कल्याण आयुर्वेद - शरीर के कुछ अंग हमें यह बता देते हैं, कि हम किस बीमारी का शिकार हो रहे हैं. दरअसल हमारे शरीर में कोई भी बीमारी होती है. उससे पहले ही हमारा शरीर कई तरह के लक्षण लगता है. लेकिन हम उसे समझ नहीं पाते हैं. इस वजह से हम बीमारी को ठीक नहीं कर पाते हैं. आपको बता दें कि हमारे शरीर में कई सारे ऐसे अंग है, जो बीमारियों का संकेत देते हैं जिनमें से एक है नाखून.
![]() |
नाखूनों से बीमारी की पहचान कैसे करें ? |
नाखून का रंग हमें यह बता सकता है, कि हम किस समस्या के शिकार हो रहे हैं. आज का हमारा पोस्ट इसी विषय पर है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आपके नाखून आपको किस बीमारी का संकेत देते हैं.
तो चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से -
1.यदि आपके नाखून सफेद या लाल जैसे लग रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप ह्रदय रोगी है. इससे अलग सफेद नाखून या लाल नाखून लीवर सिरोसिस, लीवर फेलियर या डायबिटीज के लक्षणों में से एक हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपको अपने नाखूनों में सफेद या लाल रंग नजर आ रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके अपना चेकअप करवाना चाहिए. इससे आप बहुत बड़ी समस्या होने से बच सकते हैं.
2.यदि आपको नाखून नीले रंग के नजर आ रहे हैं, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि शरीर का ब्लड सरकुलेशन ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है. ऐसे में लोगों को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके इसके बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए.
3.यदि आपको अपने नाखून पीले नजर आ रहे हैं, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपको थायराइड की समस्या हो रही है. यह आपको थायराइड के लक्षण का संकेत दे रहा है. इसके अलावा पीले नाखून सिरोसिस होने पर भी नजर आ सकते हैं. यदि आपको पीलिया की बीमारी है तब भी व्यक्ति को पीले नाखून की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
4.सफेद नाखून शरीर में खून की कमी के संकेत भी हो सकते हैं. जब शरीर में आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन B3 की कमी हो जाती है, तो इसके कारण सफेद नाखून की समस्या का सामना करना पड़ता है.
5.जो व्यक्ति को अपने नाखूनों में धारियां नजर आती है, तो इसका मतलब यह है कि व्यक्ति को त्वचा का संक्रमण है. हालांकि जब महिलाएं ज्यादा समय तक पानी के संपर्क में रहती है, तब भी यह समस्या हो सकती है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments