चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के उपाय

कल्याण आयुर्वेद- सुंदर दिखना सभी की चाहत होती है और इसी चाहत में आप क्या क्या नही करते हैं,अच्छे और महगें प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और डाक्टरो से भी ट्रीटमेंट लेते हैं. लेकिन यह भी सच है कि खूबसूरती केवल एक ही रात में नही पायी जा सकती है इसमें समय लगता है.

चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के उपाय

भागदौड़ की जिन्दगी में त्वचा का ख्याल न रखने के कारण स्किन की प्राकृतिक चमक कम होने लगती है. ऐसे में लोग चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के लिए तरह-तरह के क्रीम लगाकर चेहरे की थोड़ी-बहुत बची हुई चमक बनाने के चक्कर में खत्म कर देते हैं.

आज के इस लेख में हम चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय के बारे में बताएँगे जो आपका चेहरा साफ रखने करने में मदद करेगी.

चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय-

1 .चेहरे को गोरा बनाने का तरीका है आलू-

चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के उपाय
कच्चा आलू एक अच्छा उपाय है गोरापन पाने के लिए . कच्चे आलू में त्वचा मे निखार पैदा करने वाले तत्व पाए जाते हैं . आलू में विटामिन C की भरपूर मात्रा पायी जाती है, इसीलिए विटामिन C को बहुत प्रकार की गोरा करने वाली क्रीमो में भी प्रयोग किया जाता है .

आलो का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक आलू को मोटे-मोटे टुकड़ों में काट कर उन्ही टुकड़ो को लेकर अपनी चेहरे पर ठीक तरह से रगडे़. फिर कुछ थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से अपनी त्वचा को धो लीजिए. या फिर कच्चे आलू को अच्छी तरह पीस कर उसका रस निकाल लीजिए और इसे प्रतिदिन अपने चहरे पर लगाइये और लगभग 15 मिनट बाद में चेहरा साफ कर लें . त्वचा के रंग में जल्द ही निखार आने लगेगा है .

2 .चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय है मुल्तानी मिटटी-

चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के उपाय
मुल्तानी मिटटी में कई प्रकार के खनिज पदार्थ शामिल रहते है जैसे – एल्युमिया और आयरन ऑक्साइड जो चेहरे को गोरा बनाने में मदद करते हैं. चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय में 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी में,3 चम्मच संतरे का जूस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिये.

अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.अब इसे गुनगुने पानी से साफ़ कर लें.इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.चेहरा साफ करने के उपाय में आप इस नुख्से को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. चेहरे गोरा बनाने का घरेलू उपाय है पापीता-

चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के उपाय
पपीता बहुत ही सहायक त्वचा को गोरा करने के लिये . पपीता मे एक पेपिन नामक एंजाइम मौजूद होता हैं, यह प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा को हटाते हुए नई त्वचा सेल्स को बाहर लाता है . पपीते में विटामिन सी अच्छी मात्रा पायी जाती है जो त्वचा को गोरा और आर्कपक बनाने में मदद करता है .

चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय में सबसे पहले कच्चे पपीते को पीस कर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर धीरे धीरे लगाएं जिससे रोमछिद्रों की सफाई हो जाती है और त्वचा मे भी निखार आता है .इसके अलावा भी जल्छी और बेहतर परिणाम के लिए पके हुए पपीते को आप खा भी सकते है.

4 .चेहरा साफ रखने के उपाय में करें दूध का उपयोग-

चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के उपाय
दूध में प्राकृतिक एंजाइम पाए जाते हैं जो चेहरे में निखार लाने में मदद करते हैं. दूध के इस्तेमाल से त्वचा पोषणयुक्त और स्वस्थ होती है. एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिये.

अब इस पेस्ट को आने चेहरे पर लगाकर, हल्के हांथो से रगड़े.फिर इस लगभग 15 मिनट के लिए ऐसे ही चेहरे पर छोड़ दे. इसके बाद साफ़ पानी से चेहरे को धो लें.चेहरा साफ रखने के उपाय में आप इस नुख्से को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.

5 .चेहरा गोरा करने के टिप्स में करें नींबू का प्रयोग-

चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के उपाय
एक नीबूं के दो टुकडे काट लीजिए और इसे सुबह नहाने से पहले अपने चेहरे, गर्दन, हाथ कोहनियों पर ठीक तरह से रगड़े फिर लगभग 10 मिनट बाद स्नान कर लीजिए इससे भी त्वचा में काफी निखार आता है.

6. गोरा चेहरा बनाने के लिए करें दही का उपयोग-

चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के उपाय
अपनी त्वचा में निखार पाने के लिए खट्टा दही लीजिए और इसमे में बेसन मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए अब इस पेस्ट को ठीक तरह अपने त्वचा पर मालिस करे बेसन से मृत त्वचा के सेल्स हट जाते है और दही में ब्लीचिंग एक्शन मौजूद होता है,

लगभग 10 मिनिट के बाद स्वच्छ पानी से धुल लीजिए, अगर इस पेस्ट में 2-3 बूँद हाइड्रोजनपरॉक्साइड मिला देगे तो ब्लीचिंग एक्शन और अधिक शक्तिशाली हो जाता है.

नोट- यह लेख शैक्षणिक उदेश्य से लिखा गया है किसी भी प्रयोग से पहले योग्य ब्यूटीशियन की सलाह लें.

Post a Comment

0 Comments