इस तरह करें सिर्फ एक बूंद घी का इस्तेमाल, हो जाएगा सिरदर्द हमेशा के लिए गायब

कल्याण आयुर्वेद- सिरदर्द होने का कई कारण हो सकते हैं. जैसे सर्दी, खांसी जुकाम होने पर , सिर में चोट लगने पर , बुखार लगने पर आदि. आपको किस प्रकार का दर्द हैं इसके अनुसार ही दवा का सेवन करें. यदि सामान्य तौर पर सर्दी , जुकाम तथा नाक से पानी गिरने के कारण सिर में दर्द हो रहा हैं अथवा अन्य तरह के सामान्य सिरदर्द हैं जिससे आप बहुत ज्यादा परेशान हैं या माइग्रेन जैसे समस्याओं से परेशान हैं तो आप इन सब का इलाज पूर्ण रूप से कर सकते हैं. इसके लिए एक काम करना हैं-रात को सोते समय गाय के शुद्ध घी एक बून्द करके दोनों नाक में लेना हैं आपको जरूर राहत मिलेंगें. 

इस तरह करें सिर्फ एक बूंद घी का इस्तेमाल, हो जाएगा सिरदर्द हमेशा के लिए गायब 

आयुर्वेद में सिरदर्द का इलाज कैसे करें ?

किसी भी प्रकार का सिरदर्द हैं ,  माइग्रेन जैसे समस्या हैं अथवा अन्य किसी कारणों से सिरदर्द कर रहा हैं तो यह घरेलु नुक्सा आपके लिए बहुत  कारगर होने वाले हैं अर्थात आप इसका इलाज बहुत सफलता पूर्वक कर सकते हैं अतः इसकी बहुत अच्छी दवा हैं “गाय का घी” , गाय के शुद्ध घी को हल्का गर्म करके उसे हल्का ठंडा होने दें फिर दोनों नाक में एक-एक बून्द करके रात को सोते समय डालना हैं , इससे आपको बहुत फायदा मिलेंगें और आपका सिरदर्द आवश्य ठीक हो जायेंगें. नाक में घी लेने का सही समय “रात का हैं” अर्थात जब आप रात को सोने जाते हैं तो उसी समय नाक में घी डालकर सो जाना हैं. सुबह तक में आपको फायदा देखने को मिल जायेंगें और आपको तब तक लेना हैं जब तक आपका दर्द ठीक न हो जाए. तीन-चार दिन लेने पर ही पूरी फायदा मिलता हैं.

इस तरह करें सिर्फ एक बूंद घी का इस्तेमाल, हो जाएगा सिरदर्द हमेशा के लिए गायब 

 ध्यान दें – घी को गर्म करने के बाद हल्का ठंडा होने दें , ज्यादा गर्म घी नाक में न डाले क्योंकि इससे नाक जल सकता हैं. आपको बाजार का घी नहीं लेना हैं कोइ कितना भी कहे की शुद्ध हैं आपको बिलकुल उनकी बातों में नहीं आना हैं बस गाय के शुद्ध घी होना चाहिए, यदि आप बाजार से लाते हैं तो आपको हानि पहुँच सकता हैं. एक बात और बताना चाहते हैं की गाय का घी जितना पुराना होगा वह उतना ही अच्छा काम करेगा.

गाय के घी से और कौन- कौन सी समस्या को ठीक किया जा सकता हैं :- 

(1) कितनी भी पुरानी साइनस की समस्या हैं तो इसे गाय का शुद्ध देशी घी ठीक कर देते हैं. इसके लिए आपको गाय के शुद्ध घी को रात को सोते समय एक-एक बून्द करके नाक में डालना हैं. फिर इसका चमत्कार देखना हैं क्योंकि इससे साइनस की समस्या पूरी तरह से ठीक हो जाता है.

इस तरह करें सिर्फ एक बूंद घी का इस्तेमाल, हो जाएगा सिरदर्द हमेशा के लिए गायब 

(2) इससे कई बिमारी ठीक हो जाती हैं यदि आपको नींद नहीं आती हैं तो नाक में गाय के घी डालकर सो जाए आपको बहुत अच्छी नींद आएगी. जो रात को सोते समय खर्राटे लेते हैं तो इस समस्या को ठीक करने के लिए गाय घी का प्रयोग कर सकते हैं आपको जरूर फायदा मिलेंगें, घी लेने का वही तरीका हैं सोते समय नाक में लेना हैं जिसके बारे में ऊपर जान चुके हैं.

इस तरह करें सिर्फ एक बूंद घी का इस्तेमाल, हो जाएगा सिरदर्द हमेशा के लिए गायब 

(3)  जिसको बार- बार सर्दी जुकाम होता रहता हैं , नाक से पानी आता रहता हैं , छींके आता रहता हैं , जरा सी ठंडी चीजें खा लेने पर नाक से पानी बहने लगता हैं सिर भारी हो जाता हैं, मस्तिष्क में दर्द होने लगता हैं इन सारे समस्या को गाय के घी से पूरी तरह ठीक किया जा सकता हैं, लेने का वही तरीका हैं रात को सोते समय एक बून्द करके नाक में डाल लेना हैं.

इस तरह करें सिर्फ एक बूंद घी का इस्तेमाल, हो जाएगा सिरदर्द हमेशा के लिए गायब 

(4) आपका नाक बंद हो गया हैं मुँह से साँस लेना पड़ता हैं तो इसके लिए गाय का घी बहुत कारगर हैं.

 क्या आयुर्वेद से सिरदर्द ठीक हो सकता है?

हाँ बिलकुल ठीक हो सकता हैं इसके लिए ऊपर दिए गए नुक्से का प्रयोग कर सकते हैं ? बाकी आप अन्य तरह के घरेलु नुक्से को अजमा सकते हैं आप शुद्ध नारियल के तेल से सिर का मालिश कीजिए आराम कीजिए , तनाव मुक्त कीजिए , मस्तिक को शांत करने की कोशिश करें , पानी का ज्यादा प्रयोग करें.

निष्कर्ष – अभी आपने आयुर्वेद में सिरदर्द का इलाज कैसे करें इसके बारे में जानकारिया प्राप्त किए जहाँ आपको गाय के शुद्ध घी के बारे में बताया गया हैं और इसका प्रयोग कैसे करना हैं इसके बारे में भी अच्छी तरह से बताया गया हैं. आप एक बारे जरूरपरिक्षण कर सकते हैं या आप अन्य आयुर्वेदिक दवा का प्रयोग कर सकते हैं. ध्यान दें आप किसी भी प्रकार के इलाज के लिए किसी बुजुर्ग , वैद्य अथवा डॉक्टर से सलाह जरूर लें . 

Post a Comment

0 Comments