30- 40 मिनट तक करना चाहते हैं सेक्स, तो करें इस चीज का सेवन

कल्याण आयुर्वेद-  सेक्स पावर कैसे बढ़ाएं ? एक स्वस्थ पुरुष का सेक्स समय कितनी देर का होता है ? हर पुरुष के मन में यह सवाल उठता है कि क्या वह अपने साथी को पूरी तरह से संतुष्ट करने में सक्षम है? यह सवाल मन में इसलिए उठता है कि हम पोर्न फिल्में देखते हैं कि लोग इस 30- 40 मिनट तक का संभोग करते रहते हैं. इसलिए समय को लेकर हम चिंतित हो जाते हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि एक स्वस्थ पुरुष के लिए कितनी देर का संभोग अच्छा होता है.

30- 40 मिनट तक करना चाहते हैं सेक्स, तो करें इस चीज का सेवन

अगर आप 3 मिनट तक संभोग में सक्षम है तो आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. लेकिन यदि 3 मिनट से पहले आप स्वखलित हो जाते हैं तो आपका सेक्स समय कम है. विज्ञान के अनुसार अगर आप 3 से 7 मिनट के बीच स्वखलित हो रहे हैं तो आपका सेक्स टाइम सही है. लेकिन हो सकता है कि समय से आपका पार्टनर संतुष्ट नहीं हो पा रही है. संभोग की समय सीमा 13 मिनट तक खीचने में सफल रहते हैं तो आप सामान्य हैं. 

डॉक्टर के मुताबिक 3 से 13 मिनट की अवधि वाला संभोग सामान्य श्रेणी में आता है. जिस व्यक्ति की सेक्सुअल ड्राइव अच्छी होती है और वह पूरी तरह स्वस्थ है तो संभोग की समय सीमा 30 मिनट तक भी जा सकती है. लेकिन 30 मिनट तक संभोग की क्षमता वाले पुरुष को इतनी सेक्सुअल ड्राइव वाली पार्टनर भी मिलना चाहिए. अन्यथा संभोग कष्टकारी हो सकती है. 

30- 40 मिनट तक करना चाहते हैं सेक्स, तो करें इस चीज का सेवन

कुल मिलाकर कहा जाए तो संभोग दो लोगों का मधुर मिलन है. मिलन के दौरान दोनों पार्टनर की सहमति, मूड, स्वास्थ्य, आहार, निद्रा इत्यादि पर भी निर्भर करता है. इसलिए समय के बारे में अत्यधिक ना सोचे और मिलन का मधुर आनंद प्राप्त करें. 

लेकिन फिर भी आपको ऐसा लगता है कि हमारा सेक्सुअल टाइम कम है तो आप अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें. इसके लिए आपको नियमित एक्सरसाइज करना होगा. आपको अच्छा खाना खाना होगा. आप अपने शरीर में अर्जिनिन लेबल बढ़ाएं तो 100% आपका सेक्स टाइम बढ़ेगा. 

आपको प्रतिदिन एक घंटा टहलना होगा. धूम्रपान छोड़ना होगा. सिगरेट छोड़ना होगा. भरपूर नींद लेना होगा. तनाव को दूर करना होगा. अगर आप यह चीज करेंगे तो आपके शरीर में एनर्जी बढ़ेगा और आप सेक्स का भरपूर आनंद प्राप्त कर पाएंगे. इसके बाद भी आपको कामयाबी नही मिलती है तो आप इस नुस्खे का सेवन करके अपने सेक्स टाइम को बेहतर बना सकते हैं. इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरुरत पड़ेगी.

अश्वगंधा 100 ग्राम,

शतावरी 100 ग्राम,

कौंच के बीज 100 ग्राम,

सेमल का गोंद 50 ग्राम,

सोठ 25 ग्राम,

सफेद मूसली 100 ग्राम,

काली मूसली 50 ग्राम,

गिलोय सत्व 50 ग्राम,

गोखरू 100 ग्राम,

छोटी इलायची 25 ग्राम,

बड़ी इलायची 25 ग्राम,

लौंग 10 ग्राम,

दालचीनी 25 ग्राम,

जावित्री 25 ग्राम,

जायफल 25 ग्राम,

बनाने की विधि-

ऊपर बताए गए सभी जड़ी बूटियों को अच्छी तरह सुखाकर कूट- पीस कर पाउडर बना लें. अब इस पाउडर में रस सिंदूर 5 ग्राम, अभ्रक भस्म 5 ग्राम, बंग भस्म 20 ग्राम, शिलाजीत पाउडर 20 ग्राम सभी को अच्छी तरह मिलाकर किसी कांच की शीशी में सुरक्षित रख लें. आपका दवा तैयार है.

सेवन करने की विधि-

इस पाउडर एक चम्मच की मात्रा में सुबह- शाम एक ग्लास गाय का दूध में एक चम्मच देसी घी मिलाकर प्रतिदिन सेवन करें. इसके लगातार 1 सप्ताह तक सेवन करने से आपको फायदा नजर आएगा. नियमित रूप से इसका सेवन 3 महीने तक करने से खोई हुई मर्दाना शक्ति पुनः वापस आ जाती है. इस दवा के सेवन के दौरान खट्टे पदार्थों का सेवन ना करें एवं ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए इस दवा का सेवन करे तो भरपूर लाभ प्राप्त होगा.

30- 40 मिनट तक करना चाहते हैं सेक्स, तो करें इस चीज का सेवन
इस चूर्ण के साथ मकरध्वज वटी ( यह आयुर्वेदिक दवा दुकानों पर आसानी से मिल जाती है ) एक-एक गोली सुबह- शाम सेवन करने से अधिक लाभ होगा. यह आजमाया हुआ नुस्खा है. यह सेक्स पावर बढ़ाने के साथ ही सभी तरह के शारीरिक कमजोरी को दूर करके आपके शारीर को हृष्ट- पुष्ट और बलवान बना देगा.
नोट- उपर्युक्त दवाओं का सेवन करना हानिकारक नही है फिर भी इस्तेमाल करने से पहले योग्य डॉक्टर की सलाह लें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments