चेहरे पर बार-बार मुंहासे आने से परेशान है ? तो आजमाएं ये उपाय, रातभर में गायब हो जाएगा पिंपल चाँद सा खिलेगा चेहरा

कल्याण आयुर्वेद- मुंहासे किसी भी मौसम में चेहरे पर आ जाते है और चेहरे की पूरी खूबसूरती को खराब कर देते है. कई बार मुंहासे चले भी जाएं लेकिन अपने गहरे दाग चेहरे पर छोड़ जाते हैं. अगर आप भी ऐसे ही जिद्दी मुंहासों और उनके दाग से परेशान हो चुके है, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे.

चेहरे पर बार-बार मुंहासे आने से परेशान है ? तो आजमाएं ये उपाय, रातभर में गायब हो जाएगा पिंपल चाँद सा खिलेगा चेहरा
चलिए जानते हैं मुंहासों से पीछा छुड़ाने के उपाय -

 1. अगर हार्मोनल असंतुलन या फिर पित्त के कारण मुंहासे हो रहे हैं, तो आपको अपना खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित और नियंत्रित करने की जरूरत है. खास तौर से तैलीय और अधिक मसालेदार चीजों के सेवन से बचें.

 2. गर्मी और त्वचा के तैलीय हो जाने के कारण होने वाले मुंहासों के लिए आप चंदन पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं, यह काफी असरदार है. इसके लिए गुलाबजल में चंदन पाउडर मिलाकर लगाएं और खुद असर देखें.

 3. रिफाइंड और प्रोसेस्ड फूड से बचें, साथ ही शरीर को डिटॉक्स करने के लिए नींबू युक्त गर्म पानी या ग्रीन टी जैसी चीजों का सेवन करें। इससे शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलेंगे जो मुंहासों का कारण बनते हैं.

4. कुछ दिनों के लिए नैचुरल डाइट पर रहें, जिसमें ज्यादा से ज्यादा सलाद, उबली सब्जियां, दही, छाछ आदि शामिल हो और खाने में ज्यादा घी, लेत या मसालों का प्रयोग न किया जाए.

 5. मौसमी फल और जूस का सेवन हमेशा फायदेमंद होता है. इसके अलावा मुलतानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से भी मुंहासे ठीक होंगे और त्वचा का अतिरिक्त तेल कम हो जाएगा.

रातभर में गायब हो जाएगा पिंपल-

चेहरे पर बार-बार मुंहासे आने से परेशान है ? तो आजमाएं ये उपाय, रातभर में गायब हो जाएगा पिंपल चाँद सा खिलेगा चेहरा
1. रातभर में पिंपल्स को गायब करने के लिए सबसे पहले अपने त्वचा को पानी से साफ कर लें. इसके बाद जहां पर पिंपल है वहां पर सर्दी-खांसी से राहत दिलवाने वाला कोई भी बाम लगा लें. करीब 3 मिनट तक मसाज करके ऐसे ही छोड़ दें. सुबह उठेंगे तो आप देखेंगे कि पिंपल गायब हो चुका है और दर्द में भी राहत है. दरअसल, दर्दनाशक और सर्दी-खांसी से राहत दिलवाने वाले ये बाम काफी अच्छा एंटी-बैक्टीरियल होता है. जिसे पिंपल्स पर लगाने से रक्त प्रवाह तेज हो जाता है, जिससे पिंपल्स गायब हो जाते हैं.

2. गुलाबजल और हल्दी दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. इनके इस्तेमाल से त्वचा पर निखार भी आता है. साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा पाया जा सकता है. पिंपल्स को सही करने के लिए थोड़ा सा गुलाब जल लें, उसमें दो चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे पिंपल वाली जगह पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह उठने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे पिंपल्स और उसका निशान दोनों गायब हो जाएगा.

3. त्वचा को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा काफी अच्छा माना जाता है. इससे पिंपल्स को भी दूर किया जा सकता है. इसके लिए एक बूंद गुलाबजल में दो चुटकी बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे अपने पिंपल पर लगा लें. इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह उठकर चेहरे को साफ पानी से धो लें. अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो इसे केवल 15 मिनट के लिए ही अपने चेहरे पर लगाकर रखें.

4. चेहरे पर हो रहे पिंपल को सूखाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पिंपल सूखने के साथ बढ़ने से भी रूकेगा. इसके अलावा पिंपल के बाद होने वाले निशान भी हट जाएंगे. बेहतर परिणाम के लिए मिंट युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें जो सफेद रंग का हो. दरअसल, टूथपेस्ट लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है, साथ नुकसानदायक बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं.

नोट- यह लेख शैक्षणिक उदेश्य से लिखा गया है किसी भी प्रयोग से पहले योग्य ब्यूटीटिशिन की सलाह लें. 

Post a Comment

0 Comments