इन घरों में दौड़ी चली आती है माँ लक्ष्मी, बस करे ये 5 उपाय, होने लगेगी धन की बरसात

कल्याण आयुर्वेद- हर कोई चाहता है की उनके घर में माँ लक्ष्मी का निवास हमेशा के लिए हो. माँ लक्ष्मी आपके घर में आये और सदा के लिए आपके घर में निवास करे, तो आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएँगे जिससे माँ लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो कर अपनी कृपा आप पर बरसाएगी.

इन घरों में दौड़ी चली आती है माँ लक्ष्मी, बस करे ये 5 उपाय, होने लगेगी धन की बरसात

जैसा की हम सभी जानते हैं कि धन की देवी माँ लक्ष्मी है, माँ लक्ष्मी भगवान् विष्णु की पत्नी है, माँ लक्ष्मी की जिस किसी व्यक्ति पर कृपा हो जाए उस व्यक्ति को फिर कभी धन से जुडी कोई समस्या नहीं रहती. कई बार हम जाने अनजाने में न चाहते हुए माँ लक्ष्मी को रुष्ट कर देते हैं, उसके बाद हम यह सोचते है की हमारे इतनी मेहनत करने के बाद भी माँ लक्ष्मी हमारे घर क्यों नहीं आती ? तो आज के इस विडियो में हम माता लक्ष्मी से जुड़े कुछ उपाय जानेंगे.

पहला उपाय-

इन घरों में दौड़ी चली आती है माँ लक्ष्मी, बस करे ये 5 उपाय, होने लगेगी धन की बरसात
शास्त्रों में बताया गया है कि सिर्फ माँ लक्ष्मी की पूजा न करें बल्कि साथ में भगवान् विष्णु की भी पूजा करें, इसीलिए इन्हे लक्ष्मी नारायण कहा जाता है. सिर्फ माँ लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त नहीं होती, इसीलिए अगर आप चाहते है की माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे तो साथ में भगवान् विष्णु की पूजा भी अवश्य करें.

लक्ष्मी माता की उल्लू पर बैठी हुई कोई तस्वीर या मूर्ति घर पर नहीं लानी चाहिए, क्यूंकि उल्लू का मन चंचल होता है और वह कभी भी एक जगह स्थिर नहीं बैठता है, साथ ही दिवाली के दिन को छोड़ कर कभी भी माँ लक्ष्मी की गणेश जी के साथ पूजा नहीं करनी चाहिए, उनकी पूजा हमेशा भगवान् विष्णु के साथ ही करें.

अगर आप माता लक्ष्मी की कोई तस्वीर जिसमें माँ लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ गरुड़ पर सवार हो ऐसी कोई तस्वीर घर लाते है तो माँ लक्ष्मी आपके घर में वास् करेगी, क्यूंकि माँ लक्ष्मी भगवान् विष्णु के साथ गरुण पर सवार हो आपके घर आती हैं.

दूसरा उपाय-

इन घरों में दौड़ी चली आती है माँ लक्ष्मी, बस करे ये 5 उपाय, होने लगेगी धन की बरसात
ज्यादातर लोग झूठे बर्तन रात के समय रख देते है, और सुबह उन्हें धोते है, जो की शास्त्रों के अनुसार बिलकुल भी सही नहीं है, झूठा बर्तन ज्यादा देर तक रखना अशुभ माना जाता है, भोजन करने के बाद सभी झूठे बर्तन साफ़ करके रखने चाहिए, अब आपमें से काफी लोग पूछेंगे की इसका क्या प्रभाव पड़ता है, तो हम आपको बता दें रात का खाना खाने के बाद कई बार ऐसा होता है कि आलस की वजह से हम बर्तनो को झूठा ही छोड़ देते है, शास्त्रों के अनुसार झूठे बर्तन रात में छोड़ देने से हमारे घर में वास्तु दोष बढ़ जाता है, घर की सुख शांति पर भी इसका बुरा असर पड़ता है, जिन घरों में रात में बर्तन साफ़ नहीं होते उन घरो की तरक्की पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है.

साथ ही ऐसे घरों में परिवार के सभी सदस्य दुखी रहते है, शास्त्रों में यहाँ तक कहा गया है कि गंदे बर्तन रखने से गरीबी को बुलावा देना है. और ऐसे घरों में माँ लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता है, ऐसे घरों में आर्थिक तंगी बनी रहती है, तो इसीलिए हमेशा रात में बर्तनों को साफ़ करके ही रखना चाहिए.

तीसरा उपाय-

इन घरों में दौड़ी चली आती है माँ लक्ष्मी, बस करे ये 5 उपाय, होने लगेगी धन की बरसात
कभी भी दिन ढलने के बाद घरों में झाड़ू या पोंछा न लगाएं, ऐसा करना दुर्भाग्य का सूचक है, हिन्दू धर्म के अनुसार सूर्यास्त के समय घर में झाड़ू लगाने की मनाही है, ऐसा माना जाता है कि शाम के वक़्त घर में झाड़ू लगाने से अशुद्धियाँ आती है और माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है, झाड़ू में माँ लक्ष्मी का वास होता है, इसके अलावा शाम के समय घर में झाड़ू लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है, ध्यान रहे शाम के समय झाड़ू न लगाएं और झाड़ू पर पैर न रखें, झाड़ू को साफ़ सुथरी जगह पर रखना चाहिए.

घर में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू से सड़क या नाली साफ़ नहीं करनी चाहिए, और साथ ही घर से किसी मेहमान के जाने के बाद झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है, झाड़ू को कभी भी रसोई घर में नहीं रखना चाहिए, इसके अलावा शौचालय में पहनने वाली चप्पलों को कभी भी पूजा घर या रसोई घर में ना ले जाएँ.

चौथा उपाय-

इन घरों में दौड़ी चली आती है माँ लक्ष्मी, बस करे ये 5 उपाय, होने लगेगी धन की बरसात
कभी भी महिलाओं का अनादर नहीं करना चाहिए, फिर चाहे वह की कोई महिला हो या बाहर की ही क्यूँ न हो, क्यूंकि महिलाओं में माँ लक्ष्मी का वास माना जाता है, जिन घरों में लोग महिलाओं का अपमान करते है या फिर उनके साथ मार पिट करते हैं, ऐसे घरों में कभी भी माँ लक्ष्मी का वास नहीं होता है, इसके अलावा घर के बड़े- बुजुर्गों या फिर गरीबों का अपमान करने पर भी माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है.

दुनिया में आज भी ऐसे बहुत से लोग है हो स्त्रियों का अपमान करते हैं या उनको गलत नज़रों से देखते है, जबकि भारत देश में स्त्रियों को देवी का दर्जा दिया है, इसीलिए स्त्रियों का दिल नहीं दुखाना चाहिए और न ही अनादर करना चाहिए.

पांचवा उपाय-

इन घरों में दौड़ी चली आती है माँ लक्ष्मी, बस करे ये 5 उपाय, होने लगेगी धन की बरसात
हमारे वेदों और पुराणों में सूर्योदय से पहले उठने को सबसे श्रेष्ट माना गया है, लेकिन कुछ लोग आलस की वजह से सूर्योदय के बाद भी सोते रहते है, जो की बिलकुल भी सही नहीं है, देर तक सोने वालों से या आलस करने वालो से माँ लक्ष्मी कभी खुश नहीं रहती. इसके अलावा ऐसे लोग भी होतें है जो दिन में आराम न मिलने की वजह से शाम के समय यानी सूर्यास्त के समय लेट जाते हैं जो की बिलकुल भी अच्छी आदत नहीं है, इस समय को पूजा पाठ का समय बताया गया है, इस समय सोना या लेटना अशुभ माना जाता है, इसीलिए हर काम को एक निश्चित समय पर ही करना चाहिए, कुछ कार्यों को सही समय पर करना इसीलिए कहा जाता है जिससे की ग्रहों के अशुद्ध प्रभावों से बचा सके, लेकिन फिर भी कई बार लोग इन चीजों को नज़र अंदाज़ कर देते है और जाने अनजाने में माँ लक्ष्मी को रुष्ट कर देते हैं.

तो इसलिए दोस्तों हमेशा ऐसे कार्य करें जिससे की माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे और अगर जाने अनजाने आप भी ऊपर दिए कार्यों को करते हो तो आज ही उन सभी आदतों को बदल डालो और अगली जानकारी आपको किस बारे में चाहिए कमेन्ट में हमें जरूर बताएं यह जानकारी अच्छी लगी हो तो विडियो को लाइक करना न भूलें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments