कल्याण आयुर्वेद - आधुनिक समय में लोग तनाव भरी जिंदगी जीने को आदी हो गए हैं. इससे मानसिक और शारीरिक सेहत पर बुरा असर पड़ता है. वही गलत खानपान, खराब दिनचर्या, अत्यधिक आराम की वजह से भी कई प्रकार की दिक्कतें पेश आती हैं. इसके अलावा लोग दैनिक जीवन में कई ऐसी गलतियां करते हैं. जिसकी वजह से उनकी सेहत के साथ-साथ उनके त्वचा और बालों पर भी असर पड़ने लगता है.
![]() |
इन गलत आदतों की वजह से कम उम्र में दिखने लगते हैं बूढ़े ! |
कुछ गलतियां ऐसी भी हैं, जिन्हें करने से कम उम्र में ही लोग बुजुर्ग दिखने लगते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. यदि आपको भी लगता है कि आप कम उम्र में ही वृद्ध दिखने लगे हैं तो आपको इन गलतियों पर ध्यान देना चाहिए और यह जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए.
तो चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में विस्तार से -
1.शराब का अत्यधिक सेवन -
शराब का अत्यधिक सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. अगर आप शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन करते हैं. इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इससे कई नई बीमारियां जन्म लेती है. इसके लिए शराब का अत्यधिक सेवन करने से बचना चाहिए. अगर आप इसका सेवन अधिक करते हैं तो आप कम उम्र में ही वृद्ध दिखने लगते हैं.
2.कम नींद है खतरनाक -
यदि हम ज्यादा देर तक सोते हैं, तो इससे हमारे शरीर को नुकसान होता है. इसमें कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती है. इसके बारे में तो हम सभी जानते हैं. लेकिन आपको बता दें कि अगर आप कम नींद ले रहे हैं तो इससे भी आपको नुकसान होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है. अगर आप रोजाना सात घंटे से कम नींद लेते हैं तो यह सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. इससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल भी आ जाते हैं.
3.संतुलित आहार ले -
सेहतमंद रहने के लिए संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी होता है. आपको बता दें कि जब शरीर अंदर से स्वस्थ रहता है. तभी वह ऊपर से भी खूबसूरत दिखता है. इसके लिए आपको अपनी डाइट में बदलाव करना होगा. अगर आप रोजाना संतुलित आहार नहीं लेते हैं, तो शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी होने लगती है. जिसका असर आपकी त्वचा पर भी दिखने लगता है और सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. इसके लिए रोजाना संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है.
4.एक्सरसाइज -
सेहतमंद रहने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करना भी बहुत जरूरी होता है. अगर आप कैलोरी गेन के समानुपात में कैलोरी बर्न नहीं करते हैं. यानी कि आपने जितना कैलोरी लिया है. उतना अगर आप बर्न नहीं करते हैं, तो कई बीमारियां हो सकती हैं. इन बीमारियों से बचाव करने के लिए आपको एक्सरसाइज करना चाहिए.
5.तनाव से पाएं छुटकारा -
आजकल लोग तनाव भरी जिंदगी जीने की आदी हो गए हैं. इससे शारीरिक और मानसिक सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है. अत्यधिक तनाव लेने से हाई बीपी की समस्या हो जाती है. वही उच्च रक्तचाप से हृदय रोग का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए तनाव से दूर रहना बहुत जरूरी होता है. तनाव की वजह से त्वचा पर भी गहरा असर पड़ता है और आप उम्र से पहले ही बुजुर्ग दिखने लगते हैं.
6.चाय और कॉफी से बचे -
आजकल लोग चाय और कॉफी के अत्यधिक सेवन के आदी हो गए हैं. ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत भी चाय या फिर कॉफी से होती है. लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों ही चीजों का अत्यधिक सेवन करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनमें कैफीन और टैनिन पाया जाता है, जो सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है. साथ ही आपकी त्वचा पर भी बुरा असर डाल सकता है.
7.फल और सब्जियों का सेवन करें -
बदलते मौसम में आपको सीजनल फल और सब्जियों का सेवन जरूर करना चाहिए. यह आपकी इम्युनिटी को कमजोर होने से रोकते हैं. जब इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है तो बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके लिए मौसमी फल और सब्जियों का सेवन जरूर करना चाहिए.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments