एक महिला और एक अनजान पुरुष रात को जो कभी नहीं मिले थे, एक साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे थे.........

 पुरुष ट्रेन की ऊपरी बर्थ में जबकी महिला निचली बर्थ में थी।

यात्रा लंबी थी और सर्दी की रात का समय था।

करीब दो बजे पुरुष ने महिला की ओर झुककर हल्के से

कहा: "मुझे क्षमा करें, मैं आपको थोड़ी तकलीफ़ दे रहा हूं। क्या आप मुझें साइड टेबल से एक कंबल दे सकती हो?"

महिला ने कहा: "मेरे पास एक बेहतर विचार है। ठंड बहुत है तो क्या हम दोनो आज एक रात के लिए शादीशुदा जोड़े जैसा व्यवहार नहीं कर सकते?"

पुरुष ने उत्साह में आकर उत्तर दिया: "वाह, क्या आईडिया है...! एक्सलेंट"

फ़िर महिला ने कहा:

.

.

.

.

.

.

.

.

.

." तो उठकर खुद ले लीजिए, आलसी कहीं के । मैं सोने जा रही हूं। ख़बरदार....मुझे डिस्टर्ब मत करना।"

Post a Comment

0 Comments