कल्याण आयुर्वेद- यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या लोगों में बडी तेजी से बढ़ रही है. आयु बढ़ने के साथ-साथ यूरिन एसिड गाउट आर्थराइटिस समस्या का होना तेजी से देखा जा रहा है. जो कि जीवनशैली, खान-पान, दिनचर्या के बदलाव से भोजन पाचन प्रक्रिया के दौरान बनने वाले ग्लूकोज प्रोटीन से सीधे यूरिन एसिड में बदलने की प्रक्रिया को यूरिन एसिड कहते हैं. भोजन पाचन प्रक्रिया दौरान प्रोटीन से ऐमिनो एसिड और प्यूरीन न्यूक्लिओटाइडो से यूरिक एसिड बनता है,
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण-
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
* जोड़ों में सुबह- शाम तेज दर्द कम-ज्यादा होना.
* पैरो-जोड़ों में दर्द होना.
* पैर एडियों में दर्द रहना.
* एक स्थान पर देर तक बैठने पर उठने में पैरों एड़ियों में सहनीय दर्द होना. फिर दर्द सामन्य हो जाना.
* पैरों, जोड़ो, उगलियों, गांठों में सूजन होना.
* शर्करा लेबल बढ़ना, इस तरह की कोई भी समस्या होने पर तुरन्त यूरिक एसिड जांच करवाना चाहिए.
यूरिक एसिड नियत्रंण करने के आर्युवेदिक उपाय-
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
2 .यूरिक एसिड बढ़ने पर हाईड्रालिक फाइबर युक्त आहार खायें, जिसमें पालक, ब्रोकली, ओट्स, दलिया, इसबगोल भूसी फायदेमंद हैं.
3 .आंवला रस और एलोवेरा रस मिश्रण कर सुबह शाम खाने से 10 मिनट पहले पीने से यूरिक एसिड कम करने में काफी मदद मिलती है.
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
4 .टमाटर और अंगूर का जूस पीने से यूरिक एसिड तेजी से कम करने में मददगार है.
5 .सुबह, दोपहर, शाम खाना खाने के 5 मिनट बाद 1 चम्मच अलसी के बीज का बारीक चबाकर खाने से भोजन पाचन क्रिया में यूरिक ऐसिड नहीं बनता है.
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
6 .1 चम्मच शहद और 1 चम्मच अश्वगन्धा पाउडर को 1 कप गर्म दूध के साथ घोल कर पीने से यूरिक एसिड नियत्रंण में आता है.
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
7 .यूरिक एसिड बढ़ने के दौरान जैतून तेल का इस्तेमाल खाने तड़के-खाना बनाने में करें. जैतून तेल में विटामिन-ई एवं मिनरलस मौजूद हैं. जो कि यूरिक एसिड नियत्रंण करने में सहायक हैं.
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
8 .यूरिक एसिड बढ़ने पर खाने से 15 पहले अखरोट खाने से पाचन क्रिया शर्करा को ऐमिनो एसिड नियत्रंण करती है. जो कि प्रोटीन को यूरिक एसिड़ में बदलने से रोकने में सहायक है.
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
9 .विटामिन सी युक्त चीजें खाने में सेवन करें. विटामिन सी यूरिक एसिड को मूत्र के रास्ते विसर्जन करने में सहायक है.
10 .प्रतिदिन 2-3 चैरी खाने से यूरिक एसिड नियत्रंण में रखने में सक्षम है. चेरी गांठों में एसिड क्रिस्टल नहीं जमने देती है.
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
11 .सलाद में आधा नींबू निचोड़ कर खायें. दिन में 1 बार 1 गिलास पानी में 1 नींबू निचैंड कर पीने से यूरिक एसिड मूत्र के माध्यम से निकलने में सक्षम है. चीनी, मीठा न मिलायें.
12 .तेजी से यूरिक एसिड घटाने के लिए रोज सुबह शाम 45-45 मिनट तेज पैदल चलकर पसीना बहायें. तेज पैदल चलने से एसिड क्रिस्टल जोड़ों गांठों पर जमने से रोकता है. साथ में रक्त संचार को तीब्र कर रक्त संचार सुचारू करने में सक्षम है. पैदल चलना से शरीर में होने वाले सैकड़ों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. तेज पैदल चलना एसिड एसिड को शीध्र नियत्रंण करने में सक्षम पाया गया है.
![]() |
यूरिक एसिड ने शरीर को जकड़ रखा है तो चिंता ना करे, आजमायें ये उपाय होंगे तुरंत फायदे |
13 .बाहर का खाना पूर्ण रूप से बन्द कर दें. घर पर बना सात्विक ताजा भोजन खायें. खाने में ताजे फल, हरी सब्जियां, सलाद, फाइबर युक्त संतुलित पौष्टिक आहर लें.
14 .प्रतिदिन योगा, आसान, व्यायाम करें. इससे यूरिक एसिड को घटाने में मदद मिलती है. साथ में योगा-आसान-व्यायाम करने से मोटापा वजन नियत्रंण रहेगा.
15 .ज्यादा सूजन दर्द में आराम के लिए गर्म पानी में सूती कपड़ा भिगो कर सेकन करें.
16 .यूरिक एसिड समस्या शुरू होने पर तुरन्त जांच उपचार करवायें. यूरिक एसिड ज्यादा दिनों तक रहने से अन्य रोग आसानी से घर बना लेते हैं.
यूरिक ऐसिड बढ़ने पर खान-पान-
1 .यूरिक एसिड बढ़ने पर मीट मछली सेवन तुरन्त बंद कर दें. नॉनवेज खाने से यूरिक एसिड तेजी से बढ़ता है. औषधि दवाईयां असर कम करती है.
2 .यूरिक एसिड बढ़ने पर अण्डा का सेवन पूर्ण रूप से बंद कर दें. अण्डा रिच प्रोटीन वसा से भरपूर है. जो कि यूरिक एसिड को बढ़ता है.
3 .बेकरी से बनी सही खाद्य सामग्री बंद कर दें. बेकरी फूड प्रीजरवेटिव गिला होता है. जैसे कि पेस्ट्री, केक, पैनकेक, बंन्न, क्रीम बिस्कुट इत्यादि.
4 .यूरिक एसिड बढ़ने पर तुरन्त जंकफूड, फास्ट फूड, ठंडा सोडा पेय, तली-भुनी चीजें बन्द कर दें। जंकफूड, फास्टफूड, सोडा ठंडा पेय पाचन क्रिया को और भी बिगाड़ती है. जिससे एसिड एसिड तेजी से बढता है.
5 .चावल, आलू, तीखे मिर्चीले, चटपटा, तले पकवानों का पूरी तरह से खाना बन्द कर दें. यह चीजें यूरिक एसिड बढ़ाने में सहायक हैं.
6 .बन्द डिब्बा में मौजूद हर तरह की सामग्री खाना पूरी तरह से बंद कर दें. बन्द डब्बे की खाने पीने की चीजों में भण्डारण के वक्त कैम्किल रसायन मिलाया जाता है. जैसे कि तरह तरह के प्लास्टिक पैक चिप्स, फूड इत्यादि. हजारों तरह के बन्द डिब्बों और पैकेट की खाद्य सामग्री यूरिक एसिड तेजी बढ़ाने में सहायक है.
7 .एल्कोहन का सेवन पूर्ण रूप से बन्द कर दें. बीयर, शराब यूरिक एसिड तेजी से बढ़ती है. शोध में पाया गया है कि जो लोग लगातार बीयर शराब नशीली चीजों का सेवन करते हैं, 70 प्रतिशत उनको सबसे ज्यादा यूरिक एसिड की समस्या होती है. यूरिक एसिड बढ़ने पर तुरन्त बीयर, शराब पीना बन्द कर दें. बीयर शराब स्वस्थ्य व्यक्ति को भी रोगी बना देती है. बीयर, शराब नशीली चीजें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
नोट- यह लेख शैक्षणिक उदेश्य से लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा योग्य डॉक्टर की सलाह लें.
0 Comments