि हर नाखून पर स्किन की एक परत लगाएं और अच्छे से मसाज करें.

4.ह्यूमिडिफायर -

यह सुखी और ठंडी हवा को गर्म हवा में बदलने के लिए अद्भुत काम करते हैं. गर्म हवा आपकी त्वचा बालों और नाखूनों को दर्द नहीं होने देते हैं. इसके लिए अगर गुनगुने पानी में नाखूनों डुबोकर रखा जाए तो काफी अच्छा होता है.

5.क्यूटिकल्स को काटना -

हम सभी अपने क्यूटिकल्स को पुश करते रहते हैं और उसे कट करते हैं, लेकिन क्यूटिकल दुश्मन नहीं है. बल्कि वास्तव में वह छलनी हमारे नाखूनों की प्राकृतिक रूप से सुरक्षा करते हैं. इसको क्रीम या तेल से मॉइश्चराइज करने से आपके नाखूनों की सुरक्षा और मजबूती में मदद मिलती है.

6.दस्तानों का करें इस्तेमाल -

जब आप अपने हाथों से कोई काम करते हैं तो आपको अपने नाखूनों की बेहतर देखभाल करने के लिए दस्ताने पहन लेना चाहिए. इससे आप अपने नाखूनों को सूखने से बचा सकते हैं और साथ ही अपने नाखूनों से गंदगी को भी दूर रख सकते हैं. इतना ही नहीं यह ठंड के मौसम में उन्हें टूटने से भी बचाने में मदद करेगा.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments