मासिक धर्म रोकने के लिए कितना सुरक्षित है दवा का इस्तेमाल ?

कल्याण आयुर्वेद - अनेकों महिलाएं अपने जीवन में किसी न किसी वजह से पीरियड्स को रोकने के लिए दवाइयां लेती हैं. कई बार यह वजह यात्रा हो सकती है, तो कभी अपनी खुद की शादी या फिर किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने के चलते अपने मासिक धर्म में थोड़ी देरी करने के लिए वह कई तरह की कोशिश करती हैं और दवाइयों का सेवन करती हैं. आज के जमाने में बहुत सारी ऐसी दवाइयां आ गई है, जिनकी मदद से पीरियड्स को देरी किया जा सकता है. इनकी मदद से महत्वपूर्ण दिनों में पीरियड्स को अस्थाई रूप से निलंबित करके पीरियड की परेशानी से बचा जा सकता है.

मासिक धर्म रोकने के लिए कितना सुरक्षित है दवा का इस्तेमाल ?

हालांकि यह सुनिश्चित करना भी बहुत जरूरी होता है, कि इन दवाओं के सेवन से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह लें और गोली लेने की प्रक्रिया के बारे में अच्छे से जान लें. ताकि आप किसी भी तरह की समस्या से दूर रह सके.

पीरियड्स डिले पिल्स लेने की प्रक्रिया -

पीरियड्स में देरी करने वाली गोलियों में नॉरेथिस्टरोन शामिल है, जो प्रोजेस्ट्रोन का सिंथेटिक रूप है और शरीर में प्रोजेस्टेरोन के कृत्रिम रूप से ऊंचे स्तर को बनाए रखकर मासिक धर्म में देरी करता है. लेकिन इस बात की एक सीमा है कि गर्भाशय की मोटी परत को कितने समय तक बनाए रखा जा सकता है. फिर भी इन दवाइयों का इस्तेमाल करके लगभग 2 सप्ताह तक मासिक धर्म को रोका जा सकता है.

कब लेना शुरू करें -

जानकारों की माने तो मासिक धर्म शुरू होने से 3 दिन पहले टेबलेट का सेवन शुरू कर देना चाहिए और जब तक आप अपने मासिक धर्म में देरी करना चाहती है. तब तक हर दिन डॉक्टर के बताए अनुसार, गोलियां लेना जारी रखें. गोलियों का सेवन बंद करने की 1 सप्ताह के भीतर विलंबित किया मासिक धर्म शुरू हो जाएगा,

मासिक धर्म में देरी करने वाली दवाइयां सुरक्षित है या नहीं -

मासिक धर्म में देरी करने वाली दवाओं का सेवन करना पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता है और गोलियां लेने से पहले चर्चा करने के लिए विशेषज्ञ से परामर्श लेना आवश्यक होता है. हालांकि यह गोलियां वास्तव में उन स्थितियों में मददगार साबित हो सकती है. जहां जरूरी यात्रा करनी है या शादी का पूरी तरह से आनंद लेना है और पीरियड की परेशानी से पूरी तरह से बचना है. लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है कि इन दवाओं के बार-बार उपयोग करने से शरीर में हार्मोन बदलाव हो सकते हैं. जिससे मासिक धर्म में गड़बड़ी आ सकती है. इसलिए बार-बार इन दवाइयों का सेवन करने से बचें, बहुत जरूरी हो तभी इन दवाइयों का सेवन करें.

पीरियड्स को रोकने के घरेलू नुस्खे -

1.चावल का पानी -

अगर आप पीरियड्स को थोड़ा डिले करना चाहती है, तो आप चावल का पानी पी सकती है. इसे नॉर्मल तरीके से या फिर नींबू के रस के साथ मिलाकर पी सकती है. दिन में कम से कम 3 बार पिए. जिससे आपको जल्द लाभ मिलेगा. चावल के पानी के लिए चावल को साफ पानी से धो लें और इसको पिए.

2.सिरका -

मासिक धर्म में देरी के लिए विनेगर यानी सिरका काफी कारगर होता है. इसके लिए एक गिलास पानी में तीन से चार चम्मच सिरका डालकर दिन में दो बार इसका सेवन करें. तीन से चार दिन के लिए पीरियड आगे बढ़ जाएंगे. कुछ शोध के अनुसार, इसमें बहुत अधिक मात्रा में एसिड पाया जाता है, जो आपके पीरियड्स को 10 से 12 दिनों तक के लिए भी आगे बढ़ा सकता है. हालांकि यह मेडिकल साइंस से प्रमाणित नहीं है. डेट आने से लगभग 10 से 12 दिन पहले अगर आप दिन में दो बार इसका सेवन करते हैं, तो पीरियड डिले कर सकते हैं.

3.जिलेटिन -

जिलेटिन का प्रयोग भी महावारी डिले करने में मदद कर सकता है. जिलेटिन को एक कटोरी पानी में अच्छे से घोल लीजिये और इसे तुरंत पी जाइए. आपकी पीरियड्स 3 से 4 घंटे देरी से आएंगे. इसलिए आप इसे कई बार पी सकती है. जब तक आपको पीरियड को लेट करना है.

4.अजवाइन की पत्तियां -

अजवाइन की पत्तियों को उबालकर पीने से भी पीरियड को लेट किया जा सकता है. इसके लिए अजवायन की पत्ती को पानी में डालकर उबालें. इसमें शहद डालकर पीरियड से संभावित डेट से 7 दिन पहले से पीना शुरू करें.

5.नींबू -

खट्टे फल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. इतना ही नहीं नींबू के रस को पीरियड्स टालने, ब्लड फ्लो को कंट्रोल करने, और पीरियड्स रोकने के काम भी आता है. इसके लिए नींबू को चबाएं या खाएं. आप पानी में नींबू निचोड़ कर भी पी सकती हैं.

6.मुल्तानी मिट्टी -

स्किन केयर में आपने देखा होगा मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए प्रयोग की जाती है. लेकिन यह जानकर आप आश्चर्य करेंगे कि इसका प्रयोग पीरियड को डिले करने के लिए भी किया जाता है. मेंसुरेशन से पहले 25 से 30 ग्राम मुल्तानी मिट्टी का सेवन गर्म पानी में मिलाकर करें, तो आपको पीरियड डिले हो सकता है.

7.सरसों के बीज -

माहवारी के दिनों में महिलाओं के लिए सरसों के बीज काफी उपयोगी माने जाते हैं, तो सरसों के पाउडर को एक कप गर्म दूध के साथ मिलाकर हफ्ते में एक बार पिए, तो इससे आपको कुछ समय के लिए माहवारी रोक सकते हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments