कल्याण आयुर्वेद- मुंहासे चेहरे पर होने वाली सबसे ज्यादा और आम परेशानियों में से एक है. अक्सर शादी के बाद कुछ लोगों में यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि मुंहासों से कुदरती खूबसूरती बिगड़ने लगती है. लगातार मुंहासे रहने की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे,कालापन,गहरे गढ्ढे पड़ जाते हैं. कई बार तो इन निशानों को मेकअप के साथ छुपाना भी मुश्किल हो जाता है. जिससे पर्सनेलिटी पर भी बुरा असर पड़ता है, खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए स्किन से जुड़ी इन दिक्कतों से कारण का जानना भी बहुत जरूरी है. जिससे शादी के बाद होने वाले मुंहासे को दूर किया जा सके.
![]() |
शादी के बाद क्यों होते हैं चेहरे पर मुंहासे ? जानें कारण और उपाय |
आइए जानें आखिर शादी के बाद मुंहासे होने के कौन से कारण हो सकते हैं?
1. शारीरिक संबंध-
शादी के बाद चेहरे पर मुंहासे होने का कारण शारीरिक संबंधों से लिया जाता है. हालांकि यह कहना मुश्किल है कि संबंध भी मुंहासों की वजह हो सकते हैं. लेकिन इस दौरान शरीर में जिन सीबम और बैक्टीरिया का उत्पादन होता है उसे प्रोपिओनिबैक्टीरियम कहा जाता है. इस तरह के मुंहासे चेहरे और गर्दन पर देखने को मिलते हैं. लेकिन डॉक्टरी परामर्श से इसका इलाज कराया जा सकता है.
2. हॉर्मोन में बदलाव-
चेहरे पर मुंहासे की एक खास वजह हॉर्मोन में बदलाव भी हो सकता है? हार्मोनल और जेनेटिक समस्याओं से खुद को बचा पाना काफी मुश्किल होता है. टीनएज,पीरियड्स और शादी के बाद हॉर्मोंस में आने वाले बदलाव से मुंहासे हो जाते हैं क्योंकि इससे अंदरूनी शरीर में बहुत बदलाव आ जाता है. इसके लिए डॉक्टरी परामर्श लेना जरूरी है.
3. ब्यूटी प्रॉडक्ट शेयर करना-
पति-पत्नी कई बार एक ही प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. जिससे स्किन एलर्जी होने का खतरा रहता है. जिससे मुंहासे होने की संभावना बढ जाते हैं. शादी से पहले या फिर शादी के बाद चेहरे पर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट को शेयर नहीं करना चाहिए.
4. बेडशीट्स का गंदा होना-
बेड शीट्स का गंदा होना भी मुंहासे का कारण बनता है क्योंकि बॉडी के बैक्टीरिया बेड शीट्स पर गिर जाते हैं और रात के समय इस पर सोने से चेहरा भी इन बैक्टीरिया की चपेट में आता है. जिसका असर पोर्स पर पड़ता है और मुंहासे होने लगते हैं।
5. पसीना-
पसीना भी मुंहासे की वजह हो सकता है. पार्टनर के साथ बैड शेयर करते समय साफ शारीरिक साफ-सफाई का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. कुछ लोगों को पसीना बहुत ज्यादा आता है, जिससे दूसरों के स्किन एलर्जी होने का भी खतरा रहता है. इस वजह से बार-बार कील,मुंहासों की परेशानी हो सकती है, जिससे दूर करने के लिए साफ-सफाई का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है.
मुंहासे से छुटकारा पाने के उपाय-
![]() |
शादी के बाद क्यों होते हैं चेहरे पर मुंहासे ? जानें कारण और उपाय |
2 .सबसे पहले तो दिन में कम से कम दो से तीन बार अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं जिससे कि आपका तरोजाता रहेगा, जिससे चेहरे की धूल-मिट्टी सब निकल जाएंगे. लेकिन इसके लिए बार-बार साबुन का प्रयोग न करें, साबुन से त्वचा की नमी चली जाती है इसके बदले कोई कोई नेचुरल फेसवॉश इस्तेमाल करें.
3 .बेसन और हल्दी का फेसपैक भी आपके मुंहासों पर फायदेमंद होगा. इससे मुंहासे जल्दी चले जाते हैं.
4 .आलू और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक लगाने से मुंहासों की वजह से हुई सूजन पर आराम मिलता है और सूजन भी कम होती है.
5 .आलू और कच्चे दूध से बने फेसपैक से आपके चेहरे के मुंहासे जल्दी ही गायब हो जाएंगे और फर्क दिखेगा.
0 Comments