कल्याण आयुर्वेद- आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सफेद बालों को काला करने का घरेलू तरीका बताने वाले हैं. दोस्तों आज के समय में सफेद बाल होना कोई बड़ी परेशानी या समस्या नहीं है. यह एक सामान्य बात हो चुकी है. लेकिन यदि आपके घर कोई छोटा बच्चा है, जो काफी छोटा है या कोई जवान लड़का या लड़की है जो कॉलेज या स्कूल जाते हैं. उनके बाल सफेद हो जाए तो उनके लिए परेशानी का विषय बन सकता है. क्योंकि कम उम्र में बालों का सफेद होना उनकी लाइफस्टाइल खराब कर सकता है. लोगों के बीच उनके बालों का सफेद होना मजाक का विषय बन सकता है. यहां तक उनके बाल धीरे-धीरे कम भी हो सकते हैं और वे गंजेपन की ओर आगे बढ़ भी सकते हैं. इसी कारण समय पर यदि आप बालों का इलाज कर लेते हैं. या कोई ऐसा तरीका आजमाते हैं जिससे आपके सफेद बाल काले हो जाए, तो आपको कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
![]() |
सफ़ेद बालों को काला करने के आसान घरेलु उपाय, एक बार में ही दिखेगा असर |
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सफेद बालों को घरेलू तरीकों से काला करने का उपाय. सफेद बाल को काला करने का तरीका बहुत ही आसान है और आप घर बैठे अपने बालों को काला कर सकते हैं. इसमें ना कोई केमिकल है और ना कोई ऐसा पदार्थ जिसके चलते आपके हेयर ग्रोथ को या बालों को नई परेशानी हो सके और ना तो इसमें कोई दवाई होती है, जिससे आपको साइड इफेक्ट होने का खतरा है. सफेद बालों को काला करने का तरीका बिल्कुल ही आसान है और हमारे दिए हुए जानकारी से आप बिना ज्यादा मेहनत के अपने बाल काला कर सकते हैं.
तो चलिए बताते हैं सफेद बालों से निजात पाने का तरीका क्या है और सफेद बालों को काला करने का घरेलू नुस्खा क्या है?
![]() |
सफ़ेद बालों को काला करने के आसान घरेलु उपाय, एक बार में ही दिखेगा असर |
यह सभी चीजें आपको आसानी से अपने नजदीकी दुकान से मिल सकती है.
सफेद बालों को काला करने का यह सबसे आसान तरीका है.
दोस्तों तो चलिए जानते हैं बालों को काला करने के लिए घर बैठे तेल कैसे बनाएं.
सबसे पहले आपको लोहे की कढ़ाई में 200ml सरसों का तेल धीमी आंच पर गर्म करना है.
हल्का गर्म होने पर आप इसमें 20 ग्राम मेथी के दाने और 20 ग्राम कलौंजी डालना हैं.
जब यह हल्का उबलने लगे इसके बाद आपको चार से पांच चम्मच हीना की मेहंदी जो आप अपने बालों पर लगाते हैं इस तेल में डालना है.
इसके बाद अच्छे से मेहंदी को सरसों के तेल और कलौंजी, मेथी के दाने में मिला लेनी है. और कम से कम 20 से 30 मिनट तक धीमी आंच पर रहने देना है.
जब तेल का रंग पूरी तरह से काला हो जाए तो आपको गैस बंद देना है और एक घंटा तेल को ठंडा होने के लिए उसी कढ़ाई में रहने देना है. जब तेल ठंडा हो जाये तब इस तेल को कांच के किसी बर्तन में छान लेना चाहिए. आप देखेंगे कि तेल आप पहले के मुकाबले गाढ़ा हो चुका है और काला हो गया है.
अब यह तेल पूरी तरह से तैयार हो चुका है और इससे आपके बालों पर लगाते ही आपको इसका असर दिखने लगेगा.
मेथी के दाने में पौष्टिक तत्व होते हैं जो हमारे बालों को नरेशमेंट देते हैं और बालों को घना बनाने में हमें मदद करते हैं.
प्राचीन समय से बालों के लिए सरसों का तेल बहुत ही किफायती रहा है. पहले के जमाने में अक्सर लोग नारियल तेल के बजाय सरसों का तेल अपने बालों में लगाया करते थे जिसके चलते उनके बालों की ग्रोथ अच्छी होती थी और लंबे समय तक उनके बाल काले रहते थे।
कलौंजी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे सफेद भूरे बालों को काला करने में मदद करते हैं.
कलौंजी से हमारे बालों का रंग लंबे समय तक काला बना रहता है और बालों की वॉल्यूम बढ़ाने के लिए भी कलौंजी बहुत मददगार है. इसी कारण हम बालों को काला करने के लिए कलौंजी का इस्तेमाल करते हैं.
मेहंदी एक नेचुरल चीज है जिसके चलते हैं हमारे बालों की स्कैल्प को मजबूती मिलती है और इससे हमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. ज्यादातर हेयर डाई, हेयर कलर में भारी मात्रा में केमिकल होते हैं. मेहंदी केमिकल फ्री होता है और बालों को सॉफ्ट, स्मूथ, और घना करने में बहुत उपयोगी होता है. इसी कारण हम मेहंदी का इस्तेमाल बालों के लिए करते हैं ।
![]() |
सफ़ेद बालों को काला करने के आसान घरेलु उपाय, एक बार में ही दिखेगा असर |
हमारे बताए गए इस तरीके से आप अपने बालों को काला बना सकते हैं. यह तरीका बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
सफेद बालों को काला करने के लिए यह सबसे आसान और सरल उपाय है. यह तरीका कॉस्ट इफेक्टिव भी है और हफ्ते में दो से तीन बार यदि आप बालों को यह तेल लगाएं तो लंबे समय तक आपके बाल काले रह सकते हैं. बालों का गंजापन दूर हो सकता है और बालों की अन्य समस्या जैसे बालों का टूटना, दो मुहे बाल या सफेद बालों से निजात प्राप्त हो सकती है.
0 Comments