कल्याण आयुर्वेद - थायराइड की समस्या आजकल आम होती जा रही है, ना केवल महिलाओं में बल्कि पुरुषों में भी थायराइड डिस्फंक्शन की समस्या देखने को मिल रही है. इस बीमारी में शरीर में हार्मोन गड़बड़ हो जाते हैं. और थायराइड से संबंधित कई अन्य बीमारियां भी हो जाती है. कभी-कभी यह इतना खतरनाक हो जाता है, कि थायराइड कैंसर तक हो जाता है. हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो अगर इसके लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए तो इससे होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकता है.
महिला हो या पुरुष, किसी को भी हो सकता है थायराइड डिस्फंक्शन, जानिए इसके लक्षण |
थायराइड एक जरूरी अंतः स्रावी ग्रंथि है, जो मानव गर्दन में स्थित होती है. इसका आकार तितली जैसा छोटा होता है. इससे दो हार्मोन निकलते हैं, जो शरीर के विकास के लिए जरूरी होते हैं. लेकिन थायराइड डिस्फंक्शन होने पर यह गड़बडा जाते हैं. हालांकि इसके लक्षण शरीर में दिखाई देने लगते हैं जिन्हें पहचानना आसान है.
यह होते हैं लक्षण -
1.थायराइड नोड्यूल -
इसमें गर्दन में गांठ या नोड्यूल हो जाता है.
2.हाइपोथायराइडिज्म -
इस बीमारी में थकान, ठंड, सुखी और स्वस्थ त्वचा के प्रति संवेदनशीलता, अचानक वजन बढ़ना, और शरीर का विकास धीमा, बालों का रूखापन और पतला होना, नाखून टूटना, कब्ज, बढ़े हुए थायराइड या गंडमाला का विकास, उच्च कोलेस्ट्रॉल, चिड़चिड़ापन, चिंता और यौन रोग सामने आते हैं.
3.हाइपरथायराइडिज्म -
इस बीमारी के लक्षणों में अचानक वजन कम होना, ह्रदय गति में वृद्धि और सामान्य पसीना चिंता और डिप्रेशन अनिद्रा, गर्मी के प्रति संवेदनशीलता, नजर कमजोर होना, नाखूनों का मोटा होना.
4.गोइटर -
घेंघा भी थायराइड की वजह से होता है. इसमें गर्दन में सूजन, गर्दन के पास जकड़न, आवाज में खराबी, निगलने में समस्या होना और गर्दन दर्द भी शामिल है.
5.थायराइडायटिस -
थायराइडायटिस के लक्षण और उसके प्रकार पर निर्भर करते हैं. इसके साथ ही लक्षणों में कंपन, हृदय गति में वृद्धि से जुड़ा, अचानक वजन कम होना आदि शामिल है.
6.थायराइड कैंसर -
थायराइड कैंसर के सामान्य लक्षण थायराइड नोड्यूल के समान हो सकते हैं. लेकिन यह सलाह दी जाती है कि जैसे ही किसी को गांठ दिखाई दे, तो थायराइड की जांच करवानी चाहिए. इन लक्षणों में कर्कश आवाज, निगलने में कठिनाई, सांस लेने में समस्या, थायरोइड का बढ़ना आदि शामिल है.
7.शरीर के विकास पर बढ़ता है खास असर -
आपको बता दें कि थायराइड हार्मोन का शरीर की वृद्धि और विकास पर खास असर पड़ता है. थायराइड ग्रंथि एनर्जी लेवल वजन आंतरिक शरीर के तापमान और अंतः स्रावी तंत्र के समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखने का कार्य करता है. यह भोजन को ऊर्जा में परिवर्तित करता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments