कल्याण आयुर्वेद - जौंडिस यानी पीलिया लीवर से संबंधित एक बीमारी है. इसके कारण पूरा शरीर पीला पड़ जाता है. इसका पहला लक्षण आपके आंखों में दिखता है. पीलिया लीवर से संबंधित बीमारी है. लीवर से बिलीरुबिन नाम का रसायन निकलता है. जब आरबीसी टूटता है. तब यह बनता है. लेकिन कभी-कभी शरीर में यह ज्यादा बनने लगता है. जिसके कारण पीलिया की बीमारी हो जाती है. पीलिया की बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है. यहां तक कि 1 दिन के बच्चे में भी यह बीमारी हो सकती है.
![]() |
जड़ से खत्म हो जाएगा जॉन्डिस, इन 5 जूस का करें सेवन |
जब लीवर सही से काम नहीं करता है, तब वेस्ट मटेरियल के रूप में बिलीरुबिन निकलकर खून में जमा होने लगता है. इससे शरीर को गंभीर नुकसान होता है. अगर सही समय पर इसका इलाज न किया गया, तो इससे हेपेटाइटिस की बीमारी भी हो सकती है. हालांकि पीलिया की बीमारी में घरेलू उपाय ज्यादा काम आते हैं. यह बहुत सस्ता भी होता है और आसानी से उपलब्ध भी होता है. कुछ जड़ी बूटी भी पीलिया को खत्म करने में कारगर साबित होते हैं. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको 5 तरह के जूस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पीलिया की समस्या को आसानी से दूर करने में मददगार साबित होते हैं.
तो चलिए जानते हैं जॉन्डिस को जड़ से खत्म करने के लिए रामबाण जूस के बारे में -
1.गन्ने का जूस -
गन्ने के जूस का नाम लेते ही शायद आप सभी के मुंह में पानी आ जाए या बहुत ही स्वादिष्ट होता है और इसमें सेहत के लिए बहुत सारे गुण पाए जाते हैं. आपको बता दें कि जोंडिस में यदि कुछ दिनों तक गन्ने का जूस नियमित रूप से पिया जाए तो यह जोंडिस को जड़ से खत्म करने का काम करता है. गन्ने का जूस लीवर के फंक्शन और डाइजेशन को आसान बना देता है. एक गिलास गन्ने का जूस पी लिया को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. इसलिए अगर किसी को जॉन्डिस की बीमारी हो गई है, तो उन्हें गन्ने का जूस पीना चाहिए. इससे अपनी बीमारी जल्द ठीक कर सकते हैं.
2.टमाटर का जूस -
पीलिया को खत्म करने में टमाटर का जूस भी बहुत शानदार माना जाता है. टमाटर हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. टमाटर लीवर से संबंधित कई तरह की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. अगर आपको भी जॉन्डिस की समस्या है, तो सुबह सुबह एक गिलास टमाटर के जूस में थोड़ा सा नमक और गोल मिर्च का पाउडर मिक्स कर ले. उसके बाद इसका सेवन करें. यह पीने में भी अच्छा लगेगा और फायदेमंद भी होगा. अगर नियमित रूप से आप इसका सेवन करेंगे, तो कुछ ही दिनों में पीलिया की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
3.मूली के पत्ते का जूस -
यदि आप जॉन्डिस की समस्या से जूझ रहे हैं, तो मूली के पत्तों को जूस बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है, बल्कि मूली के पत्तों को जूसर में निचोड़ लेना है और इससे जो जूस निकलेगा उसका सेवन करना है. आपको रोजाना एक गिलास इस पत्ते के जूस का सेवन करना है. मूली के पत्ते के जूस में ऐसा कंपाउंड पाया जाता है, जो भूख को कम करने में मदद करता है. साथ-साथ पाचन शक्ति को भी मजबूत करता है. यदि किसी को जॉन्डिस की समस्या है तो इस जूस का सेवन करके जोंडिस को ठीक किया जा सकता है.
4.पपीते के पत्ते का जूस -
पपीते के पत्ते का जूस भी पी लिया को जड़ से खत्म करने में मददगार साबित हो सकता है, पपीता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें कई तरह के गुण मौजूद होते हैं. इसके अलावा इसके पत्ते की बहुत फायदे होते हैं. अगर इसके पत्ते का जूस बनाकर पिया जाए, तो पीलिया की समस्या ठीक हो जाती है. इसके लिए आप पपीते के पत्ते का जूस बनाएं और इसमें स्वाद के लिए शहद मिला लें. रोजाना इसका सेवन करें तो कुछ ही दिनों में पीलिया का सफाया हो जाएगा और को भरपूर फायदे मिलेंगे.
5.पालक -
पालक में प्रचुर मात्रा में आयरन पाया जाता है. इसलिए यह जोंडिस की बीमारी का खात्मा कर सकता है. अगर इसमें गाजर मिला दिया जाए, तो यह और भी शानदार हो जाता है. आप पालक का जूस बनाकर और गाजर का जूस बनाकर दोनों को मिक्स करके पी सकते हैं या फिर अलग-अलग करके भी पी सकते हैं. आप चाहे तो पालक को अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं और गाजर को सलाद के रूप में भी खाया जा सकता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments