कल्याण आयुर्वेद - मूली को अवसर का लाभ व्यापार के रूप में खाया जाता है. लेकिन ज्यादातर लोग मूली को पसंद नापसंद के हिसाब से खाते हैं. अगर आप मूली को बेकार समझ कर नहीं खाते हैं, तो इसके फायदे जान लेने के बाद आप आज से ही इसे खाना शुरू कर देंगे. मूली में बहुत सारे जरूरी विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो पेट के लगभग सभी तरह के मामले में राहत देने में मदद करता है. सर्दियों में ज्यादा मिलने वाली मूली आमतौर पर सारे सीजन में मिल जाती है. जिसे रोज के खाने में शामिल करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है. आज के पोस्ट में हम आपको मूली खाने के जबरदस्त फायदों के बारे में बताएंगे.
![]() |
पेट से जुड़ी हर बीमारी का इलाज है मूवी, कैंसर से लेकर इन बीमारियों से भी दिलाती है राहत |
चलिए जानते हैं इसके फायदे -
1.त्वचा के लिए फायदेमंद -
अगर आप ब्यूटी कॉन्शियस है, तो जान लीजिए कि मूली खाने से विटामिन सी मिलता है. आधा कप मूली में दिन भर में विटामिन सी लेने का लगभग 14% हिस्सा पूरा हो जाता है, जो आपकी त्वचा को जवान बनाए रखने में मदद करता है. यह आपको फ्री रेडिकल से लड़ने से लेकर एजिंग की वजह से टूट रही कोशिकाओं से बचाता है. वहीं अगर कोलेजन का प्रोडक्शन रुक गया है, तो मूली में मिलने वाले विटामिन सी से यह समस्या भी दूर हो जाती है.
2.कैंसर रोधी गुण -
मूली खाने से कैंसर को रोकने में मदद मिलती है. मूली में ऐसे कई तत्व होते हैं जो पानी के साथ मिलकर आईसीथिओसाइनेट नामक तत्व में बंट जाते हैं, जो शरीर को कैंसर के होने वाले कारणों से बचाने में मदद करता है. इसके साथ ही मूली की उम्र को बनने से भी रोकता है.
3.डाइजेस्टिव सिस्टम रहता है दुरुस्त -
आधा कप मूली का सेवन करने से आपको लगभग 1 ग्राम फाइबर मिलता है, जो डेली फाइबर इन टेक तक पहुंचने में मदद करता है. फाइबर कब्ज को खत्म करता है और स्टूल को आसानी से बाहर निकालने का काम करता है. वहीं अगर आप गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं. तो इसमें भी मूली का सेवन करने से राहत मिलता है. मूली को डाइट में शामिल करने से अवसर और पेट में सूजन जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है. जिन लोगों को खट्टी डकार और पेट में कीड़े होने की समस्या होती है. उनके लिए मूली खाना बहुत अच्छा होता है मूली का रस निकालकर पीने से इस तरह की समस्याएं दूर हो जाती है.
4.कब्ज से छुटकारा -
पुरानी से पुरानी कब्ज को दूर करने में मूली जबरदस्त फायदा दिखाता है. मूली पुराने कब्जे होने और बवासीर में मूली खाने से राहत मिलता है. सुबह के वक्त मूली का रस पीने से पेट की काफी सारी समस्याएं दूर हो जाती है. इतना ही नहीं जिन लोगों के बच्चे के पेट में कीड़े हो जाते हैं और उन्हें भूख नहीं लगती है इस समस्या के होने पर मूली पर काला नमक डालकर खाने के लिए देना चाहिए.
5.डायबिटीज रोगियों के लिए अच्छा होता है -
मूली खाने से ब्लड में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. साथ ही यह इन्सुलिन रेजिस्टेंस को भी प्रोजेक्ट करता है. जिसकी वजह से अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो मूली का सेवन करने से आपको आराम मिलता है.
6.वजन घटाने में मददगार -
यदि आप वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट बना रहे हैं, तो उसमें मूली को अवश्य शामिल करें . क्योंकि इसमें फाइबर के साथ ही कम मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी होता है. वही जरूरी मिनरल्स और विटामिंस भरपूर होते हैं जो वजन घटाने में मदद करते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments