कोलेस्ट्रॉल से लेकर डायबिटीज तक, संजीवनी बूटी है ड्रैगन फ्रूट, इन गंभीर बीमारियों को करता है कंट्रोल

कल्याण आयुर्वेद - शरीर की सेहत बनाए रखने में फल बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं. फलों का नाम लेते ही हमारे दिमाग में सेब, केला, अनार, पपीता और चीकू फल जैसे आने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाबी और चमकीले रंग का ड्रैगन फ्रूट हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है. इस फल को सुपर फूड के रूप में जाना जाता है, जो लोग हेल्दी रखना चाहते हैं. वह अपनी डाइट में इस फल को जरूर शामिल करते हैं. इसे आप फ्रेश या फिर फ्रीज में रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

कोलेस्ट्रॉल से लेकर डायबिटीज तक, संजीवनी बूटी है ड्रैगन फ्रूट, इन गंभीर बीमारियों को करता है कंट्रोल

आज के इस पोस्ट में हम आपको ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने से मिलने वाले जबरदस्त फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जाने के बाद यकीनन आप भी इसका सेवन करना शुरू कर देंगे. दरअसल इसमें ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपको बहुत सारी बीमारियों से बचाने में मदद करता है.

तो चलिए जानते हैं विस्तार से -

1.इम्यूनिटी को मजबूत करता है -

अगर आप बार-बार संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं या फिर आसानी से बीमार हो जाते हैं, तो आपको अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करने की जरूरत है. जी हां अगर हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. तो हम आसानी से बीमार पड़ जाते हैं और किसी भी प्रकार का वायरल इंफेक्शन हमें हो जाता है. क्योंकि हमारा शरीर इन बीमारियों और संक्रमण से लड़ने की क्षमता नहीं रखता है. आपको बता दें ड्रैगन फ्रूट में विटामिन सी के साथ-साथ नियासिन, विटामिन b1, कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो शरीर की बैक्टीरिया और रोगों से लड़ने की शक्ति को प्रदान करते हैं.

2.ब्लड शुगर को करता है कंट्रोल -

यह फल डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. अगर इसका सेवन लगातार किया जाए तो यह खून में शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके साथ ही आपको बता दें इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो कि खाने के बाद अतिरिक्त चीनी को शरीर से दूर रखने में मदद करता है. इस प्रकार यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत अच्छा होता है, उनके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है.

3.पेट संबंधी बीमारी से छुटकारा -

ड्रैगन फ्रूट आपको पेट से संबंधित बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो आपके पाचन तंत्र को ठीक रखता है. यह आपको कब्ज की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है, जो लोग कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह फल बहुत फायदेमंद होता है. इसके अलावा यह फल बाउल सिंड्रोम यानी आंतों का रोग, इसमें पेट दर्द, बेचैनी और मल त्यागने में परेशानी होती है. यह कई नामों से जाना जाता है. अगर आप इस समस्या से भी जूझ रहे हैं तो ड्रैगन फ्रूट आपकी सहायता करता है.

4.कोलेस्ट्रोल को करता है कंट्रोल -

कोलेस्ट्रोल हमारे शरीर में एक ऐसा कारक है, जो हृदय रोग को पैदा करने का काम करता है. ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी माना जाता है. अगर इसे सही समय पर कंट्रोल न किया गया, तो यह आपको कई तरह की बीमारियों से पीड़ित कर सकता है. ड्रैगन फ्रूट में बहुत ही कम मात्रा में कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है, जो आपको इसे कंट्रोल रखने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें ओमेगा-3 और ओमेगा सिक्स भी पाया जाता है जो आपकी कोलेस्ट्रोल को कम करने में मददगार साबित होता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments