ये हैं महिलाओं में होने वाली 5 सबसे खतरनाक बीमारियां, लापरवाही ले सकती है जान

कल्याण आयुर्वेद - एक महिला से जीवन में ऐसे कई दौर आते हैं जब उन्हें अलग-अलग तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही कई सारे ऐसे सामाजिक समस्याएं भी होती हैं. जिन्हें कभी ना कभी हर महिला को अपने जीवन में जीना पड़ता है. समाज में बराबरी हासिल करने की महिलाओं की लड़ाई लंबे समय से चली आ रही है. महिलाओं की लड़ाई और उनके प्रति सम्मान प्रशंसा और प्रेम प्रकट करने के मकसद से हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है.

ये हैं महिलाओं में होने वाली 5 सबसे खतरनाक बीमारियां, लापरवाही ले सकती है जान

महिलाओं के जीवन से जुड़े ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग बात नहीं करते हैं. यहां तक कि खुद महिलाएं भी इन चीजों के बारे में बात नहीं करती हैं और इन समस्याओं को नजरअंदाज कर देती है जो उनके लिए बाद में बहुत हानिकारक साबित हो सकती है. ऐसे में आज मैं आपको बताने जा रहे हैं महिलाओं में होने वाली कुछ ऐसे खतरनाक बीमारियों के बारे में जिन्हें लेकर सभी में जागरूकता होना बहुत आवश्यक है.

तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

1.कैंसर -

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है, जिसका अगर वक्त रहते इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है. महिलाओं में कैंसर के दो सबसे अहम प्रकार होते हैं, जिससे हर साल लगभग कई महिलाएं न से पीड़ित होती है. बल्कि अपनी जान भी गंवा देती हैं. ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर इस बीमारी के ऐसे 2 खतरनाक प्रकार है. जिसके बारे में सभी को जागरूक होना बहुत जरूरी है.

2.रीप्रोडक्टिव हेल्थ -

महिलाओं की सेहत से जुड़ी गंभीर समस्या में रीप्रोडक्टिव हेल्थ भी एक गंभीर समस्या है. आंकड़ों के मुताबिक 15 से 44 साल की करीब एक तिहाई महिलाएं इस समस्या से पीड़ित हैं. असुरक्षित यौन संबंध की वजह से महिलाओं में यह समस्या देखने को मिलती है. इसलिए बेहतर है कि इन चीजों को लेकर जागरूक होना चाहिए और अगर आपको अपने रिप्रोडक्टिव हेल्थ में कोई भी बदलाव या समस्या नजर आए, तो आपको तुरंत किसी एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए.

3.मानसिक समस्याएं -

मानसिक समस्याएं यानि दिमाग से जुड़ी समस्याएं, जो आपको दिमाग से कमजोर बना देती है. साथ ही इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है. आपको बता दें कि शारीरिक समस्याओं के अलावा महिलाओं के अंदर मासिक समस्याएं भी बहुत देखने को मिलती हैं. महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और हिंसा की वजह से उनका मानसिक स्वास्थ्य बहुत प्रभावित होता है. आंकड़ों की माने तो दुनिया भर में कई महिलाएं आज भी डिप्रेशन, तनाव जैसी मानसिक समस्याओं का शिकार है. डिप्रेशन तनाव जैसी समस्याएं बोलने में भले ही आम लगती है. लेकिन यह बहुत बड़ी समस्याएं है, यदि इसे जल्दी ठीक ना किया जाए तो व्यक्ति दिमागी रूप से पूरी तरह से पागल भी हो सकता है.

4.एड्स -

महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारियों की सूची में एक और बीमारी शामिल है जिसका नाम है एड्स. एचआईवी वायरस से होने वाले इस समस्या से आज भी बहुत सारी महिलाएं पर पीड़ित रहती है. तीन दशक से वह लगातार इस बीमारी की चपेट में आ रही है. कम आय वाले देशों में 20 से 59 साल की महिलाओं की मौत का सबसे बड़ा कारण यही बीमारी है.

5.मैटरनल हेल्थ -

गर्भावस्था से जुड़ी समस्याएं महिलाओं के लिए एक और खतरनाक समस्या है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि गर्भावस्था या इससे जुड़ी समस्याओं की हर वजह से 2 मिनट में एक महिला की मौत हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि महिलाओं से जुड़े इस गंभीर समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाए और उन्हें इससे बचाने की कोशिश की जाए.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments