कल्याण आयुर्वेद- हल्दी का इस्तेमाल लंबे समय से इसके औषधीय गुणों की वजह से किया जाता रहा है. यह खाने की रंगत बढ़ाने के साथ-साथ उसे स्वादिष्ट भी बनाता है और हमारी सेहत को भी कई तरह के फायदे देता है. इससे हमें कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. खाने में इसे मिलाने के अलावा एक आसान तरीका हल्दी पानी है, हल्दी का पानी हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही शरीर से गंदे पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है. कुछ लोग वेट लॉस करने के लिए इसे पीते हैं, लेकिन क्या वाकई में इस से वेट लॉस होता है.
![]() |
क्या वाकई हल्दी का पानी पीने से कम हो जाता है वजन ? जानिए क्या है सच्चाई ? |
बहुत से लोग इस बारे में जानना चाहते हैं कि आंखें हल्दी पानी पीने से सच में वेट लॉस हो सकता है या नहीं, आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. इससे जुड़ी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.
तो चलिए जानते हैं इसकी जबरदस्त फायदे -
1.मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद -
हल्दी का पानी पीना मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है. इसके लिए आपको गुनगुने पानी में हल्दी पाउडर मिलाकर रोजाना सुबह इसे पीना चाहिए. इससे आपका दिमाग तेज होता है. साथ ही सक्रियता बढ़ती है और तनाव जैसी दिक्कतें भी आराम मिलता है. जिससे कि मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है.
2.वजन घटाने में मददगार -
वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी है. डाइजेशन सिस्टम को मजबूत रखना हल्दी को अपनी डाइट में शामिल करने से पाचन में सुधार आ सकता है. जब आप उसे पानी के साथ पीते हैं, तो यह आपके मेटाबॉलिज्म को और भी अच्छा कर देता है और आपका वजन कम करने में बहुत मदद करता है, तो जो लोग अपना वजन घटाना चाहते हैं. वह अपनी डाइट में हल्दी वाले पानी को अवश्य शामिल करें. क्योंकि यह आपके वजन घटाने में बहुत ही कारगर साबित होगा.
किस समय पियें हल्दी का पानी -
आप दिन में किसी भी समय एक कप हल्दी का पानी पी सकते हैं. इसके लिए आप पानी को गर्म करें और उसमें हल्का सा हल्दी डाल दें. इसे चाय की तरह पी सकते हैं. दिन की शुरुआत करने के लिए एक कप हल्दी वाली चाय पीना बहुत अच्छा है. आप चाहे तो दोपहर को खाने के बाद या फिर सोने से पहले भी इसका सेवन कर सकते हैं.
कैसे बनाएं हल्दी का पानी -
हल्दी का पानी बहुत ही आसान होता है. इसे बनाना बहुत आसान है. इसलिए ऐसा पानी लेकर उसमें हल्दी पाउडर मिलाएं. इसे 2 मिनट तक उबालें. इसे छानकर पी लें. चाहे तो इसमें अदरक भी मिला सकते हैं. इससे इसके गुण के साथ साथ स्वाद में भी इजाफा होगा.
यह सावधानियां बरतें -
यदि आपको पित्त पथरी या पित्त नली में रुकावट है, तो हल्दी का पानी पीने से बचना चाहिए. इन समस्याओं में हल्दी का पानी पीना हानिकारक साबित हो सकता है.
इसके अलावा यदि किसी को डायबिटीज की बीमारी है, तो उसे भी इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए. बेहतर है कि आप हल्दी का पानी पीने से डॉक्टर से सलाह लें. क्योंकि इसमें करक्यूमिन पाया जाता है, जो आपके ब्लड शुगर लेवल को कुछ ज्यादा ही कम कर सकती है.
आपको बता दें अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है. जिससे आपको एनीमिया की बीमारी हो गई है या फिर शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है, तो इसमें हल्दी का सेवन कम करना चाहिए. आपका ध्यान रखना चाहिए, कि वैसे तो हल्दी का पानी पीने से कई सारे फायदे होते हैं. लेकिन इसे पीने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेना बहुत ही आवश्यक है.
0 Comments