गर्मियों में चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल, त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम

कल्याण आयुर्वेद- गर्मी में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में आप कई घरेलू उपायों से त्वचा को ठंडा और मुलायम बना सकते हैं. इन चीजों को लगाने से त्वचा एकदम ठंढा और मुलायम रहेगी.

गर्मियों में चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल, त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम

तेज धूप और गर्मी में त्वचा एकदम बेजान हो जाती है. गर्मी से चेहरा लाल पड़ जाता है. त्वचा पर रैशेज पड़ जाते हैं. ऐसे में त्वचा में जलन होने लगती है. गर्मी में लगता है कि चेहरे पर ऐसा क्या लगाया जाए, जिससे राहत मिले और त्वचा को ठंडक मिले. आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आपकी त्वचा रहेगी एकदम कूल और मुलायम. आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.

गर्मी में चेहरे को रखें ठंडा और मुलायम रखने के उपाय-

1- एलोवेरा- 

गर्मियों में चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल, त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम
एलोवेरा त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगती है तो चेहरे पर एलोवेरा जरूर लगाएं. इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और आपका चेहरा भी ग्लो करेगा. एलोवेरा से टैनिंग, दाग-धब्बे और झांई की समस्या दूर हो जाती है. गर्मी में आपको एलोवेरा जेल जरूर लगाना चाहिए. 

2- चंदन- 

गर्मियों में चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल, त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम
गर्मी में चेहरा भी तपने लगता है. तेज धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए आप चेहरे पर चंदन का लेप करें. चंदन की तासीर ठंडी होती है इससे त्वचा को ठंडक मिलती है. आप चंदन वाले फेसपैक भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे पिंपल्स की समस्या भी दूर हो जाती है.

3- मुल्तानी मिट्टी- 

गर्मियों में चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल, त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम
गर्मी में दिन में एक बार मुल्तानी मिट्टी या उससे बना फेसपैक जरूर लगाएं. इससे आपके चेहरे पर कील मुहांसे कम हो जाएंगे और रंगत में भी निखार आएगा. गर्मी में मुल्तानी मिट्टी फेस को ठंडा रखती है. इससे चेहरा ग्लो करने लगेगा.

4- दही- 

गर्मियों में चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल, त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम
त्वचा पर दही लगाने से फेस ग्लो करता है. दही लगाने से स्किन मुलायम बनती है. गर्मी में चेहरे पर ठंडी दही का इस्तेमाल करने से चेहरा ठंडा रहता है. आपको गर्मी में दही का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. दही लगाने से रंगत में भी निखार आता है.

5- बर्फ- 

गर्मियों में चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल, त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम
अगर आपको धूप में जलन और चेहरा लाल हो जाता है तो दिन में एक बार कम से कम आइस से मसाज करें. इससे फेस पर ग्लो आता है और पसीना और चिपचिपाहट की समस्या दूर हो जाती है. गर्मी में बर्फ लगाने से ठंडक का अहसास होता है.

Post a Comment

0 Comments