पेशाब करते समय क्यों होती है तेज जलन और दर्द ?

कल्याण आयुर्वेद - यूरिन पास करने के दौरान क्या आपको भी जलन या दर्द का एहसास होता है. अगर हां तो यह एक बहुत बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है. बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें कभी ना कभी यह समस्या पेश आती है. यूरिन पास करते समय होने वाला दर्द कई तरह के इंफेक्शन का संकेत हो सकता है, जिन्हें ठीक करने के लिए ट्रीटमेंट की जरूरत होती है. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी होता है, कि यह समस्या किस वजह से हो रही है.

पेशाब करते समय क्यों होती है तेज जलन और दर्द ?

ज्यादातर लोग इन समस्याओं को आम बात समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन कई बार यह बड़ी बीमारियों का संकेत हो सकता है. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे बड़े कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूरिन पास करते समय दर्द और जलन का कारण है.

तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

1.यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन -

यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन यानी यूटीआई एक आम बीमारी है, जो ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है. यह बीमारी तब होती है जब रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित कर देते हैं. इसका असर किडनी ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिका ऊपर भी पड़ता है. इस समस्या को नजरअंदाज करना काफी घातक साबित हो सकता है. इसलिए जल्द से जल्द आपको अपना चेकअप करवाना चाहिए.

2.किडनी इन्फेक्शन -

किडनी इन्फेक्शन के दौरान पेट पीठ या कमर की तरफ दर्द की शिकायत रहती है. बार बार टॉयलेट आना या ऐसा लगना की किडनी इन्फेक्शन की ओर इशारा करता है. साथ ही यूरिन के साथ ब्लड या बुरी महक आना भी खतरे की घंटी हो सकती है. इंफेक्शन के समय यूरिन करने में जलन और दर्द की शिकायत भी होती है. इसलिए इस समस्या को नजरअंदाज ना करें. यह आपके किडनी की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

3.सिस्टाइटिस -

सूजन को सिस्टाइटिस के रूप में जाना जाता है. जब शरीर के किसी अंग में खुजली या सूजन हो जाती है, तो उसे सूजन कहा जाता है. सिस्टाइटिस का सबसे आम कारण मूत्र पथ का संक्रमण है. यूटीआई तब होता है जब बैक्टीरिया मुद्रा से या मूत्र मार्ग में प्रवेश करते हैं.

4.सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन -

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन या सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज यौन संबंध के कारण महिलाओं और पुरुषों को होने वाली बीमारियां हैं. यह कई तरह की होती है. इसमें एचआईवी, ऐड्स, ह्यूमन पैपिलोमा, वायरस संक्रमण, हरपीज, हेपेटाइटिस, सेंकक्रॉयड, प्यूबिक लाइस, एचपीवी आदि शामिल है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments