हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखाई देते हैं ऐसे लक्षण, तुरंत हो जाए अलर्ट !

कल्याण आयुर्वेद - आजकल बदलती लाइफस्टाइल और गलत गलत खानपान की वजह से किसी भी उम्र में व्यक्ति हार्टअटैक का शिकार हो जाता है यह अचानक घटने वाली घटना है, जिसमें व्यक्ति की जान चली जाती है. अगर आप दिल से जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी को महसूस करते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क जरुर करें. एक रिपोर्ट के अनुसार, हर्ट अटैक आने से पहले इसके लक्षण दिखाई देना शुरू हो जाते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग इन लक्षणों के बारे में नहीं जानते हैं और इन्हें पहचानने में देर कर देते हैं. जिससे उनकी जान को खतरा हो जाता है.

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखाई देते हैं ऐसे लक्षण, तुरंत हो जाए अलर्ट !

वैसे हमारे शरीर में कोई भी बीमारी होने से पहले हमारा शरीर उनके लक्षण देता है. परंतु हम ध्यान नहीं देते इसकी वजह से समस्या और भी गंभीर हो जाती है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको हर्ट अटैक आने से पहले मिलने वाले कुछ गंभीर लक्षणों के बारे में बताएँगे. जिन्हें पहचान कर आप इस गंभीर स्थिति से बच सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

1.पेट से संबंधित समस्याएं -

हृदय से संबंधित बीमारियों का मुख्य संकेत है. पाचन संबंधी समस्या अगर आप लगातार पेट और सीने में जलन जैसी समस्या महसूस कर रहे हैं, तो यह दिल से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकता है. इसे आम बीमारी समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर यह समस्या कई दिनों तक बनी रहती है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए वरना आगे चलकर आपको हर्ट अटैक का खतरा हो सकता है.

2.सीने में दर्द -

सीने में दर्द, भारीपन, जकड़न महसूस होना, ह्रदय से संबंधित बीमारियों का संकेत हो सकता है. यदि आप सीने में दर्द जैसी समस्या महसूस कर रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क लेना चाहिए. कई बार यह दर्द, गैस की वजह से भी होता है. लेकिन अगर यह दिक्कत कुछ दिनों से बनी हुई है तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

3.बहुत ज्यादा थकान महसूस होना -

हृदय से संबंधित बीमारियां होने में शरीर सबसे बड़ा लक्षण तो यह देता है, कि मरीज जल्दी जल्दी थकान महसूस करने लगता है, जो व्यक्ति पहले बिना थके वह काम कर लिया करता था आज उसे उस काम को करने में थकान महसूस होने लगती है, तो यह भी हार्ट से संबंधित बीमारी का संकेत हो सकता है. दरअसल हृदय से संबंधित बीमारियों में शरीर के कई हिस्सों में ब्लड का प्रवाह सही तरीके से नहीं हो पाता है. जिससे मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और उसे हद से ज्यादा थकान महसूस होता है. यह भी हार्टअटैक आने का संकेत हो सकता है.

4.ब्लोटिंग की समस्या -

अगर आप लगातार पेट में होने वाली मतली और ब्लोटिंग की समस्या से परेशान है, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए. इसे आम समस्या समझने की गलती बिल्कुल भी ना करें. यह समस्या आम तौर पर महिलाओं में देखी जाती है. इस समस्या को नजरअंदाज करना आगे चलकर हार्ट अटैक का कारण बन सकता है. इसलिए तुरंत आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और अपना चेकअप करवाना चाहिए.

5.पैरों में सूजन -

हमारे पैर कई तरह की बीमारियों के संकेत देते हैं. लेकिन हम इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं और आम समस्या समझ कर भूल जाते हैं. आपको बता दें, रिपोर्ट के अनुसार, पैरों में सूजन, हार्ट अटैक का कॉमन संकेत माना जाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब हृदय ठीक से पंप नहीं कर पाता है, तो पैरों में सूजन होने लगता है. इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. वरना आगे चलकर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments