कल्याण आयुर्वेद- बढ़ती हुई उम्र में पुरुषों के अंदर कमजोरी की समस्या होना आमबात हो जाती है. इस लेख में हम कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है, जिसका पांच दिन तक लगातार सेवन करने से ही पौरुष शक्ति में बढ़ोतरी होगी.
 |
40 की उम्र में भी मिलेगी 25 साल जैसी ताकत, पुरुष करें इन तीन चीजों का सेवन |
आपने कई ऐसे पुरुषों को देखा होगा जो यौन संबंधित समस्या से परेशान रहते हैं. यह समस्या शारीरिक कमजोरी के कारण भी लोगों को परेशान कर सकती है. अन्य कारणों की बात करें तो सही तरह से खानपान पर ध्यान ना देना और खराब दिनचर्या शारीरिक कमजोरी का मुख्य कारण बन सकती है. यह न केवल हमें कई रोगों की चपेट में ला सकता है बल्कि सेक्स लाइफ में भी इसके नकारात्मक असर देखने को मिल सकते हैं.
इस समस्या से बचे रहने के लिए यहां आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है. यदि आप इसे 5 दिन तक इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको 40 साल की उम्र में भी 25 साल जैसी ताकत का अनुभव होने लगेगा.
चलिए जानते हैं क्या है यह घरेलू नुस्खा?
 |
40 की उम्र में भी मिलेगी 25 साल जैसी ताकत, पुरुष करें इन तीन चीजों का सेवन |
यह घरेलू नुस्खा पौरुष शक्ति को बढ़ाने के लिए भी मददगार साबित होगा और शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए भी इसके प्रभावी असर देखने को मिलेंगे. इस घरेलू नुस्खे में मखाने, दूध और छुहारों को इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. छुहारे और मखानों को कम से कम 2 से 3 घंटे तक पानी में भिगोकर रख दें. उसके बाद एक गिलास दूध लें और उसे ग्राइंडर में डाल दें. अब इसमें छुहारे और मखानों को डालें और ग्राइंडर को 5 मिनट तक चलाएं और एक बढ़िया पेय तैयार कर लें. इस तरह प्रतिदिन तैयार करके 5 दिन पिएं, यह शारीरिक कमजोरी दूर करने के साथ ही यौन कमजोरी को दूर कर देगा. आपको खुद ही इसका फायदा महसूस होने लगेगा.
इससे पौरुष शक्ति क्यों होगी मजबूत?
 |
40 की उम्र में भी मिलेगी 25 साल जैसी ताकत, पुरुष करें इन तीन चीजों का सेवन |
शारीरिक कमजोरी को दूर करने और पौरुष शक्ति को बढ़ाने के लिए यह घरेलू नुस्खा इसलिए भी कारगर साबित हो सकता है क्योंकि इसका वैज्ञानिक कारण भी है. छुहारे और मखाने दोनों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने का गुण पाया जाता है. यह पुरुषों के पूरे स्वास्थ्य पर प्रभावी असर डालता है. जबकि दूध को ताकत बढ़ाने के लिए सामान्य रूप से भी पीने की सलाह दी जाती है. इसलिए यह घरेलू नुस्खा शारीरिक कमजोरी को दूर कर पौरुष शक्ति को बढ़ाने के काम आ सकता है.
पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाए-
 |
40 की उम्र में भी मिलेगी 25 साल जैसी ताकत, पुरुष करें इन तीन चीजों का सेवन |
जिन लोगों को रात में कब्ज की समस्या और पाचन से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है वे लोग भी इस पेय का सेवन कर सकते हैं. इस पेय में मिलाए गए खाद्य पदार्थों को फाइबर का अच्छा स्रोत माना जाता है. फाइबर मुख्य रूप से पाचन क्रिया को सुधारने का कार्य करता है. इस पेय का सेवन करने से आप खुद ही इसका फायदा महसूस करने लगेंगे.
हृदय रोगों का खतरा भी होगा कम-
 |
40 की उम्र में भी मिलेगी 25 साल जैसी ताकत, पुरुष करें इन तीन चीजों का सेवन |
हृदय रोग से बचे रहने के लिए छुहारे में कार्डियोप्रोटेक्टिव गुण पाया जाता है. यह एक ऐसा गुण होता है जो शरीर में हृदय को नुकसान पहुंचाने वाले कारकों को नष्ट करने का काम करता है और एक सुरक्षा कवच की तरह हृदय को कई प्रकार के रोगों से बचाए रखता है. यही वजह है कि डॉक्टरों के द्वारा भी छुहारे का सेवन करने की सलाह दी जाती है. खासकर शादीशुदा पुरुषों के लिए छुहारे और दूध का सेवन करना काफी लाभदायक माना जाता है.
नींद न आने की समस्या होगी दूर-
 |
40 की उम्र में भी मिलेगी 25 साल जैसी ताकत, पुरुष करें इन तीन चीजों का सेवन |
बेड टाइम ड्रिंक के रूप में भी आप इसका सेवन कर सकते हैं. कई लोगों की खराब दिनचर्या के कारण उन्हें देर रात तक नींद नहीं आती है और वह अनिद्रा की समस्या से परेशान रहते हैं. इस ड्रिंक में स्लीपिंग हार्मोन को बूस्ट करने का गुण पाया जाता है. इसका सीधा असर आपको जल्दी और गहरी नींद दिलाने के लिए प्रभावी रूप से कारगर साबित हो सकता है.
लम्बी उम्र तक दिखेंगे जवान-
 |
40 की उम्र में भी मिलेगी 25 साल जैसी ताकत, पुरुष करें इन तीन चीजों का सेवन |
बढ़ती हुई उम्र के असर को हर कोई छिपाना चाहता है. लोग इसके लिए तरह-तरह के टिप्स और डायट को फॉलो करते हैं. हालांकि, इस ड्रिंक का सेवन करके एजिंग के असर को काफी कम किया जा सकता है. यह ड्रिंक त्वचा में कसाव को बरकरार रखने और त्वचा को निखारने के भी काम आ सकती है. इसलिए आप लम्बी उम्र तक जवान दिखेंगे.
0 Comments