सेक्स से जुड़े 19 अनजाने रोचक तथ्य, जिसे हर महिला- पुरुष को पता होनी चाहिए?

कल्याण आयुर्वेद- सेक्स को लेकर पूरी दुनिया में आये दिन कई तरह के शोध-सर्वेक्षण किए जाते हैं, जिनके परिणाम भी काफी रोचक होते हैं. ऐसे सर्वेक्षणों का उद्देश्य स्वास्थ्य व सेहत की दृष्टि से सेक्स विषय की जानकारी बढ़ाना होता है. 

कुछ महत्वपूर्ण रोचक ज्ञान आप भी जाने –

1 .एक बार की सेक्स क्रिया में पुरुषों का जो वीर्य निकलता है उसमें 30 से 40 करोड़ तक शुक्राणु होते हैं.

2 .वीर्य बैंक में -196.9 डिग्री सेल्सीयस के तापमान पर वीर्य को रखा जाता है.

3 .नियमित सेक्स करने से तनाव और सिरदर्द भी कम या दूर हो जाता है.

4 .पूरे विश्व में लगभग 26 फीसदी लोग हमेशा  सेक्स के बारे में सोच रहे होते हैं.

5 .यौन क्रिया यानि Sexual activity की चरम सीमा के समय स्त्री-पुरूष दोनो के हृदय की धड़कन 140 प्रति मिनट तक पहुँच जाती है.

6 .एक युवा पुरूष के अंडकोष में इतने शुक्राणु होते है कि इन्हें 404 मीटर तक फैला के रखा जा सकता है.

7 .एक छोटे से कैप्सूल में मनुष्य के इतने शुक्राणु आ सकते है जिनसे वर्तमान पृथ्वी पर मौजुद मनुष्यों से ज्यादा जनसंख्या बनाई जा सकती है.

8 .सेक्स के समय स्त्रियों के स्तन और योनि के अलावा नाक का भीतरी हिस्सा भी फूल जाता है.

9 .सेक्स करते समय पुरुष की दाढ़ी आम अवस्था के मुकाबले ज्यादा तेज़ी से बढ़ती है.

10 .एक बार सेक्स करने से पुरूष की 100 कैलोरी खपत हो जाती है.

11 .सम्भोग के दौरान के पुरूषों को स्त्रियों के मुकाबले ज्यादा पसीना आता है. स्त्रियों की शारीरिक संरचना में शरीर से निकलने वाले पसीने को कंट्रोल करने का गुण होता है.

12 .भारत में सबसे ज्यादा 30 प्रतीशत पुरूष शीघ्र पतन के शिकार है. जबकि दुनिया में आंकड़ा 15 से 20 फीसदी तक है.

13 .भारत में लगभग 65 से 70 फीसदी लोगों का वीर्यपतन 3 मिनट से भी कम समय में हो जाता है. यह स्थिति बहुत ज्यादा खराब है.

14 .दुनिया में औसतन एक दिन में लगभग 100 से 110 करोड़ लोग सेक्स करते हैं.

15 .अच्छी और गहरी नींद के लिए सेक्स(काम) सबसे अच्छी दवा है. सेक्स ऐसी ओषधि है, जो अन्य नींद वाली दूसरी दवाओं की तुलना में 10 गुना ज़्यादा कारगर है, जो महिलाएं रोमांटिक उपन्यास नग्न किताबे पढ़ती है, या फिर फूहड़ चलचित्र देखती हैं, वो ऐसी पुस्तकें ना पढ़ने वाली महिलाओं के मुकाबले काम का ज़्यादा आनंद उठाती हैं.

16 .अगर आपकी सेक्स में रूचि कम हो गई है,तो Exercise जरूर करें,

17 .सेक्स वेज्ञानिको ने दावा किया है कि हमेशा खुश और स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित कामवासना बुझाना जरूरी है. हफ्ते में दो या तीन बार सेक्स करने वाले लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ज्यादा बढ जाती है. ऐसे ष्ट्री-पुरुषों के चेहरे पर एक ओज दिखाई देता है, वे औरों की अपेक्षा ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं.

18 .एक सर्वे के अनुसार 60 प्रतिशत वैवाहिक पुरुष चाहते हैं सेक्स के लिए स्त्री पहले पहल करे, अगर कोई औरत अपने पति के साथ ऐसा करती है, तो वो बहुत प्रसन्न होता है.

19 .सेक्स शोधकर्ताओं के मुताबिक जिन महिलाओं को कामतृप्ति या सेक्स संतुष्टि नहीं मिलती, उन्हें सफेद पानी, लिकोरिया, व्हाइट डिस्चार्ज, आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

नोट- यह लेख google से लिया गया है. अधिक जानकारी के लिए योग्य सेक्सोलोजिस्ट की सलाह लें.

Post a Comment

0 Comments