यदि आप अपने वैवाहिक जीवन को 40 प्लस के बाद भी सुखमय बनाए रखना चाहते हैं और.......

यदि आप अपने वैवाहिक जीवन को 40 प्लस के बाद भी सुखमय बनाए रखना चाहते हैं और उसमें रोमांस भरपुर एवं सदा जवान रहना चाहते हैं। ताकि वैवाहिक जीवन के सुख को कायम रख सके तो हमारे निम्न बातों को जरूर अपनाएं।

यदि आप अपने वैवाहिक जीवन को 40 प्लस के बाद भी सुखमय बनाए रखना चाहते हैं और.......
1, यदि आप अपने जीवन में सुखी वैवाहिक जीवन का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो कम से कम दिन में दो बार एक शो करते समय और दूसरा सोते समय अपनी पत्नी को आई लव यू बोले।

2, यदि आप सुखी वैवाहिक जीवन जीना चाहते हैं तो कम से कम दिन में एक बार जादू की झप्पी जरूर दें एक दूसरे को।

3, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आवश्यक है कि एक दूसरे की तारीफ करें। परंतु होता इसके जस्ट विपरीत है जैसे-जैसे उम्र बढ़ता है। एक दूसरे की गलती निकालने में हम आगे रहते हैं। अपने पार्टनर के सकारात्मक पक्ष को देखना भुलते जाते हैं।

4, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए एक दूसरे का सम्मान और ख्याल रखने के साथ-साथ प्रेम एवं फिजिकल अटैचमेंट भी जरूरी है। अतः इस से दूर ना रहे।

5, अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिताने के लिए वक्त चुराना सीखें। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि जब बाल बच्चे हो जाते हैं तो माता-पिता अपने पार्टनर के लिए समय नहीं निकालते जिसके कारण धीरे-धीरे उनके बीच दूरियां आने लगता है।

6, युवावस्था में दो हर कोई प्रायः कभी ना कभी अपनी प्रेमिका या पत्नी के लिए गीत कविता या शायरी जरूर करता है । 40 प्लस के आते-आते वह इन सब चीजों को अपनी प्रियसी के लिए लिखना बोलना छोड़ देता है। अतः 40 प्लस के बाद अपनी पत्नी के लिए शायरी जरूर लिखें कुछ गुनगुना दे


Post a Comment

0 Comments