कल्याण आयुर्वेद- चक्कर आना बहुत ही आम समस्या है जो महिला- पुरुष किसी को भी आ सकता है. आज हम इस लेख के माध्यम से चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय के बारे में बात करेंगे.
![]() |
जानिए- चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय |
चक्कर आना कोई बीमारी नहीं है बल्कि हमारे शरीर में जो अनचाहे गतिविधियां होती है या एक्सटर्नल फैक्टर के चलते हैं. हमारे शरीर में जो बदलाव होते हैं उसका एक प्रतिक्रिया होता है.
चक्कर आना एक आम समस्या है इससे कई लोग प्रभावित भी हो चुके होते हैं. इसे अंग्रेजी में Dizziness कहा जाता है. चक्कर आने से हमारा की भारी हो जाता है और कई बार हम बेहोश होकर जमीन पर गिर भी जाते हैं.
क्या होता है चक्कर आना ?
अचानक आंखों के आगे अंधेरा सा जाना या फिर घूमने जैसा एहसास होना, यह किसी के साथ भी हो सकता है. इसके अलावा कभी-कभी थकान और कमजोरी भी महसूस हो सकती है. यह सिर चक्कर आने के लक्षण है हालांकि यह समस्या चिंताजनक नहीं है लेकिन कभी-कभी गंभीर रूप भी ले सकती है.जानिए- चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय
चक्कर आने के प्रकार-
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की वेबसाइट पर प्रकाशित शोध के अनुसार चक्कर आने के चार प्रकार हो सकते हैं ?
1 .वर्टिगो- इसमें सिर चकराने लगता है और ऐसा महसूस होता है कि आसपास की चीजें घूम रही है. इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को उल्टी और चक्कर आना आम हो जाता है.
2 .डिसइक्विलिब्रियम- इसमें शरीर का संतुलन बनाने में समस्या होती है. इससे पीड़ित कुछ लोगों को पैरों में समस्या भी महसूस हो सकती है जबकि कुछ लोगों को सिर का चक्कर महसूस हो सकता है.
3 .प्रिंसीकॉप- ऐसी स्थिति में व्यक्ति को लगता है कि वह बेहोश हो जाएगा. लेकिन वह बेहोश नहीं होता है जब व्यक्ति बैठने या लेटने का प्रयास करता है तो कुछ राहत महसूस कर सकता है.
4 .लाइटहेडेडनेस- इस स्थिति में सिर के अंदर झनझनाहट महसूस हो सकती है. इस अवस्था में कभी-कभी व्यक्ति को यह महसूस हो सकता है कि उसका सिर उसके शरीर के साथ नहीं जुड़ा हुआ है.
चक्कर आने के क्या कारण हो सकते हैं ?
1 .कई लोगों को अचानक से बैठने- उठने पर चक्कर आने की स्थिति महसूस करते हैं. चक्कर आने का एक कारण यह भी हो सकता है.
2 .माइग्रेन की स्थिति में सिर में तेज दर्द होता है. इसके कारण भी चक्कर आने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
3 .कान के अंदर किसी तरह की समस्या होने पर या फिर किसी दवाई की प्रक्रिया के कारण भी चक्कर आ सकता है.
4 .अचानक रक्तचाप कम होने के कारण भी चक्कर आ सकता है.
5 .शरीर में पानी की कमी होने पर भी चक्कर आ सकता है.
6 .मोर्निंग सिकनेस के कारण भी चक्कर आ सकते हैं. यह एक ऐसी दशा है जो कुछ लोगों में बस या कार में यात्रा करने के दौरान होती है.
7 .बढ़ती उम्र के साथ लोगों को कई तरह की समस्याएं हो सकती है. जिसके कारण उन्हें ज्यादा दवाओं का सेवन पड़ सकता है जो चक्कर आने का कारण बन सकती है.
8 .यदि आप धूम्रपान या अल्कोहल का सेवन अधिक करते हैं तो इससे भी चक्कर आ सकते हैं.
9 .कान में लगातार दर्द होने के कारण भी चक्कर आना स्वाभाविक है.
10 .पौष्टिक तत्व की कमी होने के कारण भी शरीर कमजोर हो सकता है और इस कमजोरी के कारण आपको चक्कर की समस्या हो सकती है.
चक्कर आने के लक्षण क्या है ?
आमतौर पर चक्कर आने के कारण व्यक्ति को आसपास की चीजें घूमती हुई और धुंधली नजर आ सकती है. साथ ही शरीर का संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है. चक्कर आने के निम्न लक्षण हैं.जानिए- चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय
एक ही वस्तु का कई वस्तु दिखलाई देना.
सिर का घूमना.
बोलने में कठिनाई होना या फिर स्पष्ट आवाज न निकलना.
शरीर के अंगों में कमजोरी महसूस होना.
शरीर में सनसनी जैसा महसूस होना.
शरीर के किसी भी गतिविधि में संतुलन बनाने में दिक्कत होना.
आंखों की असामान्य गतिविधियां होना जैसे- आंखों का फड़कना, चलते समय स्पष्ट रूप से देखने में समस्या होना.
इसके अलावा चलने में असुविधा, किसी भी चीज को पास आते या दूर जाते हुए महसूस करना, बेहोश होने जैसा महसूस होना, सिरदर्द, इसके अन्य लक्षण शामिल है. साथ ही मतली या उल्टी आने जैसा महसूस होना, कान के अंदर बिना किसी शोर के आवाज का सुनाई देना जिसे टिन्नीटस कहते हैं. सुनने में कठिनाई महसूस होना और अचानक से झटका जैसा महसूस होना चक्कर आने के लक्षणों में शामिल है.
चक्कर से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय क्या है ?
1 .पानी पीना-
![]() |
जानिए- चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय |
2 .सेब का सिरका-
![]() |
जानिए- चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय |
3 .अदरक की चाय-
![]() |
जानिए- चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय |
4 .नींबू पानी-
![]() |
जानिए- चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय |
5 .मीठा खाना-
![]() |
जानिए- चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय |
6 .बादाम खाना-
![]() |
जानिए- चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय |
7 .प्रतिदिन करें व्यायाम-
![]() |
जानिए- चक्कर आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय |
नोट- यह लेख शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है किसी बीमारी के इलाज का विकल्प नहीं है अतः चक्कर आने पर डॉक्टरी सलाह लें. धन्यवाद.
0 Comments