वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज

कल्याण आयुर्वेद- सम्भोग करने में जितना अधिक से अधिक समय लगे उसका आनंद भी उतना हो अधिक आता है, साथ ही इतना समय देना आवश्यक होता है जितने समय में आपका पार्टनर खुश हो सके या संतुष्ट हो सके. 

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 

लेकिन जब यही समय कम लगे तो सम्भोग क्रिया में आनंद नहीं आता और साथी को भी सम्पूर्ण आनंद नहीं मिल पाता, जिससे आपसी मन मुटाव बनते हैं. लोग ये पूछते मिलते हैं की पानी जल्दी निकल जाता है उसकी दवाई बताओ या कोई बेहतरीन घरेलू इलाज.

इसी लिए आज हम आपके लिए शीघ्रपतन का इलाज , कारण, लक्षण और दवा हिंदी में लेकर आया हूँ.

शीघ्रपतन क्या होता है ?

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 
जब पुरुष और स्त्री संभोग क्रिया करते है और पुरुष सम्भोग करते समय लिंग को योनि में प्रवेश करते ही स्खलित हो जाये या 1 मिनट में ही स्खलित हो जाये तो इसे शीघ्रपतन कहा जाता है.

शीघ्रपतन होने पर सम्भोग का असली आनंद नहीं आता परंतु पुरूष को आनंद की अनुभूति हो जाती है और वही दूसरी ओर उसका साथी चरम की अवस्था में जाने से पहले ही रह जाता है और उसे आनंद की अनुभूति नहीं मिल पाती बल्कि कभी कभी ऐसे में पार्टनर चिड़चिड़ा हो जाती है.

जो लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं वो समझते हैं कि वो और उनका साथी सम्भोग के विषय में कितना संतुष्ट हैं. अगर आपका साथी समझदार है और लोक लज्जा को समझता है तो वह कभी भी गलत कदम नहीं उठाएगा जबकि ऐसे मामलों में देखा गया है कि जो लोग अपने साथी को संतुष्ट नहीं कर पाते, तो उनका साथी किसी दूसरे के साथ संपर्क बना कर अपनी तृष्णा को मिटाता है.

इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने इस रोग का इलाज जल्दी से जल्दी करें. शीघ्रपतन का इलाज किया जा सकता है आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी और अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.

शीघ्रपतन होने का कारण क्या है ?

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 
शीघ्रपतन होने का कारण है: बहुत से लोग बचपन से ही इसको अपने अंदर पालने लगते हैं. जब किशोरावस्था आती है तो मन बहुत चंचल हो जाता है और शरीर में पुरुषत्व के हार्मोन बनना शुरू हो जाते हैं.

लेकिन ऐसे में अगर किशोर किसी गलत संगती में पड़कर ऐसी क्रियाएं सीख जाये जिससे जल्दी वीर्य गिरने जैसी समस्या उत्पन्न होती है, तो यह उसके लिए घातक होता है. हस्तमैथुन की क्रिया उनमे से एक है.

शीघ्रपतन होने के कुछ कारण निम्न हैं जैसे-

* अधिक हस्तमैथुन करना.

* क्रोध का आना.

* लज्जा होना.

* वीर्यनालिका में कमजोरी.

* वीर्यनली में सूखापन.

* अधिक दवाओं का सेवन.

* बाजार के सस्ते प्रोटीन पाउडर खाना.

* पौष्टिक भोजन न करना.

* हड़बड़ी में सम्भोग करना.

* वीर्य निकल जाने पर ज्यादा सोचना.

जैसा की आपने कुछ कारण ऐसे देखे जो हमारे नेचर को लेकर हैं जैसे गुस्सा आना, शर्मीला व्यवहार और हड़बड़ी.

अगर आप क्रोध में रहकर सभोग करेंगे तो आपको कभी आनंद नहीं आएगा, आप केवल अपनी हवस मिटा रहे हैं और यह भी ध्यान नहीं देते की आपका साथी आपसे खुश है या नहीं है?

वहीँ दूसरी ओर आप यदि शर्मीले रहेंगे तो खुलकर आप सम्भोग क्रिया नहीं कर पाएंगे. स्त्री की तो प्रवत्ति ही शर्मीली होती है और यदि पुरुष भी शर्मीला होगा तो आप इस सुखद अनुभव का आनंद नहीं ले पाएंगे.

याद रहे सम्भोग केवल बच्चे पैदा करने और वासना मिटाने के लिए ही नहीं किया जाता है. सम्भोग एक योग है जिसे करना सभी को नहीं आता और इसका 100 प्रतिशत आनंद और लाभ लेना ही चरम आनंद कहलाता है.

जो इसका लाभ लेते हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और उनका मष्तिक शांत और शरीर आनंदपूर्ण होता है.

हड़बड़ी में सम्भोग का अर्थ है कि जल्दबाजी करना. सोचिये आप सम्भोग कर रहे हैं और आप करते- करते यह विचार करने लगते हैं कि वीर्य निकल जाये, तो आपका वीर्य जल्दी निकल जाता है.

कभी- कभी ऐसा भी होता है कि पहले कभी वीर्य जल्दी निकला हो और हर बार यही सोचना की कहीं आज भी न वीर्य निकल जाये तो ऐसे में आपका ध्यान फिर वीर्य पर चला जाता है और आपका वीर्य फिर जल्दी निकल जाता है, और आप सुखद आनंद से हाँथ धो बैठते हैं.

शीघ्रपतन के लक्षण  क्या है ?

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 
* सम्भोग के वक्त, समय से पहले यानि 60 सेकंड के पहले वीर्य का निकल जाना शीघ्रपतन है.

* जब शिश्न प्रवेश के साथ ही वीर्य निकलने लगे या फिर, स्त्री अभी चरम पर न हो और व्यक्ति का स्खलन हो जाए तो यह शीघ्रपतन है.

* यौन उत्तेजना का कम होना, इत्यादि।

शीघ्रपतन का रामबाण इलाज--

बाजार में आपने देखा होगा बॉडी बनाने के लिए न जाने कितने पाउडर आते हैं, आप उनका सेवन बॉडी बनाने के लिए पीते है लेकिन इसका प्रभाव आपके होर्मोन पर पड़ता है.

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 

शारीरिक कमजोरी, मर्दाना ताकत की कमजोरी, वीर्य का पतला होना, वीर्य की मात्रा कम होना, शुक्राणु कम हो जाना जैसी समस्याएं आने लगती हैं.

इसलिए बाजार के इन सस्ते प्रोटीन पाउडर से बचना चाहिए, साथ में सेक्स टाइम बढ़ाने और ताकत बढ़ने वाले प्रोडक्ट और गोलियों को नहीं खाना चाहिए.

अगर नालिकाओं का ही कोई प्रॉब्लम है, जैसे सम्भोग करने पर वीर्य न निकलना, तो आपको इसके लिके अच्छे sexologist से मिलना चाहिए न की नीम हकीमों के पास जाना चाहिये. इसके लिए आपको कोई शर्म नहीं आनी चाहिए. कुल मिलाकर बात यह है कि पैसों के साथ स्वास्थ्य के नुकसान होना तय है.

मैं आपको शीघ्रपतन का इलाज तो बताऊंगा ही लेकिन आपको मानसिक रूप से स्वयं को मजबूत करना होगा और ऐसे विचार बिलकुल भी पैदा नहीं करने हैं जिससे शीघ्रपतन की समस्या पैदा हो.

1 .तरबूज का सेवन करें-

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 
तरबूज को नमक लगाकर खाएं या फिर तरबूज के छोटे-छोटे टुकड़े करके अदरक पाउडर और नमक मिलाकर खाएं .

तरबूज में फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो सेक्स क्षमता और सेक्स इच्छा बढ़ाने में मदद करते हैं और जल्दी वीर्यपात होने से भी राहत देते हैं .

2 .लहसुन का सेवन करें-

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 
किसी भी तरह की सेक्स समस्या के लिए लहसुन बहुत ही फायदेमंद होता है, इसलिए, शीघ्रपतन या जल्दी वीर्यपात की समस्या में भी लहसुन एक जादुई दवाई के जैसे काम करता है.

इसके लिए रोजाना आपको 3-4 कच्चे लहसुन की कलियों का सेवन करना है, आप चाहे तो इसे शहद के साथ सेवन सकते हैं. इसका प्रतिदिन सेवन करने से इसमें बहुत राहत मिलेगा.

3 .व्यायाम करें-

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 
व्यायाम करना सभी के लिए और हर रोग के लिए लाभदायक होता है. अगर आपको शीघ्रपतन का इलाज करना चाहते हैं तो रोज़ सुबह व्यायाम करें और अपने शरीर से पसीने को बाहर करें.

शुरू में दोनों समय व्यायाम करें 15 दिन में आपको अलग ही अनुभव होगा. आप अपने आप को पहले से बलवान महसूस करेंगे और आपका आत्मविश्वास भी पहले से ज्यादा होगा.

4 .भीगे चने का सेवन करें-

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज  
भुने हुए चनों या फिर भीगे हुए चने के साथ में पिसी बादाम और मिश्री खाने से मर्दाना ताकत बढ़ जाती है और रोगी का वीर्य गाढ़ा हो जाता है, इस नुस्खे के प्रयोग से शीघ्रपतन का इलाज किया जाता है.

भीगे हुए चने में चीनी या गुड़ मिलाकर रात को या शाम को रोज़ाना खाने से वीर्य पुष्टवान हो जाता है और पुरुष का वीर्य संभोग के समय जल्दी नहीं निकलता है.

5 .अश्वगंधा का सेवन करें-

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 
अश्वगंधा से वात दोष संतुलित होते हैं और इससे शरीर में ताकत, चुस्ती-फुर्ती आती है. इसके सेवन से सेक्स संबंधी समस्याओं में फायदा होता है. इसके इस्तेमाल से शीघ्रपतन के साथ ही, नपुंसकता या नामर्दी के इलाज में भी बहुत लाभदायक साबित होता है.

6 .मुनक्का का सेवन करें-

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज  
रात को सोने से पहले 7 या 8 मुनक्के पानी में भिंगो दे और सुबह भीगे मुनक्के का पानी और मुनक्के चबाकर खाएं.

ऐसा करने से 15 दिनों में ही आपका वीर्य गाढ़ा हो जायेगा और जब वीर्य गाढ़ा हो जायेगा तो ये नसों में बगत धीमे दौड़ेगा जिससे संभोग करने का समय बढ़ जायेगा.

7 .बादाम और सौंठ है शीघ्रपतन का रामबाण इलाज-

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 
6 या 7 बादाम रात को भिंगो दे, सुबह इन बादामों में 3 ग्राम सोंठ, 20 ग्राम मिश्री, 2-4 काली मिर्च का पाउडर मिला दे और अच्छे से पीस ले. अब एक गिलास दूध के साथ इसका सेवन रोज़ाना करें. एक महीने तक खाकर देखें आपको फायदा होना शुरू हो जायेगा और 7 दिनों में ही असर शुरू हो जायेगा.

8 .तुलसी के पत्ते-

वीर्य क्यों निकल जाता है जल्दी ? जानिए सिर्फ 7 दिनों में शीघ्रपतन का शर्तिया इलाज 
तुलसी को मर्दाना ताकत बढाने के लिए बहुत प्रयोग किया जाता है. इसलिए रोज़ाना शाम को तुलसी के 10 पत्ते चवाकर खाएं. यह आपके वीर्य को गाढ़ा करेगा.

तुलसी की जड़ भी तुलसी के पत्ते की तरह ही काम करती है. इसका काम भी मर्दाना ताकत बढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता है. तुलसी की जड़ को साफ़ करके पान के पत्ते पर रखकर चवाकर खाएं.

नोट- यह लेख शैक्षणिक उदेश्य से लिखा गया है. किसी भी प्रयोग से पहले हमेशा योग्य डॉक्टर की सलाह लें. धन्यवाद. 

Post a Comment

0 Comments