वास्तु टिप्स- हर शादीशुदा जोड़ा चाहता है कि उसकी अपनी संतान हो, लेकिन कई ऐसे दुखी दंपत्ति है, जिनको इलाज कराने के बाद संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है. ऐसे में दंपत्ति को कई चिंताए घेर लेती है और संतान प्राप्ति के चक्कर में वो डॉक्टर्स के साथ-साथ टोना-टोटका, झाड़-फूंक जैसी व्यर्थ की चीजों पड़कर अपना समय और धन दोनों लुटा देते है. लेकिन परेशानी जस की तस बनी रहती है. अगर आप भी इन समस्याओं से जूझ रहे है, तो आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताएंगे. संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये जरुरी चीजें
* अगर आप संतान को लेकर परेशान हैं तो सोमवार के दिन आप एक सेब लेकर अपने घर आएं और सेब को हाथ में लेकर आप उसमें फूल वाली 21 लौंग गाड़ दें.
* यानि कि लौंग का फूल बाहर की ओर रहे और लौंग की नोंक सेब के अंदर रहे.
* सेब में लौंग गाड़ देने के बाद आप उस सेब को किसी कागज में लपेट कर किसी ठंडे स्थान पर एक सप्ताह के लिए रख दें.
* एक सप्ताह के बाद आप उस सेब को उस ठंडे स्थान से निकाल लें, सेब से सारी लौंग भी निकाल कर किसी बर्तन आदि में रख लें.
* लौंग को निकालने के बाद आप दोनों पति-पत्नी उन लौंगों को अपने सिर से सात बार उतार कर लें.
* इसके बाद आप अपने पति के हाथ से वो लौंग किसी चौराहे अथवा सुनें स्थान पर रखवा दें.
* इसके बाद आप दोनों पति-पत्नी मिलकर उस सेब को खाएं.
* तथा सेब खाने क एक सप्ताह बाद सम्भोग करें.
* संतान प्राप्ति की खुशखबरी आपको जरुर सुनाई देगी..
नोट- यह लेख शैक्षणिक उदेश्य से लिखा गया है किसी भी प्रयोग से पहले योग्य ज्योतिषाचार्य की सलाह लें.
0 Comments