टैनिंग हटाने के लिए पार्लर में बर्बाद न करें पैसे, घर पर बनाएं यह फेस पैक

कल्याण आयुर्वेद - सर्दियां जाते-जाते टैनिंग दे जाती हैं. फरवरी के मौसम में चलने वाली हवाएं त्वचा को रूखा भी बना देती है. स्कीन केयर के लिए नेचुरल चीजें जितनी ज्यादा इस्तेमाल की जाए उतनी ही बेस्ट होती है. टैनिंग के लिए नानी दादी के जमाने के एक खास उबटन काफी फेमस है. वक्त और जरूरत के हिसाब से इसमें डाली जाने वाली कुछ चीजें बदल जाती है. हालांकि बेसिक इनग्रेडिएंट्स सेम होते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं हल्दी बेसन के उबटन के बारे में. इसके अलावा आप कॉफी का स्क्रब भी चेहरे पर लगा सकते हैं. स्क्रबिंग करने से स्किन टैन हुई लेयर हट जाती है .यहां जाने कैसे घर पर ही पा सकते हैं पार्लर जैसा ग्लो.

टैनिंग हटाने के लिए पार्लर में बर्बाद न करें पैसे, घर पर बनाएं यह फेस पैक

तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

1.बेसन उबटन -

बेसन का उबटन बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए दो से तीन चम्मच बेसन में इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाएं इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिलाएं स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए इसमें भी मिला सकते हैं अगर भी नहीं मिलाना चाहते हैं, तो ऑलिव आयल या फिर थोड़ा सा नारियल तेल मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके सूखने का इंतजार करें. जब यह सूख जाए तो स्क्रब करके छुड़ा ले. इसके बाद सिर्फ पानी से चेहरा धो कर गिले चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा ले. टैनिंग होने पर आप हफ्ते में दो बार इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप उबटन में कच्चे दूध की जगह गुलाब जल मिला रहे हैं, तो इसमें नींबू भी मिला सकते हैं.

2.कॉफी स्क्रब -

कॉफी स्क्रब बनाना भी बहुत आसान होता है. कॉफी से स्क्रब बनाने के लिए कॉफी पाउडर ले. इसमें नारियल का तेल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें. अब पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और स्क्रब कर लें. कुछ देर ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद इसे हटा ले, चेहरा गुनगुने पानी से धोकर मोशुराइजर लगा ले.

स्किन केयर में कैसे इस्तेमाल करें गेहूं का आटा -

1.चेहरे का कालापन दूर करने का उपाय -

चेहरे के रंग को गोरा करने के लिए चार चम्मच गेहूं का आटा ले और उसमें चार चम्मच पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगा ले. 10 से 15 मिनट के लिए इतने को छोड़ दें. उसके बाद हल्के हाथों से रगड़ कर हटाए इसके बाद ठंडे पानी से मुंह धो ले.

2.दाग धब्बे दूर करने का उपाय -

काले धब्बों को दूर करने के लिए दो चम्मच गेहूं का आटा और तीन चम्मच दूध की मलाई को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट थोड़ा गाढ़ा और कंसिस्टेंस वाला हो. इसके लिए आप गुलाब जल भी ऐड कर सकते हैं. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और सूखने तक ऐसे ही छोड़ दें. जब यह अच्छे से सूख जाए तो गुनगुने पानी से साफ कर लें.

3.ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद -

गेहूं के आटे से ऑयली स्किन के लिए फेस पैक बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फेस पैक के लिए सबसे पहले तीन चम्मच मलाई हटाया हुआ दूध एक पैन में उबालें और भी ठंडा करके उसमें दो चम्मच शहद और दो चम्मच गुलाब जल में करें और इन चीजों को चीन के आटे में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह अप्लाई कर ले और सूखने तक ऐसे ही छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो चेहरा धो ले.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments